इलेक्ट्रिक बाइक इंश्योरेंस

इंस्टेंट बाइक इंश्योरेंस के प्रीमियम के कोटेशन ऑनलाइन पाएं।

Third-party premium has changed from 1st June. Renew now

इलेक्ट्रिक बाइक इंश्योरेंस क्या है?

इलेक्ट्रिक बाइक इंश्योरेंस एक तरह का मोटर इंश्योरेंस है जो इलेक्ट्रिसिटी से चलने वाले टू-व्हीलर को दुर्घटना, प्राकृतिक आपदा और आग से होने वाले नुकसानों से बचाता है।

इलेक्ट्रिक बाइक को ई-बाइक या इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर भी कहा जाता है। ये दिन पर दिन पॉपुलर हो रही हैं। इसकी वजह इनका इंवायरमेंट फ्रेंडली होने के साथ दूसरी बाइक की तुलना में कम आवाज करना भी है।

पेट्रोल से चलने वाले दूसरे नियमित टू-व्हीलर की तरह इनको बिजली से चार्ज़ करना होता है। किसी बड़े से स्मार्टफोन की तरह।

इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर भारत में अभी भी नया कांसेप्ट है। लेकिन अपने इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर के लिए बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी लेने की प्रक्रिया ईंधन से चलने वाली बाइक की तरह ही आसान है।

इलेक्ट्रिक बाइक इंश्योरेंस आपको क्यों खरीदना चाहिए?

आप ये सोच ही नहीं सकते हैं कि आपकी इलेक्ट्रिक टू व्हीलर के साथ क्या हो सकता है। इलेक्ट्रिक बाइक इंडस्ट्री आगे बढ़ रही है पर अभी भी पूरी तरह से स्थापित नहीं है। ई-बाइक थोड़ी महंगी होती हैं।

इसमें कॉम्प्लेक्स टेक्नोलॉजी के साथ इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल पार्ट का इस्तेमाल भी हुआ है जो आपके लिए परेशानी भी बन सकते हैं। किसी भी दूसरे व्हीकल की तरह इसमें भी इंश्योरेंस होने से आपको कवरेज़ मिल जाएगी। इसके साथ आप बिना चिंता ड्राइविंग कर पाएंगे।

मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कम से कम टू-व्हीलर इंश्योरेंस होना अनिवार्य है।

डिजिट के इलेक्ट्रिक बाइक इंश्योरेंस में क्या कवर होता है?

क्या कवर नहीं होगा?

टू-व्हीलर इंश्योरेंस पॉलिसी में क्या कवर नहीं होगा, ये जानना भी ज़रूरी है। ताकि जब आप क्लेम करें तो कोई दिक्कत न हो। इस तरह की कुछ स्थितियों के बारे में यहां बताया गया है:

थर्ड पार्टी पॉलिसी होल्डर के लिए ऑन डैमेज

थर्ड पार्टी या लायबिलिटी ओनली बाइक पॉलिसी होने पर अपनी बाइक में हुए नुकसान कवर नहीं होते हैं।

नशे में चलाना

अगर आप नशे में या बिना वैध टू-व्हीलर लाइसेंस के ड्राइविंग कर रहे हैं तो इलेक्ट्रिक बाइक इंश्योरेंस आपको कवर नहीं करेगा।

वैध ड्राइविंग लाइसेंस होल्डर के बिना ड्राइव

अगर आपके पास लर्नर लाइसेंस है और आप पिछली सीट पर बिना किसी वैध लाइसेंस-होल्डर के बैठे हुए ही ड्राइविंग कर रहे थे तो भी इस स्थिति में आपको कवरेज़ नहीं मिलेगी।

कॉन्सेक्यूंशियल डैमेज

वो नुकसान जो दुर्घटना की वजह से न हुए हों जैसे दुर्घटना के बाद आप खराब टू-व्हीलर को सही तरीके से नहीं चला रहे हैं और इंजन को इससे नुकसान हो जाता है। इसको कॉन्सेक्यूंशियल डैमेज कहेंगे और इनको कवर नहीं किया जाएगा।

लापरवाही

किसी भी तरह की कंट्रीब्यूटरी  नेग्लीजेंस मतलब लापरवाही जैसे बाढ़ में टू-व्हीलर चलाने की वजह से हुआ नुकसान. मेन्यूफेक्चरर मैनुवल में ऐसा करने का सुझाव नहीं दिया जाता है। इसलिए ये कवर नहीं होगा।

ऐड-ऑन नहीं ख़रीदे गए

कुछ स्थिति ऐड-ऑन में कवर होती हैं। अगर आपने वो ऐड-ऑन नहीं ख़रीदे हैं तो ऐसी स्थिति इसमें कवर नहीं होंगी।

डिजिट का इलेक्ट्रिक बाइक इंश्योरेंस क्यों चुनें?

क्लेम कैसे फ़ाइल करें?

हमारे साथ अपना इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर इंश्योरेंस प्लान खरीदने या रिन्यू कराने के बाद आप सिर्फ 3 स्टेप में डिजिटल क्लेम प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं!

स्टेप 1

सिर्फ 1800-258-5956 पर कॉल करें। फ़ॉर्म भरने की ज़रूरत नहीं है।

स्टेप 2

अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर पर सेल्फ इंस्पेक्शन का लिंक पाएं। बताए गए नियमों के हिसाब से अपने स्मार्टफोन से नुकसान की फोटो लें।

स्टेप 3

मरम्मत का तरीका चुनें उदाहरण के लिए रिम्बर्समेंट या हमारे नेटवर्क गैराज में कैशलेस।

इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर इंश्योरेंस प्रीमियम कैलकुलेटर

टू-व्हीलर इंश्योरेंस प्रीमियम कई फैक्टर्स पर निर्भर करता है जैसे किलोवॉट, मेक, मॉडल और गाड़ी की उम्र।

किलोवॉट कैपेसिटी (केडब्लू) (KW) के साथ टू-व्हीलर एक साल की पॉलिसी के लिए प्रीमियम की दर लांग टर्म पॉलिसी के लिए प्रीमियम* दर
3 केडब्लू से ज़्यादा नहीं ₹410 ₹888
3 केडब्लू से ज़्यादा लेकिन 7 केडब्लू से ज़्यादा नहीं ₹639 ₹2,792
7 केडब्लू से ज़्यादा लेकिन 16 केडब्लू से ज़्यादा नहीं ₹1,014 ₹4,635
16 केडब्लू से ज़्यादा ₹1,975 ₹11,079
 लांग टर्म पॉलिसी का मतलब नए प्राइवेट टू-व्हीलर के लिए 5 साल की पॉलिसी से है। (सोर्स आईआरडीएआई)

भारत में इलेक्ट्रिक बाइक इंश्योरेंस से जुड़े अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

क्या भारत में इलेक्ट्रिक बाइक को इंश्योर करना ज़रूरी है?

जब ई-बाइक पहली बार आईं थीं तब 250 वॉट की कैटेगरी में आने वाली किसी भी बाइक को रजिस्टर या इंश्योर करना ज़रूरी नहीं था। हालांकि हाल ही अथॉरिटी ने इलेक्ट्रिक बाइक को मोटर व्हीकल एक्ट में शामिल करने की योजना बनाई है।

इसका मतलब है कि इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर के लिए भी ईंधन आधारित टू-व्हीलर  के नियमों का ही पालन करना होगा जैसे रजिस्ट्रेशन, इंश्योरेंस, हेलमेट पहनना वगैरह।

किस तरह का बाइक इंश्योरेंस सबसे अच्छा होता है?

कॉम्प्रिहेंसिव बाइक इंश्योरेंस को आमतौर पर सभी तरह के टू-व्हीलर इंश्योरेंस के लिए बेस्ट माना जाता है।ऐसा इसलिए है क्योंकि इसमें ज़्यादा कवरेज़ मिल जाती है। इलेक्ट्रिक बाइक थोड़ी महंगी होती हैं। इसलिए आपको ऐसा इंश्योरेंस चुनना होगा जो ज़्यादा से ज़्यादा सुरक्षा दे।

इलेक्ट्रिक बाइक के लिए कॉम्प्रिहेंसिव इंश्योरेंस में अनिवार्य थर्ड पार्टी इंश्योरेंस कवरेज़ भी मिल जाती है। इसके साथ ओन डैमेज और डिजिट के ऐड-ऑन कवर भी इसमें मिल जाते हैं।