Third-party premium has changed from 1st June. Renew now
टू-व्हीलर इंश्योरेंस में ऐड-ऑन कवर क्या है?
हम में से ज़्यादातर लोग अपने टू-व्हीलर के लिए 'कॉम्प्रिहेंसिव टू-व्हीलर इंश्योरेंस' से संतुष्ट रहते हैं, क्योंकि हमारा मानना है कि यह हमारी इंश्योरेंस की सभी ज़रूरतों को पूरा करता है। ऐसा ही है ना!
आइए, इसे ऐसे समझते हैं। आप अपना पसंदीदा पिज्जा ऑर्डर करते हैं, जिसका स्वाद काफ़ी अच्छा है। लेकिन अगर आप उस पर अपनी पसंद के कुछ एक्स्ट्रा टॉपिंग, कुछ ओलिव या मसालेदार मिर्च, या कुछ टबैस्को सॉस ऐड करते हैं तो यह बेहतर हो जाएगा। अब, आपके मुंह में सचमुच पानी आ रहा है, है ना!😊
आपके टू-व्हीलर के कॉम्प्रिहेंसिव इंश्योरेंस के मामले में भी ऐसा ही है। इंश्योरेंस कंपनियां आपको ऐड-ऑन की लिस्ट देती हैं जिसमें से आप ऐड-ऑन चुन कर अपने कॉम्प्रिहेंसिव इंश्योरेंस कवर को और अधिक कॉम्प्रिहेंसिव बना सकते हैं!
यहां 5 शानदार ऐड-ऑन कवर दिए गए हैं जिनको टू-व्हीलर इंश्योरेंस पॉलिसी के साथ लेने का सुझाव देते हैं। हालांकि, ध्यान दें कि ये ऐड-ऑन आपकी बेसिक इंश्योरेंस पॉलिसी के साथ बहुत कम प्रीमियम पर मिलते हैं। लेकिन चिंता न करें, इसकी क़ीमत बहुत ज़्यादा नहीं है, और यहां ख़र्च किया गया एक एक पैसा आपके लिए फ़ायदेमंद साबित होगा!
चेक करें: ऐड-ऑन के साथ बाइक इंश्योरेंस प्रीमियम कैलकुलेट करने के लिए टू व्हीलर इंश्योरेंस प्रीमियम कैलकुलेटर का इस्तेमाल करें।
डिजिट द्वारा दिए जाने वाले टू-व्हीलर इंश्योरेंस ऐड-ऑन
ज़्यादातर मामलों में, दुर्घटना के बाद डेप्रिसिएशन और नए स्पेयर पार्ट के रिप्लेसमेंट के लिए बाइक का ओनर ही पेमेंट करता है। हालांकि, अगर कोई व्यक्ति इस ख़र्च को इंश्योरेंस कंपनी द्वारा कवर करवाना चाहता है, तो उसे मौजूदा इंश्योरेंस प्लान के साथ निल या ज़ीरो डेप्रिसिएशन ऐड-ऑन खरीदना चाहिए।
जब आपको अपने टू-व्हीलर के साथ रोडसाइड असिस्टेंस की ज़रूरत पड़ती है तब रोडसाइड असिस्टेंस ऐड-ऑन आपकी मदद करता है। यह सर्विस आपकी बाइक को मौके पर ही ठीक करने से लेकर टोइंग या आपके डेस्टिनेशन तक पहुंचने में मदद करने के लिए टैक्सी सेवा जैसी कई सुविधाएं देती है। इसमें शहर के बीच से 500 किमी के दायरे में कहीं भी फंसे व्यक्ति को रोडसाइड असिस्टेंस की सुविधा दी जाती है।
क्लेम के समय, आमतौर पर कंज़्यूमेबल वस्तुएं जैसे तेल, नट, बोल्ट वगैरह इंश्योरेंस के अंतर्गत नहीं आते हैं। इस ऐड-ऑन के साथ, आप सभी कंज़्यूमेबल वस्तुओं पर बचत कर सकते हैं चाहे वे कितने भी छोटी हों! यह ऐड-ऑन उन कंज़्यूमेबल वस्तुओं के ख़र्चों को कवर करता है जो किसी दुर्घटना से होने वाले नुकसान के कारण अब इस्तेमाल करने लायक नहीं बची हैं।
स्टेंडर्ड टू-व्हीलर पॉलिसी में, केवल दुर्घटना के दौरान हुए नुकसान कवर किए जाते हैं। हालांकि, कई बार आपके इंजन को भी नुकसान हो सकता है। यह ऐड-ऑन आपको ऐसे नुकसान से बचाने में मदद करता है, जैसे कि लुब्रिकेटिंग ऑइल के लीकेज के कारण या प्राकृतिक आपदाओं से इंजन में पानी चले जाने के कारण होने वाला नुकसान।
यह मोटर चालक के लिए शायद सबसे बुरी बात होगी - जब उसकी बाइक को इतना नुकसान हो जाए कि वह रिपेयर के लायक भी ना बचे! शुक्र है कि ऐसे मामले में इस कवर के ज़रिए कुछ मदद मिलती है। इस कवर के होने पर इंश्योरेंस कंपनियां इनवॉयस पर लिखा गया पूरा अमाउंट रिटर्न कर देती हैं।
ऐड ऑन कवर के साथ आप बिना किसी चिंता के अपना टू-व्हीलर चला कर सकते हैं। क्योंकि इनके ज़रिए आप सिर्फ़ सुरक्षित ही नहीं, बल्कि बेहद सुरक्षित होते हैं 😊!