मोटर इंश्योरेंस एजेंट बनें

60,000+ पार्टनर्स ने डिजिट के साथ 1000 करोड़+ कमाए हैं।

एक मोटर इंश्योरेंस एजेंट वह होता है जो विशेष तरह के मोटर इंश्योरेंस प्रोडक्ट को बेचने के लिए किसी इंश्योरेंस कंपनी के साथ काम करता है। यदि आप एक अच्छे और कामयाब मोटर इंश्योरेंस एजेंट या पीओएसपी बनना चाहते हैं, तो आपको ग्राहकों को उनकी मोटर वाहन से संबंधित जरूरतों के हिसाब से सभी इंश्योरेंस प्लान में से बिलकुल सही मोटर इंश्योरेंस पॉलिसी चुनने में उनकी मदद करनी होगी।

डिजिट से आप कार, बाइक (2-व्हीलर) और कमर्शियल व्हीकल पॉलिसी खरीद सकते हैं।

मोटर इंश्योरेंस क्या है?

एक मोटर इंश्योरेंस पॉलिसी का उपयोग कार, टू-व्हीलर, ऑटो या ट्रक जैसे कमर्शियल वाहन को कवर करने के लिए किया जा सकता है और भारत में यह सभी वाहनों के लिए जरूरी है। लोगों के पास यह होना बहुत ही जरूरी है, जिससे वे एक्सीडेंट और प्राकृतिक आपदाओं (बाढ़, भूकंप वग़ैरह) के मामले में होने वाले नुकसान और क्षति के लिए कवर हो सकें।

मोटर इंश्योरेंस प्लान मोटे तौर पर तीन प्रकार के होते हैं:

  • थर्ड-पार्टी मोटर इंश्योरेंस पॉलिसी,
  • ओन डैमेज (OD) मोटर इंश्योरेंस पॉलिसी और
  • कॉप्रेहेंसिव (या स्टैण्डर्ड) मोटर इंश्योरेंस पॉलिसी।
  • भारत में मोटर व्हीकल एक्ट द्वारा थर्ड-पार्टी मोटर इंश्योरेंस होना अनिवार्य है, जिसके ना होने पर लोग भारी जुर्माने के लिए जिम्मेदार होंगे। यह वाहन मालिक को किसी भी तरह के ऐसे नुकसान से होने वाले खर्च से बचाता है जो उसकी कार द्वारा किसी थर्ड-पार्टी के वाहन, व्यक्ति या संपत्ति को नुकसान पहुंचाने से होते हैं।
  • ओन डैमेज (OD) इंश्योरेंस पॉलिसी, जो एक कस्टमाइज्ड मोटर इंश्योरेंस पॉलिसी है जिसमें वाहन मालिक खुद को और अपने वाहन को, किसी भी तरह की क्षति और नुकसान से बचाता है।
  • कॉप्रेहेंसिव मोटर इंश्योरेंस, थर्ड-पार्टी की क्षति और नुकसान और खुद के नुकसान दोनों से पूरी सुरक्षा प्रदान करता है। इसमें एक्सीडेंट, प्राकृतिक आपदा, आगजनी या चोरी जैसे अप्रत्याशित नुकसान से सुरक्षा भी शामिल है।

डिस्क्लेमर - इसमें एजेंट के लिए कोई विशेष श्रेणी नहीं है। यदि आप एक जनरल इंश्योरेंस एजेंट बनने के लिए रजिस्ट्रेशन कराते हैं, तो आप सभी तरह के जनरल इंश्योरेंस प्रोडक्ट बेच सकते हैं।

भारत में मोटर इंश्योरेंस इंडस्ट्री के बारे में कुछ रोचक जानकारी:

1

भारत में मोटर इंश्योरेंस, नॉन-लाइफ इंश्योरेंस मार्केट का 39.4% है।

2

भारतीय कार इंश्योरेंस सेक्टर लगभग ₹70,000 करोड़ का है।

3

कार इंश्योरेंस इंडस्ट्री ने 2012  से अब तक 11.3% की बढ़ोतरी दर्ज की है।

डिजिट के साथ ही मोटर इंश्योरेंस एजेंट क्यों बनें?

इस बारे में और ज्यादा जानकारी प्राप्त करें कि आपको मोटर इंश्योरेंस एजेंट क्यों बनना चाहिए और आपको डिजिट ही क्यों चुनना चाहिए?

डिजिट के साथ सीधे काम करें

हमारे पीओएसपी पार्टनर के रूप में, आप सीधे हमारे साथ काम करेंगे। इसमें कोई और अन्य बिचौलिया शामिल नहीं है। डिजिट आज भारत की सबसे तेजी से बढ़ने वाली इंश्योरेंस कंपनियों में से एक है। डिजिट वर्तमान में एशिया की "जनरल इंश्योरेंस कंपनी ऑफ द ईयर 2019" से सम्मानित होने वाली सबसे कम उम्र की कंपनी हैं।

यह इंश्योरेंस आसान बनाता है

हम इंश्योरेंस को सरल बनाने में विश्वास रखते हैं और यही कारण है कि हमारे सभी डॉक्युमेंट इतने सरल होते हैं कि 15 साल के बच्चे भी उन्हें आसानी से समझ सकते हैं।

स्ट्रांग बैकएंड सपोर्ट

हमारे मुख्य स्तंभ के रूप में टेक्नोलॉजी के साथ, हम आपको एक समर्पित सपोर्ट टीम और एक एडवांस वेब और मोबाइल ऐप प्रदान करते हैं जो आपको 24x7 पॉलिसी बेचने की अनुमति देता है!

फेसबुक पर इसकी रेटिंग 4.8

हम अपने ग्राहकों को संतुष्ट रखने में विश्वास करते हैं और हमारी फेसबुक रेटिंग 4.8/5 है, जो किसी भी इंश्योरेंस कंपनी के लिए सबसे ज्यादा है।

सुपर-फास्ट ग्रोथ

इतने कम समय में ही, हमारा मार्केट शेयर पहले ही मोटर इंश्योरेंस के क्षेत्र (पिछली तिमाही में) में 2% से ज्यादा तक पहुंच चुका हैं।

हाई क्लेम सेटलमेंट

हमारे पास प्राइवेट कारों के लिए, जितने भी क्लेम आए हैं उनमें से हमने उन सभी प्राइवेट कारों के क्लेम का 96% तक का सैटलमेंट कर दिया है।

पेपरलेस प्रोसेस

पॉलिसी जारी करने से लेकर क्लेम करने तक, हमारा सारा प्रोसेस पूरी तरह से ऑनलाइन है। आपको कोई कागजी कार्रवाई (पेपरवर्क) नहीं करनी है। आपको बस एक स्मार्टफोन/कंप्यूटर और एक इंटरनेट कनेक्शन चाहिए। तो, अब आप घर से या कहीं और से भी काम कर सकते हैं।

क्विक कमीशन सैटलमेंट

चिंता न करें, हम आपके साथ हैं। हमारे सभी कमीशन त्वरित रूप से निपटाए जाते हैं। पॉलिसी जारी होने के हर 15 दिनों में आपका कमीशन आपके एकाउंट में जमा हो जाएगा।

मोटर इंश्योरेंस एजेंट कैसे बनें?

मोटर इंश्योरेंस एजेंट बनने का सबसे आसान तरीका पीओएसपी सर्टिफिकेशन पूरा करना है। पीओएसपी एक इंश्योरेंस एजेंट को दिया गया नाम है जो किसी विशेष तरह के इंश्योरेंस प्रोडक्ट को बेच सकता है।

पीओएसपी बनने के लिए, आपके पास केवल IRDAI द्वारा तय की मिनिमम एजुकेशन क्वालिफिकेशन (10वीं पास) होनी जरूरी है और इंश्योरेंस कंपनी द्वारा दी जानी वाली (15 घण्टे की) ट्रेनिंग लेना भी जरूरी है। लेकिन इसमें चिंता की कोई बात नहीं है, डिजिट आपके ट्रेनिंग प्रोसेस का पूरा ध्यान रखेगा।

मोटर इंश्योरेंस एजेंट बनने के लिए क्या जरूरतें और योग्यताएं हैं?

मोटर इंश्योरेंस एजेंट बनने के लिए, आपकी उम्र 18 साल से ज्यादा होनी चाहिए, कम से कम 10वीं क्लास पास होना चाहिए और आपके पास एक वैध आधार कार्ड और PAN कार्ड होना चाहिए।

इसके बाद आपको IRDAI द्वारा निर्धारित 15 घंटे की ट्रेनिंग को पूरा करना भी जरूरी है। हम आपसे वादा करते हैं कि हम आपको वह सब कुछ सीखने में मदद करेंगे जो कि आपके लिए एक अच्छा और कामयाब एजेंट बनने के लिए बहुत ही जरूरी है।

मोटर इंश्योरेंस एजेंट कौन बन सकता है?

मोटर इंश्योरेंस एजेंट बनने के लिए केवल इतना जरूरी है कि आपकी उम्र 18 साल से ज्यादा हो और आप 10वीं क्लास पास हों।

इसका मतलब यह है कि इंश्योरेंस पॉलिसी को बेचने की योग्यता रखने वाला कोई भी व्यक्ति पीओएसपी एजेंट बन सकता है। जैसे: कॉलेज के छात्र, घर में रहने वाले पति-पत्नी, रिटायर लोग और बिजनेसमैन/बिज़नेस-वीमेन वग़ैरह।

डिजिट के साथ मोटर इंश्योरेंस एजेंट/पीओएसपी कैसे बनें?

स्टेप 1

हमारे द्वारा दिए गए पीओएसपी फॉर्म को भरकर साइन अप करें, सारी डिटेल भरें और जरूरी डॉक्युमेंट अपलोड करें।

स्टेप 2

हमारे साथ अपनी 15 घंटे की ट्रेनिंग पूरी करें।

स्टेप 3

निर्धारित परीक्षा को पास करें।

स्टेप 4

आप हमारे साथ एक एग्रीमेंट साइन करें और बस! आप एक सर्टिफाइड पीओएसपी बन गए।

आप एक इंश्योरेंस एजेंट या पीओएसपी बनकर कितना कमा सकते हैं?

एक इंश्योरेंस एजेंट के रूप में आपकी कमाई आपके द्वारा बेची जाने वाली पॉलिसी की संख्या पर निर्भर करती है। आप जितनी ज्यादा पॉलिसी बेचते हैं, आपकी कमाई भी उतनी ही ज्यादा होती है। एक मोटर इंश्योरेंस एजेंट कार, बाइक और कमर्शियल वाहन, किसी के लिए भी इंश्योरेंस पॉलिसी बेच सकता है। इसका मतलब यह है कि आप ग्राहकों को कॉप्रेहेंसिव और स्टैंडअलोन दोनों तरह की पॉलिसी बेच सकते हैं, जिसके लिए कमीशन स्ट्रक्चर नीचे दिया गया है:

पॉलिसी और वाहन का प्रकार वाहन कितना पुराना है कमीशन की अधिकतम दर
कमीशन की अधिकतम दर 1-3 साल पुराने ओन डैमेज प्रीमियम का 15%
कॉप्रेहेंसिव पॉलिसी: 2- व्हीलर 1-3 साल पुराने ओन डैमेज प्रीमियम का 17.5%
कॉप्रेहेंसिव पॉलिसी: 4-व्हीलर और अन्य प्रकार के प्राइवेट या कमर्शियल वाहन 4 साल या उससे ज्यादा पुराने ओन डैमेज प्रीमियम का 15% + थर्ड-पार्टी प्रीमियम का 2.5%
कॉप्रेहेंसिव पॉलिसी: 2-व्हीलर वाहन 4 साल या उससे ज्यादा पुराने ओन डैमेज प्रीमियम का 17.5% + थर्ड-पार्टी प्रीमियम का 2.5%
स्टैंडअलोन थर्ड-पार्टी लायबिलिटी पॉलिसी: सभी प्रकार के वाहन कितने भी पुराने प्रीमियम का 2.5%
 सोर्स: IRDAI

मुझे मोटर इंश्योरेंस एजेंट क्यों बनना चाहिए?

अपने बॉस खुद बनें

पीओएसपी बनने का पहला फायदा यह है कि आप अपनी सुविधा के अनुसार ही अपना काम करते हैं यानि आप अपनी मर्जी के मालिक हैं, या ये कहें कि आप अपने बॉस खुद ही हैं।

काम करने की कोई टाइम लिमिट नहीं है

इसका दूसरा फायदा यह है कि इसमें काम करने की कोई टाइम लिमिट नहीं है यानि यह आप तय करते हैं कि आपको पार्ट-टाइम काम करना है या फुल-टाइम, और उसी के अनुसार आप अपने काम के घंटे तय करते हैं।

घर से काम करने की सुविधा

डिजिट इंश्योरेंस में, हम ज्यादातर इंश्योरेंस पॉलिसी ऑनलाइन ही बेचते हैं। इसका मतलब यह है कि आप एक पीओएसपी के रूप में घर से ही काम कर सकते हैं और इंश्योरेंस पॉलिसी को बेचने और जारी करने के लिए हमारे ऑनलाइन प्रोसेस का उपयोग कर सकते हैं।

सिर्फ 15 घंटे की ट्रेनिंग

पीओएसपी बनने के लिए, जरूरी क्राइटेरिया में से एक IRDAI द्वारा दिए जाने वाली 15 घंटे की जरूरी ट्रेनिंग को पूरा करना है, जो कि वास्तव में बहुत ज्यादा मुश्किल नहीं है। एजेंट बनने के लिए आपको केवल 15 घंटे देने होंगे।

ज्यादा कमाई की संभावना

आपकी कमाई काम किए गए घंटों पर नहीं बल्कि आपके द्वारा बेची जाने वाली पॉलिसी की संख्या पर निर्भर करती है।

शून्य निवेश

पीओएसपी बनने के लिए एक स्मार्टफोन, एक अच्छा इंटरनेट कनेक्शन और 15 घंटे की जरूरी ट्रेनिंग के अलावा, आपको और कुछ नहीं चाहिए। इसलिए, आपकी तरफ से (लगभग) कोई पैसा खर्च करने की जरूरत नहीं है, जबकि कमाई की संभावना बहुत ज्यादा है।

सामान्यतः पूछे जाने वाले सवाल (FAQs):

पीओएसपी या इंश्योरेंस एजेंट बनने के लिए क्या क्राइटेरिया हैं?

यदि आप एक मोटर इंश्योरेंस एजेंट बनना चाहते हैं, तो आपकी उम्र 18 साल से ज्यादा होनी चाहिए, आप 10 वीं क्लास पास होने चाहिए और आपके पास एक वैध आधार कार्ड और PAN कार्ड होना चाहिए।

मुझे कौन से डॉक्युमेंट सबमिट करने होंगे?

रजिस्ट्रेशन के टाइम आपको जिन डॉक्युमेंट को सबमिट करना होगा, उनमें 10वीं क्लास या उससे ऊपर की क्लास पास होने के सर्टिफिकेट की फोटोकॉपी, PAN कार्ड की फोटोकॉपी, आधार कार्ड की फोटोकॉपी (आगे और पीछे दोनों तरफ से), एक कैंसल चेक (आपके नाम के साथ) और पासपोर्ट साइज का एक फोटो शामिल है।

क्या PAN कार्ड और बैंक एकाउंट एक ही व्यक्ति का होना चाहिए?

हां, पेमेंट किए गए सभी कमीशन TDS के तहत आते हैं। TDS आपके PAN कार्ड के आधार पर इनकम टैक्स ऑथोरिटी को जमा किया जाता है।

मैं मोटर इंश्योरेंस पॉलिसी बेचना कब शुरू कर सकता हूँ?

जैसे ही आप हमारे साथ रजिस्टर करते हैं, आप पीओएसपी टेस्ट के लिए अपनी ट्रेनिंग शुरू कर सकते हैं। टेस्ट पास करने पर, आपको एक ई-सर्टिफिकेट  मिलेगा। उसके बाद आप एक पीओएसपी एजेंट के रूप में इंश्योरेंस पॉलिसी को बेचने के लिए तैयार हैं।

क्या पीओएसपी सर्टिफाइड होने के लिए कोई ट्रेनिंग करनी जरूरी है?

हां, पीओएसपी बनने के लिए आपको एक ट्रेनिंग करनी होती है। इसमें इंश्योरेंस की बेसिक बातें, पॉलिसी के प्रकार, पॉलिसी जारी करने का प्रोसेस और क्लेम, रूल और रेगुलेशन वग़ैरह से संबंधित विषय शामिल होंगे।

डिजिट के साथ काम करने पर मुझे कौन सी सपोर्ट सर्विस मिलेंगी?

डिजिट के साथ काम करने वाले सभी पार्टनर के लिए एक रिलेशनशिप मैनेजर (RM) नियुक्त किया जाता है जो डिजिट प्लेटफॉर्म पर बेची जाने वाली पॉलिसी के बारे में एजेंट को गाइड करेगा और उनके किसी भी प्रश्न का उत्तर देगा। एजेंट किसी भी तरह की मदद के लिए हमें Partner@godigit.com पर ईमेल करके भी ग्राहक सहायता (कस्टमर सपोर्ट) टीम से  संपर्क कर सकते हैं।

पीओएसपी सर्टिफिकेशन पूरा करने के बाद मैं अपनी नॉलेज को और कैसे बढ़ा सकता हूं?

सर्टिफिकेशन करने के बाद हमारे पीओएसपी के लिए एक और व्यापक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया है। जो आपकी इंश्योरेंस नॉलेज को बढ़ाने, और आपकी सेल्स और सर्विसिंग स्किल में सुधार करने में मदद करते हैं। इन ट्रेनिंग प्रोग्रामों और इवेंट में निम्नलिखित शामिल होंगे:

  • मुश्किल मामलों को देखने के लिए एडवांस इंश्योरेंस नॉलेज।
  • लेटेस्ट इंश्योरेंस प्रोडक्ट से अवगत रहें और उन्हें कैसे पेश करें।
  • बिक्री की विभिन्न तकनीकों को सीखने के मजेदार और दिलचस्प तरीके जो आपकी बिक्री को बढ़ाने में मदद करते हैं।

क्या मुझे मोटर इंश्योरेंस एजेंट बनने के लिए बिक्री (sales) के अनुभव की जरूरत है?

बिक्री का अनुभव निश्चित रूप से एक फायदा है, लेकिन अगर आपके पास कोई अनुभव नहीं है, तो भी आप इस फील्ड में अप्लाई कर सकते हैं और अपना करियर बना सकते हैं।

कॉर्पोरेट और व्यक्तिगत एजेंटों की सूची के लिए, यहाँ क्लिक करें.