आपके घर, दुकान और व्यापार के लिए बर्गलरी इंश्योरेंस
बिना पेपरवर्क. ऑनलाइन प्रक्रिया

सेंधमारी (बर्गलरी) इंश्योरेंस, प्रॉपर्टी इंश्योरेंस में शामिल बेहद अहम कवर में से एक है, जो आपके घर या बिजनेस की संपत्ति में संभावित चोरी की वजह से होने वाले नुकसान से बचाने में मदद करता है। चाहे आपके पास अपना घर हो, आप एक सामुदायिक अपार्टमेंट में रहते हों या आपकी खुद की दुकान या ऑफ़िस हो; आपकी संपत्ति को अप्रत्याशित चोरी से होने वाले नुकसान से बचाने और उसे कवर करने के लिए बर्गलरी इंश्योरेंस बेहद अहम है।

सेंधमारी इंश्योरेंस अहमियत रखता है या नहीं, जानना चाहते हैं?

आगे पढ़ें...

1

राष्ट्रीय राजधानी में डकैती के मामलों में, पिछले साल की तुलना में 2022 में 112 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई है। (1)

2

भारत में, 2021 में आवासीय जगहों में संपत्ति से जुड़े अपराधों के 2,81,602 मामले दर्ज किए गए हैं। (2)

3

में, भारत में संपत्ति से जुड़े अपराधों में 18.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। कुल संख्या में से 12.8 प्रतिशत मामले चोरी के हैं। (3)

डिजिट के सेंधमारी इंश्योरेंस की क्या ख़ासियतें हैं?

पैसों की पूरी वैल्यू : अपनी प्रॉपर्टी की सुरक्षा करना काफ़ी चुनौतीपूर्ण होता है। इसमें काफ़ी कीमती चीजें होती हैं। इसलिए आप देखेंगे कि सेंधमारी इंश्योरेंस के प्रीमियम काफ़ी ज़्यादा होते हैं। हालांकि, हम आपको चोरी जैसे खतरों के प्रति आपकी प्रॉपर्टी के इंश्योरेंस के लिए बेस्ट और किफ़ायती प्रीमियम ऑफ़र करते हैं।

डिजिटल फ्रेंडली : देश की शुरुआती डिजिटल इंश्योरेंस कंपनियों में से होने के नाते हम कोशिश करते हैं कि सेंधमारी इंश्योरेंस ख़रीदने से लेकर इसको क्लेम करने तक सबकुछ डिजिटल तरीके से ही हो। इसलिए भले ही आपको सिर्फ़ इंस्पेक्शन ही करना है तो भी आप इसे ऑनलाइन ही कर सकते हैं! (₹1 लाख से ज़्यादा के क्लेम को छोड़कर। इंश्योरेंस रेगुलेटरी एंड डेवलेपमेंट अथॉरिटी यानि आईआरडीएआई के मुताबिक ₹1 लाख से ज़्यादा के क्लेम मेनुअली ही किए जाने अनिवार्य है।)

सभी बिज़नेस कैटेगरी को कवर करे: आप चाहें अपने फ़ैमिली बिज़नेस को कवर करना चाहें या फिर ऑफ़िस स्पेस, किराना स्टोर या स्टोर चेन को कवर करना हो, सेंधमारी इंश्योरेंस हर तरह के बिज़नेस के लिए सही है। इस बात का कोई फ़र्क नहीं पड़ता है कि बिज़नेस कितना बड़ा है या छोटा।

 

किराएदारों के लिए प्लान : हम यह समझते हैं कि आजकल की पीढ़ी ख़रीदने की बजाए किराए पर प्रॉपर्टी लेना ज़्यादा पसंद करती है। इसलिए हम किराएदारों के लिए भी प्लान ऑफ़र करते हैं। लेकिन इसमें वे चीजें ही कवर होती हैं जो आपकी अपनी हैं। अगर आप किराए का अपार्टमेंट चोरी वगैरह के प्रति कवर करना चाहते हैं तो आप यह प्लान ले सकते हैं! 

डिजिट के सेंधमारी इंश्योरेंस में क्या कवर होता है?

डिसक्लेमर – पॉलिसी अवधि में पॉलिसीहोल्डर को कवर के तहत मिलने वाली अधिकतम राशि, कुल बीमा राशि तक ही सीमित है। 

सेंधमारी इंश्योरेंस के प्रकार:

डिजिट का सेंधमारी इंश्योरेंस, प्रॉपर्टी की पूरी कवरेज का हिस्सा है उदाहरण के तौर पर स्टैंडर्ड फ़ायर और स्पेशल पेरिल्स पॉलिसी। इसका मतलब है चोरी, प्राकृतिक आपदा और आगजनी जैसे हर तरह के नुकसान से आपकी प्रॉपर्टी कवर हो जाएगी। कुछ ख़ास तरह की कवरेज जो हम देते हैं उनके बारे में नीचे बताया गया है-

विकल्प 1 विकल्प 2 विकल्प 3
सिर्फ़ आपके घर या बिज़नेस से जुड़े सामान को कवर करता है। इसमें बिल्डिंग के साथ घर और बिज़नेस के सामान को भी कवरेज मिल जाती है। बिल्डिंग, घर या बिज़नेस के सामान के साथ कीमती सामान जैसे कैश और शॉप काउंटर को भी कवर करता है।

हमारे सेंधमारी इंश्योरेंस में मिलने वाली सुविधाएं

  • आपके घर लिए सेंधमारी इंश्योरेंस –  आवासीय इमारतों और स्वतंत्र घरों चोरी होने का खतरा बहुत रहता है। ‘हर घर सुरक्षित 2018: भारत में सुरक्षा विरोधाभास – घर की सुरक्षा बनाम डिजिटल सुरक्षा’ की रिपोर्ट के मुताबिक भारत में होने वाली 70% सेंधमरियां आवासीय परिसरों में होती हैं। इसलिए, चाहे आपके पास आपका अपना घर हो या आप किसी अपार्टमेंट में रहते हों, हमारा सेंधमारी सुरक्षा इंश्योरेंस हर तरह के छोटे और बड़े घरों के लिए है।  
  • बिज़नेस और दुकान के लिए सेंधमारी इंश्योरेंस - दुकान और ऑफ़िस में काम करने के बाद ज़्यादातर लोग घर चले जाते हैं और दुकान या ऑफ़िस का शटर बंद करके ताला लगा देते हैं। ऐसे में दुकान कहां बनी है और यह किस तरह की दुकान है, इसके आधार पर कई बार चोरी का खतरा बना रहता है। इसलिए, सेंधमारी इंश्योरेंस के हमारे कस्टमाइज़ किए हुए ऑफ़र आपकी बिज़नेस प्रॉपर्टी को ऐसी चोरियों के प्रति कवर करने में मददग़ार हैं।

सेंधमारी इंश्योरेंस की ज़रूरत किसे है?

चोरी का पहले पता नहीं चलता है और इसमें आमतौर पर सिर्फ़ सामान ही चोरी नहीं होता है बल्कि कई दूसरे नुकसान भी होते हैं। इसलिए भले ही आप दुकान के मालिक हों या घर के आपको प्रॉपर्टी और इससे जुड़े सामान की सुरक्षा के लिए सेंधमारी इंश्योरेंस ज़रूर लेना चाहिए।

घर के मालिक

चाहे यह सालों से आपका घर रहा हो या आपका नया घर हो, घर सभी के लिए बेहद महत्वपूर्ण होता है और इसको नुकसान और क्षति से बचाना आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए।

किराएदार

ज़्यादातर लोगों को यह लगता है कि सेंधमारी इंश्योरेंस सिर्फ़ उन लोगों के लिए है जिनका अपना खुद का घर हो। हालांकि डिजिट में हम किराए की प्रॉपर्टी के लिए भी सेंधमारी इंश्योरेंस की सुविधा देते हैं। इसलिए अगर आप किराए के अपार्टमेंट में रहते हैं तो भी आप उन चीजों का इंश्योरेंस करा सकते हैं जो आपकी अपनी हैं।

छोटे बिज़नेस मालिक

चाहे आपके पास छोटा सा जनरल स्टोर हो या आप कस्टमाइज़ फ़ैशन और हेंडीक्राफ़्ट के साथ छोटा बुटीक चलाते हों, हमारा सेंधमारी इंश्योरेंस आपके हर तरह के बिज़नेस को कवरेज देता है। अगर आप खुद का छोटा बिज़नेस चला रहे हैं तो भी यह ज़रूरी है कि आप चोरी वगैरह के चलते हो सकने वाले नुकसान और क्षति को इंश्योरेंस में कवर करें।

मीडियम बिज़नेस मालिक

अगर आप जनरल स्टोर की चेन के मालिक हैं या आपके पास रेस्टोरेंट या मीडियम आकार का बिज़नेस है तो हमारा सेंधमारी इंश्योरेंस इनको भी कवर करता है। हमारा सेंधमारी इंश्योरेंस हर तरह के बिज़नेस, चाहे वह छोटा हो या बड़ा, को चोरी वगैरह से होने वाले नुकसान और क्षति से कवर करता है।

बड़ा बिज़नेस

अगर आपके पास काफ़ी प्रॉपर्टी है जिसमें आप बड़ा बिज़नेस चलाते हैं तो सेंधमारी इंश्योरेंस में न सिर्फ़ एक को बल्कि सभी प्रॉपर्टी को कवर करना ज़रूरी हो जाता है। इससे बिज़नेस में खतरा तो कम होता ही है लेकिन जिम्मेदार बिज़नेसमैन होने के नाते यह आपकी छवि को भी सुधारता है।

सेंधमारी इंश्योरेंस में कवर होने वाली पर्सनल प्रॉपर्टी के प्रकार

अलग अपार्टमेंट

यह उनके लिए है जो अलग फ़्लैट में रहते हैं। यह हाउसिंग सोसाइटी का हिस्सा भी हो सकता है या स्टैंडअलोन बिल्डिंग भी हो सकती है। यह आपका अपना घर भी हो सकता है और किराए का भी हो सकता है। हमारा प्रॉडक्ट इन दोनों के लिए सही हैं।

अलग बिल्डिंग

हो सकता है, आप और आपका परिवार स्टैंडअलोन बिल्डिंग में रहते हों, पूरी बिल्डिंग आपकी हो या आपने इसे किराए पर लिया हो। इस स्थिति में आप इनको डिजिट की प्रॉपर्टी इंश्योरेंस पॉलिसी एसएफएसपी (स्टैंडर्ड फ़ायर और स्पेशल पेरिल्स पॉलिसी) के अंतर्गत सेंधमारी इंश्योरेंस से कवर कर सकते हैं।

अलग विला

अगर आपके पास इंडिपेंडेंट विला या घर है तो इनमें चोरी से सुरक्षा के लिए सेंधमारी इंश्योरेंस बेहद ज़रूरी है।

सेंधमारी इंश्योरेंस में कवर होने वाली बिज़नेस प्रॉपर्टी के प्रकार

मोबाइल, ऑटोमोबाइल और अन्य इलेक्ट्रोनिक सामान

इसमें वे बिज़नेस शामिल हैं जो मुख्यतः ऑटोमोबाइल, मोबाइल फ़ोन और मोबाइल एक्सेसरीज़ के साथ अन्य इलेक्ट्रोनिक सामान बेचते हैं। इनमें उदाहरण के तौर पर क्रोमा, वनप्लस, रेडमी वगैरह के स्टोर को लिया जा सकता है। ऐसे स्टोर और उनके सामान को चोरी से होने वाले नुकसान और क्षति से सुरक्षा प्रदान करने में सेंधमारी इंश्योरेंस पूरी मदद करता है।

ग्रोसरी, जनरल और स्टेशनरी स्टोर

पड़ोस के किराना शॉप से लेकर आपके किफ़ायती सुपरमार्केट और जनरल स्टोर तक, सभी ग्रोसरी स्टोर सेंधमारी इंश्योरेंस में कवर होते हैं। बिग बाज़ार, स्टार बाज़ार और रिलायंस सुपर मार्केट भी इसके उदाहरण हैं।

ऑफ़िस और एजुकेशन स्पेस

प्रॉपर्टी इंश्योरेंस पॉलिसी के हिस्से के रूप में सेंधमारी इंश्योरेंस इस प्रकार से डिज़ाइन किया गया है कि इसमें ऑफ़िस स्पेस और एजुकेशनल इंस्टिट्यूट जैसे स्कूल, कॉलेज और कोचिंग क्लास भी कवर होती हैं। इस कवर के ज़रिए न सिर्फ़ ये संस्थान चोरी के प्रति सुरक्षित रहते हैं बल्कि छात्र और ऑफ़िस के कमर्चारी भी कांफ़िडेंस में रह सकते हैं।

घर पर रिपेयर और हाउस हेल्प सर्विस

इस कैटेगरी में ऐसे बिज़नेस आते हैं जिनमें कारपेंटर से लेकर प्लंबर और मोटर गैराज से लेकर इंजीनियरिंग वर्कशॉप तक का काम होता है। चोरी जैसे खतरों के प्रति सुरक्षित करने के लिए आप उन्हें सेंधमारी इंश्योरेंस से कवर कर सकते हैं।

पर्सनल होम, लाइफ़स्टाइल और फ़िटनेस

आपके पसंदीदा मॉल और क्लोथिंग स्टोर से लेकर स्पा, जिम और ऐसे दूसरे स्टोर, डिजिट के प्रॉपर्टी इंश्योरेंस के अंतर्गत सेंधमारी इंश्योरेंस में कवर होते हैं। इस कवर में पर्सनल लाइफ़स्टाइल और फ़िटनेस सेक्टर के ऐसे सभी बिज़नेस को सुरक्षा मिलती है। इस तरह की प्रॉपर्टी के उदाहरणों में सैलून, फ़िटनेस सेंटर, फ़ोनिक्स मार्केट सिटी और ऐसे ही दूसरे स्टोर शमिल हैं।

खाना और खाने का सामान

चाहे रेस्टोरेंट हो, कैफ़े हो या बेकरी, हमारा सेंधमारी इंश्योरेंस खाने की सभी जगहों को कवर करता है। ऐसी प्रॉपर्टी के उदाहरणों में फ़ूड कोर्ट और टी शॉप जैसे कि चाय पॉइंट, चायोस और फ़ास्ट फ़ूड ज्वाइंट जैसे बर्गर किंग और पिज़्ज़ा हट भी शामिल हैं।

हेल्थकेयर

चोरी वगैरह और प्राकृतिक आपदा जैसे खतरों से सुरक्षित की जा सकने वाली प्रॉपर्टी में हॉस्पिटल, क्लीनिक, डायग्नॉस्टिक सेंटर, फ़ार्मासिस और अन्य मेडिकल स्टोर भी शामिल हैं। इनको डिजिट के प्रॉपर्टी इंश्योरेंस के साथ कवर किया जा सकता है।

सर्विस और अन्य

ऊपर बताई गई कैटेगरी के साथ डिजिट के प्रॉपर्टी इंश्योरेंस के अंतर्गत कवरेज देने वाला सेंधमारी इंश्योरेंस बड़े या छोटे, हर तरह के बिज़नेस को कवरेज देता है। अगर आप अपने लिए सही कैटेगरी नहीं चुन पा रहे हैं तो हमसे संपर्क करें। हम आपके घर और बिज़नेस के लिए बेस्ट प्रॉपर्टी इंश्योरेंस चुनने में आपकी मदद करेंगे।

भारत में ऑनलाइन सेंधमारी इंश्योरेंस के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

क्या सेंधमारी इंश्योरेंस प्रॉपर्टी इंश्योरेंस का हिस्सा है?

हां, डिजिट में हम प्रॉपर्टी इंश्योरेंस पॉलिसी के हिस्से के तौर पर चोरी की वजह से होने वाले नुकसान और क्षति से सुरक्षा देते हैं। इसके अलावा, यह आपकी संपत्तियों को आग और प्राकृतिक आपदाओं जैसे दूसरे जोखिमों से भी बचाता है।

 

सेंधमारी इंश्योरेंस पाने की पात्रता क्या है?

किसी भी प्रॉपर्टी का मालिक या किराएदार ऑनलाइन सेंधमारी इंश्योरेंस ख़रीद सकता है।

क्या सेंधमारी इंश्योरेंस में क्लेम करने के लिए एफआईआर कराना ज़रूरी है?

हां, ख़ासतौर पर सेंधमारी इंश्योरेंस क्लेम के लिए एफआईआर कराना ज़रूरी है।

क्या मैं सेंधमारी इंश्योरेंस से पूरी हाउसिंग सोसाइटी को कवर कर सकता हूं?

हां, आप ऐसा कर सकते हैं। डिजिट के प्रॉपर्टी इंश्योरेंस (स्टैंडर्ड फ़ायर और स्पेशल पेरिल्स पॉलिसी) प्लान हाउसिंग सोसाइटी और इसके कंपाउंड पर भी लागू होते हैं।