Third-party premium has changed from 1st June. Renew now
कार इंश्योरेंस में टायर प्रोटेक्ट कवर
टायर आपकी कार के लिए जूतों के समान होते हैं और इन्हें ही सबसे ज्यादा नजर अंदाज किया जाता है। आपके वाहन के पूरे भार को अपने ऊपर लेने और वाहन के अंदर बैठे लोगों को भार के अहसास भी न कराने के अलावा, टायर को अलग अलग तरह की सड़कों से होने वाली परेशानी से भी गुजरना होता है। और यह कहने वाली बात नहीं है कि भारत की सड़कों का हाल आपके टायर के लिए किसी टॉर्चर से कम नहीं है 😊!
इसलिए, खराब सड़कों वाले देश में टायर प्रोटेक्शन कवर के साथ वाला कार इंश्योरेंस लेना मायने रखता है। यहां इसके कारण जानिए:
आज के समय कार टायर सस्ते दामों में नहीं मिलते। कार जितनी महंगी होती है, टायर की कीमत भी उतनी ही ज्यादा होती है। यह कहने वाली बात नहीं है कि हमारी खराब सड़कें और उनमें मौजूद गड्ढे ऐसे समय पर टायर को नुकसान पहुंचा सकते हैं जब हमें इसकी सबसे कम उम्मीद हो और हम उसकी कीमत अदा करने में भी सक्षम न हों।
क्या कवर किया जाता है और क्या नहीं?
सर्वाधिक 4 सालों तक वैध रहने वाली इस 'एड ऑन' पॉलिसी में नीचे दी बातें कवर की जाती हैं:
- खराब हुए टायर को नए टायर से बदलने की कीमत।
- टायर को हटाने, फिर से फ़िट करने और फ़िर से बैलेंसिंग करने का लेबर चार्ज।
- दुर्घटना वश टायर या ट्यूब को हुआ नुकसान जिस कारण से टायर को इस्तेमाल नहीं किया जा सकता हो। इसमें टायर फूलने, टायर फटने, और टायर को नुकसान/कट लगने जैसी परिस्थितियां शामिल हैं।
साथ ही इस एडऑन में मिलने वाले क्लेम की राशि टायर के इस्तेमाल न हुए ट्रेड की गहराई पर भी निर्भर करती है। यह टायर की रबड़ की सबसे ऊपरी सतह और सबसे निचली सतह के बीच की नाप होती है। इससे यह पता लगाया जाता है कि टायर कितना घिस चुका है।
'एडऑन' टायर प्रोटेक्शन के साथ, आप अपने टायर के खराब होने की चिंता किए बिना लंबी दूरी तक गाड़ी चला सकते हैं 😊!