डिजिट इंश्योरेंस द्वारा कोरोना रक्षक पॉलिसी

कोरोना रक्षक पॉलिसी क्या है?

कोरोना रक्षक पॉलिसी की विशेषताएं

एकल प्रीमियम भुगतान

एकल प्रीमियम भुगतान - सिर्फ एक बार भुगतान करें क्योंकि यह एक कम अवधि का कवर है।

 

Lumpsum Benefit

एकमुश्त फ़ायदा - अस्पताल के बिलों के रीइंबर्समेंट के बजाय सम इंश्योर्ड राशि एकमुश्त पाएं। 

 

Choose between 3.5 months or 9 months expiry
3.5 महीने या 9 महीने के बीच की एक्सपायरी चुनें - Choose how long you want the corona rakshak policy for. 
सिर्फ व्यक्तिगत सम इंश्योर्ड

सिर्फ व्यक्तिगत सम इंश्योर्ड - कोरोना रक्षक सिर्फ व्यक्तिगत है, कोई फ़ैमिली फ़्लोटर प्लान उपलब्ध नहीं है। 

 

सम इंश्योर्ड 50,000 to 2.5 लाख के बीच चुनें
सम इंश्योर्ड 50,000 to 2.5 लाख के बीच चुनें - 50,000 के गुणक में वह सम इंश्योर्ड चुनें, जिसके लिए आप सहज हैं।
18 से 65 साल के लोगों के लिए उपलब्ध
18 से 65 साल के लोगों के लिए उपलब्ध - 18 से 65 साल के बीच का कोई भी व्यक्ति कोरोना रक्षक पॉलिसी खरीदने का पात्र है।

कोरोना रक्षक के तहत क्या कवर होता है?

72 घंटे से ज्यादा के लिए अस्पताल में भर्ती होना

आपको एकमुश्त राशि तभी दी जाती है जब अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत 72 घंटे से ज्यादा हो।

आईसीयू खर्च

एकमुश्त राशि का इस्तेमाल पूरे इलाज के लिए किया जा सकता है, जिसमें आईसीयू के खर्चों को कवर करना भी शामिल है।

रोड एंबुलेंस शुल्क

एकमुश्त राशि में रोड एम्बुलेंस के लिए शुल्क भी शामिल है।

घर पर इलाज का खर्च

अगर आपको या आपके परिवार के सदस्य को 14 दिनों तक घर पर डॉक्टर के सुझाए गए इलाज की जरूरत है। इलाज के लिए एकमुश्त राशि का इस्तेमाल किया जा सकता है।

आयुष

अगर आप कोविड-19 के लिए आयुष इलाज करना चाहते हैं, तो ऐसे इलाज के लिए भी इस पॉलिसी का इस्तेमाल किया जा सकता है।

अस्पताल में भर्ती होने से पहले और बाद का खर्च

कोरोना रक्षक पॉलिसी के तहत अस्पताल में भर्ती होने से पहले के 15 दिनों तक के खर्च और अस्पताल में भर्ती होने के बाद के 30 दिनों के खर्च को कवर किया जाता है।

कोरोना रक्षक के तहत क्या कवर नहीं होता है?

भारत के बाहर इलाज या डायग्नोसिस।

72 घंटे से कम के लिए अस्पताल में भर्ती होना।

ऐसे कोई भी डायग्नोसिस या इलाज जो कोविड-19 से जुड़े न हों, को कवर नहीं किया गया है।

15 दिनों की शुरुआती प्रतीक्षा अवधि से पहले किए गए क्लेम शामिल नहीं हैं।

कोरोना रक्षक में रिन्यू करना या इसे पोर्ट करना लागू नहीं है।

कोरोना रक्षक पॉलिसी प्रीमियम कैलकुलेटर

यहां संक्षेप में बताया गया है कि आपके चुनी हुई प्लान के आधार पर कोरोना रक्षक प्लान के लिए आपका प्रीमियम कितना हो सकता है:

सम इंश्योर्ड प्रीमियम (अवधि- 3.5 महीने) प्रीमियम (अवधि- 6.5 महीने) प्रीमियम (अवधि- 9.5 महीने)
₹50,000 ₹700 से शुरू ₹900 से शुरू ₹1,000 से शुरू
₹1 लाख ₹1500 से शुरू ₹1800 से शुरू ₹2,000 से शुरू
₹1.5 लाख ₹2300 से शुरू ₹2700 से शुरू ₹3,100 से शुरू
₹2 लाख ₹3000 से शुरू ₹3600 से शुरू ₹4,100 से शुरू
₹2.5 लाख ₹3800 से शुरू ₹4600 से शुरू ₹5,100 से शुरू
डिसक्लेमर: ये सिर्फ अनुमानित प्रीमियम हैं। आपकी चुनी हुई इंश्योरेंस कंपनी और इंश्योर किए गए व्यक्ति की उम्र के आधार पर यह अलग हो सकता है।

कोरोना रक्षक हेल्थ इंश्योरेंस के फ़ायदे और नुकसान

फ़ायदे

नुकसान

एकमुश्त प्रीमियम भुगतान: क्योंकि कोरोना रक्षक एक कम अवधि वाला कवर है, इसलिए आपको खरीदारी के समय सिर्फ एक बार प्रीमियम का भुगतान करना होगा।

सिर्फ कम अवधि के लिए कवर: कोरोना रक्षक का एक मुख्य नुकसान यह है कि यह सिर्फ 3.5 महीने से 9.5 महीने तक की छोटी अवधि के लिए वैध होता है, जिसके बाद पॉलिसी खत्म हो जाती है।

एकमुश्त राशि: कोरोना रक्षक की सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें बिलों का रीइंबर्समेंट करने के बजाय आपको क्लेम के समय पूरी सम इंश्योर्ड एकमुश्त मिल जाती है।

सीमित सम इंश्योर्ड: क्योंकि यह सिर्फ कोरोनो वायरस से जुड़े इलाज के लिए एक हेल्थ इंश्योरेंस है, इसलिए सम इंश्योर्ड अधिकतम 2.5 लाख रुपए तक ही सीमित है।

किफायती प्रीमियम: क्योंकि कोरोना रक्षक सिर्फ एक कम अवधि वाला कवर है, इसलिए इसके लिए प्रीमियम स्टैंडर्ड हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी की तुलना में बहुत ज्यादा किफायती है।

सीमित फ़ायदे" कोविड कवर करने के अलावा कोरोना रक्षक कवर पॉलिसी का और कोई फ़ायदा नहीं है।

कॉर्पोरेट हलेथ इंश्योरेंस वाले लोगों के लिए उपयुक्त: अगर आप ऐसे व्यक्ति हैं जिसके पास पहले से ही कॉर्पोरेट हेल्थ इंश्योरेंस है और इसलिए सिर्फ कोरोना वाइरस कवर की तलाश कर रहे हैं, तो यह एक उपयुक्त कवर है।

अगर आपके पास पहले से ही हेल्थ इंश्योरेंस है तो यह बहुत उपयोगी नहीं है: अगर आपके पास पहले से ही एक अच्छी हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी है, तो कोरोनो वाइरस इलाज पहले से ही आपकी पॉलिसी के तहत आएगा और अलग से एक कोविड पॉलिसी लेना फ़ायदेमंद नहीं हो सकता है।

कोरोना कवच बनाम कोरोना रक्षक के बीच अंतर

कोरोना कवच

कोरोना रक्षक

नीति प्रकार

कोरोना कवच एक कोविड-क्षतिपूर्ति प्लान है जो किसी व्यक्ति को कोविड-19 के इलाज के दौरान अस्पताल के बिलों को कवर करने में मदद करती है।

कोरोना रक्षक एक कोविड बेनीफिट पॉलिसी है। इसमें, अस्पताल के बिलों को कवर करने के बजाय एकमुश्त राशि दी जाती है, यानी इंश्योर किए गए व्यक्ति का अगर वाइरस के लिए इलाज किया जाना है, तो उनको पूरी सम इंश्योर्ड राशि मिलती है।

सम इंश्योर्ड

कम से कम 50,000 रुपए और ज्यादा से ज्यादा 5 लाख रुपए के बीच चुनें।

कम से कम 50,000 रुपए और ज्यादा से ज्यादा 2.5 लाख रुपए के बीच चुनें।

अस्पताल में भर्ती होने की शर्तें

अगर किसी को 24 घंटे से ज्यादा के लिए अस्पताल में भर्ती रहने की जरूरत है, तो वे अपने कोरोना कवच कवर के जरिए क्लेम कर सकते हैं।

कोरोना रक्षक के जरिए कोई क्लेम करके एकमुश्त राशि सिर्फ तभी ले सकता है जब अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत 72 घंटे से ज्यादा हो।

उपलब्ध प्लान के प्रकार

कोरोना कवच में आप फ़ैमिली फ़्लोटर और व्यक्तिगत प्लान में से किसी एक को चुन सकते हैं।

कोरोना रक्षक कवर में आप सिर्फ एक व्यक्तिगत योजना का विकल्प चुन सकते हैं, फ़ैमिली फ़्लोटर का कोई विकल्प नहीं है।

अतिरिक्त फ़ायदे

कोरोना कवच पॉलिसी में आप अस्पताल के रोजाना नकद कवर का विकल्प भी चुन सकते हैं, जिसमें आप अस्पताल में भर्ती होने पर हर दिन के लिए अपनी सम इंश्योर्ड राशि का 0.5% पा सकते हैं।

कोरोना रक्षक पॉलिसी में कोई अतिरिक्त फ़ायदा या कवर उपलब्ध नहीं हैं।

कोरोना रक्षक और स्टैंडर्ड हेल्थ इंश्योरेंस के बीच अंतर

कोरोना रक्षक

स्टैंडर्ड हेल्थ इंश्योरेंस

करोना रक्षक एक छोटी इंश्योरेंस पॉलिसी है जो कोविड-19 से जुड़े इलाज खर्च के लिए एकमुश्त राशि का कवर देती है।

कोरोना वाइरस को कवर करने वाला हेल्थ इंश्योरेंस का मतलब है कि आपकी हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी अन्य बीमारियों के साथ ही कोरोना वाइरस को भी कवर करेगी। आपको अलग बीमारी के लिए अलग कवर या पॉलिसी खरीदने की जरूरत नहीं है। आपके हेल्थ इंश्योरेंस में सब कुछ शामिल है।

करोना रक्षक एक छोटी इंश्योरेंस पॉलिसी है जो कोविड-19 से जुड़े इलाज खर्च के लिए एकमुश्त राशि का कवर देती है।

कोरोना वाइरस को कवर करने वाला हेल्थ इंश्योरेंस का मतलब है कि आपकी हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी अन्य बीमारियों के साथ ही कोरोना वाइरस को भी कवर करेगी। आपको अलग बीमारी के लिए अलग कवर या पॉलिसी खरीदने की जरूरत नहीं है। आपके हेल्थ इंश्योरेंस में सब कुछ शामिल है।

कोरोना वाइरस के लिए कवर करने के अलावा कोरोना वाइरस इंश्योरेंस के कोई और अतिरिक्त फ़ायदे नहीं हैं।

कोरोना वाइरस के लिए कवर करने के अलावा एक स्टैंडर्ड हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी मैटरनिटी और नवजात शिशु कवर, ओपीडी, डे-केयर और भी कई कवर के साथ आती है।

आप एक अकेले कवर को कर बचत के लिए इस्तेमाल नहीं कर सकते।

धारा 80D के तहत, एक हेल्थ इंश्योरेंस 25,000 तक की कर बचत के लिए पात्र है।

कोरोना वाइरस इंश्योरेंस के लिए प्रीमियम कम हो सकता है क्योंकि यह सिर्फ एक खास बीमारी के लिए कवर है। इसका प्रीमियम आपकी उम्र, प्लान की अवधि और चुनी गई सम इंश्योर्ड राशि पर निर्भर करता है।

स्टैन्डर्ड हेल्थ इंश्योरेंस का प्रीमियम कोरोना रक्षक की तुलना में ज्यादा होता है। प्रीमियम काफी हद तक आपकी उम्र, स्थान, चुने गए ऐड-ऑन कवर, प्लान और चुनी गई सम इंश्योर्ड राशि पर निर्भर करता है।

कोविड-19 के लिए हेल्थ इंश्योरेंस के विकल्प

भारत में कोरोना कवच पॉलिसी के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले सवाल