डिजिट इंश्योरेंस करें

भारत में पेट्रोल पंप कंपनियों की लिस्ट

भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा एनर्जी कंज्यूमर है। हाल की आर्थिक मंदी के बावजूद, फ्यूल की बढ़ती मांग के कारण पेट्रोल की खपत में 17% तक की वृद्धि देखी गई है, जिस कारण पेट्रोल कंपनियों के लिए एक अच्छा मुनाफा कमाना बेहद सरल हो गया है।

पेट्रोल पंप कंपनियों के आर्थिक लाभ की वजह से देश के विकास को भी बढ़ावा मिलता है, इसके साथ ही शायद आपको पता नहीं की भारत के ऑयल और गैस सेक्टर को भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ के रूप में भी देखा जा सकता है।

यहां इस लेख में हमने भारत के टाॅप 10 पेट्रोल कंपनियों और भारतीय अर्थव्यवस्था में उनके दिए गए योगदान की एक लिस्ट को आपके सामने पेश किया है, उनके बारे में अधिक जानने के लिए हमारे साथ इस लेख के अंत तक बने रहें। 

भारत में 10 प्रमुख पेट्रोल कंपनियों की लिस्ट

भारत के 10 प्रमुख पेट्रोल पंप कंपनियों का एक उल्लेख आपके साथ नीचे साझा किया गया है:

1. ONGC

फॉर्च्यून 500 सूची में 243 वें स्थान पर, ONGC या ऑयल एंड नेचुरल गैस कारपोरेशन एक पब्लिक सेक्टर फर्म है। भारत की इस पेट्रोल कंपनी ने फाइनेंशियल ईयर 2020-21 में लगभग 20.2 मिलियन टन क्रूड आयल का उत्पादन किया था। इसके साथ ही उस साल कंपनी ने 957 बिलियन डॉलर की एनुअल सेल्स इनकम को भी रिकॉर्ड किया था। 

ONGC की 3 सब्सिडियरी कंपनियां हैं:

  • मैंगलोर रिफाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड

  • विदेश लिमिटेड

  • हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड

हाल ही में, इस फर्म ने 2021 के फोर्थ क्वार्टर में ₹6,734 करोड़ का एक बेहतरीन नेट प्रॉफिट कमाया है। पाइप लाइन के साथ ही इस कंपनी के कुछ और आशाजनक प्रोजेक्ट भी चल रहे हैं। हालांकि, प्रोजेक्ट में हुई देरी के कारण इस कंपनी को अपने एनुअल एक्सपेंस को कम करने के लिए कंपनी को काफी अधिक मजबूर किया है।

मुख्य हाइलाइट्स

  • मार्केट कैपिटलाईज़ेशन: ₹149,642 करोड़

  • एवरेज एनुअल टर्नओवर: ₹68,141 करोड़

  • कर्मचारियों की संख्या: 30,100

2. भारत पेट्रोलियम

फॉर्च्यून 500 में 394 वें स्थान पर, भारत पेट्रोलियम का नाम है जो वापस से एक पब्लिक सेक्टर कंपनी है जिसका हेडक्वार्टर बेंगलुरु में स्थित है। फाइनेंशियल ईयर 2020 में लिक्विफाइड नेचुरल गैस की ऐनुवल सेल लगभग 6.9 मिलियन मीट्रिक टन रही थी।

नीचे दी गई टेबल में भारत पेट्रोलियम की रिफाइनरियों के नाम के साथ ही उनके प्रोडक्शन कैपेसिटी के एक विस्तृत उल्लेख को आपके सामने पेश किया गया है:

नीचे दी गई टेबल में भारत पेट्रोलियम की रिफाइनरियों के नाम के साथ ही उनके प्रोडक्शन कैपेसिटी के एक विस्तृत उल्लेख को आपके सामने पेश किया गया है:

रिफाइनरीज वार्षिक उत्पादन क्षमता
कोच्चि रिफाइनरी 15.5 मिलियन मीट्रिक टन
मुंबई रिफाइनरी 13 मिलियन मीट्रिक टन
बीना रिफाइनरी 7.8 मिलियन मीट्रिक टन
नुमालीगढ़ रिफाइनरी 3 मिलियन मीट्रिक टन

आपको यह जानकर आश्चर्य होगा की यह कंपनी रिफाइनरीज लिमिटेड BORL का भी संचालन करती है। यह कंपनी भारत पेट्रोलियम और OQ के बीच एक जॉइंट बिजनस वेंचर है।

इसके अलावा यह पब्लिक ओन्ड कंपनी निम्नलिखित सब्सिडियरी कंपनियों की भी मालिक है:

  • पेट्रोनेट LNG

  • इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड

  • भारत रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड 

मुख्य हाइलाइट्स 

  • मार्केट कैपिटल: ₹107,984 करोड़

  • एवरेज एनुअल टर्नओवर: ₹ 236,889.57 करोड़

  • कर्मचारियों की संख्या: 81,233

3. इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन भारत की एक नामी सरकारी पेट्रोल कंपनी है जिसका हेडक्वार्टर दिल्ली में स्थित है। यह फॉर्च्यून ग्लोबल 500 (2021) के 212वें स्थान के साथ ही दुनिया की सबसे बड़ी ऑयल कॉर्पोरेशन कंपनियों में से एक है।

वित्तीय वर्ष 2020 में इस कंपनी ने 89.7 मिलियन मेट्रिक टन की सेल के साथ, इसके साथ ही इस कंपनी ने अपने पेट्रोलियम उत्पादों के साथ ही लगभग आधे मार्केट शेयर पर अपना कब्जा जमा रखा है। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के रिफाइनरी स्ट्रेंथ की बात करें तो भारत में मौजूद 23 रिफाइनरियों में से 11 रिफाइनरी का संचालन अकेले इसी कंपनी द्वारा किया जाता है। इसके साथ ही इस कंपनी की वार्षिक रिफाइनिंग क्षमता 80.2 मिलियन मेट्रिक टन (MMT) की है। आपको यह जानकर आश्चर्य होगा की इस कंपनी की रिफाइनिंग क्षमता भारत के कुल रिफाइनिंग क्षमता के करीब 32% का हिस्सा है।

हाल ही में, इस कंपनी ने वित्तिय वर्ष 2020-21 में ₹21,762 करोड़ के मुनाफे के साथ ही इस कंपनी ने सबसे अधिक वार्षिक लाभ कमाने वाली कंपनियों में अपने नाम को दर्ज़ किया था। अगर इसके सब्सिडियरी कंपनियों की बात करें तो की मॉरीशस, श्रीलंका और मिडिल ईस्ट में आपको इसकी सब्सिडियरी कंपनियां देखने को मिल जाएंगी।

मौजूदा संजय में कंपनी के कई प्रोजेक्ट चल रहे हैं। उनमें से एक प्रोजेक्ट में इस कंपनी को अपने मथुरा रिफाइनरी में भारत का पहला ग्रीन हाइड्रोजन प्लांट का निर्माण करवाना भी शामिल है।

इसके कुछ अन्य प्रोजेक्ट निम्नलिखित है:

  • प्रदीप हैदराबाद पाइपलाइन प्रोजेक्ट

  • प्रदीप-हल्दिया-दुर्गापुर LPG पाइपलाइन का एक्सटेंशन और पटना - मुजफ्फरपुर तक का इसका एक्सटेंशन।

  • प्रदीप -सोमनाथपुर-हल्दिया पाइपलाइन प्रोजेक्ट

मुख्य हाइलाइट्स

  • मार्केट कैपिटल: ₹106,003 करोड़

  • एवरेज एनुअल टर्नओवर: ₹382608.33 करोड़

  • कर्मचारियों की संख्या: 33,500

4. रिलायंस पेट्रोलियम लिमिटेड

यह कंपनी भारत की सबसे बड़ी प्राइवेट-ओनड पेट्रोल कंपनी है जिसका हेडक्वार्टर गुजरात के अहमदाबाद शहर में स्थित है। यह अपने पेरेंट कंपनी, रिलायंस इंडस्ट्रीज की एक सब्सिडियरी कंपनी है। आपको जानकर आश्चर्य होगा की इस कंपनी के पास दुनिया की सबसे बड़ी रिफाइनरी है, जिसकी दैनिक क्रूड ऑयल उत्पादन क्षमता 1,240,000 बैरल प्रति दिन की है।

संक्षेप में, यह कंपनी जामनगर के अंदर दो रिफाइनरियों का संचालन करती है, जिसकी वार्षिक उत्पादन क्षमता 68.2 मिलियन मेट्रिक टन की है। FY2020 के दौरान, इस कंपनी का कुल थ्रूपुट 342 किलोलीटर प्रति माह था। उस वर्ष इस कंपनी द्वारा कमाए गए मुनाफे की राशि भारत में मौजूद अन्य पब्लिक-सेक्टर पेट्रोल पंप कंपनियों की तुलना में दोगुनी ज्यादा थी।

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने बहुत से आने वाले प्रोजेक्ट हैं, जिनमे से एक अबू धाबी नेशनल ऑयल कंपनी के साथ किया गया एक एग्रीमेंट भी शामिल है। यह कंपनी अभी रुवैस में एक नए पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स के निर्माण से लगी हुई है।

मुख्य हाइलाइट्स
  • मार्केट कैपिटल: ₹58,928 करोड़

  • एवरेज एनुअल टर्नओवर: ₹3702 करोड़

  • कर्मचारियों की संख्या: 70,000+

5. केयर्न इंडिया

वेदांता लिमिटेड की सब्सिडियरी कंपनी केयर्न इंडिया एक प्राइवेट ऑयल और गैस कंपनी है जिसका हेडक्वार्टर हरियाणा के गुड़गांव शहर में स्थित है। डोमेस्टिक क्रूड आयल के उत्पादन में इस कंपनी का कुल योगदान आज की समय में 54 अरब बैरल का है।

केयर्न इंडिया की रिफाइनरियों के बारे में और अधिक जानने के लिए आप नीचे दी गई टेबल की सहायता ले सकते हैं:

रिफाइनरी वार्षिक उत्पादन क्षमता
रवा तेल एंड गैस फील्ड 70,000 बैरल
लक्ष्मी गैस फील्ड 50 मिलियन बैरल
राजस्थान (MBA) गैस फील्ड 1 बिलियन बैरल

FY2020 में, इस कंपनी ने $324 मिलियन की सेल्स करके काफी अच्छा मुनाफा कमाया था। आपको शायद पता न हो लेकिन यह कंपनी साउथ अफ्रीका और श्रीलंका में भी काफी सक्रिय रूप से काम करती है। यदि हम इस कंपनी के आने वाले प्रोजेक्ट पोर्टफोलियो पर नज़र डालें तो यह कंपनी अभी ऐश्वर्य बाड़मेर हिल के एक ऑयल प्रोजेक्ट में बेहद सक्रिय रूप से काम कर रही है।

मुख्य हाइलाइट्स

  • मार्केट कैपिटल: ₹53,529 करोड़

  • एवरेज एनुअल टर्नओवर: ₹10,633.99 करोड़

  • कर्मचारियों की संख्या: 1001-5000

6. हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन

हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन भी भारत की एक पब्लिक सेक्टर आयल और गैस कंपनी है जिसका हेडक्वाटर महाराष्ट्र के मुंबई शहर में स्थित है। निचे दी गयी टेबल की सहायता से आप कंपनी के विभिन्न रिफाइनरियों से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी को प्राप्त कर सकते हैं:

रिफाइनरी वार्षिक उत्पादन क्षमता
मुंबई 7.5 मिलियन टन
विशाखापट्टनम 8.3 मिलियन टन
भटिंडा 9 मिलियन टन
मंगलौर 9.69 मिलियन मेट्रिक टन
बाड़मेर 9 मिलियन मेट्रिक टन

इसकी अभी के समय में चल रहे कुछ प्रोजेक्ट निम्नलिखित हैं:
  • विशाख रिफाइनरी मॉडर्नाइजेशन प्रोजेक्ट

  • CGD नेटवर्क

  • LNG रीगेसीफिकेसन टर्मिनल

इसके आगामी प्रोजेक्ट कुछ इस प्रकार हैं:
  • हसन चेरलापल्ली LPG पाइपलाइन प्रोजेक्ट

  • विशाख-विजयवाड़ा-सिकंदराबाद पाइपलाइन (VVSPL) का विजयवाड़ा से धर्मपुरी तक बनने वाला एक नया मार्केटिंग टर्मिनल का एक्सटेंशन

  • बाड़मेर पालनपुर पाइपलाइन प्रोजेक्ट

मुख्य हाइलाइट्स
  • मार्केट कैपिटल: ₹38,279 करोड़

  • एवरेज एनुअल टर्नओवर: ₹235785.54 करोड़

  • कर्मचारियों की संख्या: 10,352

7. एस्सार ऑयल लिमिटेड

एस्सार ग्रुप की एक सब्सिडियरी कंपनी की हिस्सेदारी को हाल ही में रशियन रोसनेफ्ट ने ख़रीदा था और साथ ही इस कंपनी को अपने साथ मिला लिया था। अब इसका नाम बदलकर नायरा एनर्जी कर दिया गया है। यह कंपनी नेचुरल आयल, गैस, प्यूरीफाइड क्रूड आयल और अन्य पेट्रोलियम उत्पादों के उत्पादन के लिए जानी जाती है। शायद आपको पता न हो लेकिन यह कंपनी वाडिनार रिफाइनरी का संचालन भी करती है, जो भारत में दूसरी सबसे बड़ी प्राइवेट-ओन्ड रिफाइनरी है। इसकी वार्षिक रिफाइनिंग क्षमता 20 मिलियन टन की है।

यह भारत में सबसे तेजी से पेट्रोल बेचने वाली कंपनी है, जिसके देश भर में 6000+ पेट्रोल पंप स्टेशन मौजूद हैं। कंपनी के व्यवसाय में सफलतापूर्वक 18% वर्ष-दर-वर्ष आय में वृद्धि देखने को मिली है। कंपनी का एक आगामी प्रोजेक्ट को वर्ष 2021-2022 में शुरू होने वाला है। जिसका मुख्य लक्ष्य अपनी मौजूदा रिफाइनरी का एक्सटेंशन करके और वाडीनार में एक पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स का निर्माण करना है। इस प्रोजेक्ट में करीब ₹ 1.5 करोड़ का निवेश होने की संभावना जताई जा रही है। इस मल्टीनेशनल कंपनी के प्लान में अगले दो सालों के अंदर भारत में एक-चौथाई पेट्रोल पंप स्टेशन को बढ़ाना भी शामिल है।

मुख्य हाइलाइट्स
  • मार्केट कैपिटल: ₹38,138 करोड़

  • एवरेज एनुअल टर्नओवर: ₹999। 411 मिलियन

  • कर्मचारियों की संख्या: 2500+

8. ऑयल इंडिया लिमिटेड

ऑयल इंडिया लिमिटेड एक जानी-मानी पब्लिक सेक्टर कंपनी है। यह भारत की दूसरी सबसे बड़ी गवर्नमेंट ओनड हाइड्रोकार्बन और प्रोडक्शन कंपनी है।

इसके मार्केट की हिस्सेदारी नुमालीगढ़ रिफाइनरी लिमिटेड में भी है। यह कंपनी डोमेस्टिक सीमा से बाहर भी काम करती है, जिसमें शामिल देशों की एक सूची को हमने आपके साथ नीचे साझा किया है:

  • लीबिया

  • नाइजीरिया

  • गैबॉन

  • वेनेजुएला

  • अमेरीका

  • बांग्लादेश

  • म्यांमार

  • मोजाम्बिक

  • रशिया 

मुख्य हाइलाइट्स

  • मार्केट कैपिटल: ₹20,565 करोड़

  • एवरेज एनुअल टर्नओवर: ₹ 12,128.52 करोड़

  • कर्मचारियों की संख्या: 7,097

9. टाटा पेट्रोडाइन

टाटा पेट्रोडाइन एक प्राइवेट कंपनी है, जो इन्वेनिएर एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड की एक सब्सिडियरी कंपनी है। इस कंपनी के UK और ऑस्ट्रेलिया में 2 ऑफशोर रिफाइनरी ब्लॉक भी हैं। भारत के कई राजाओं में इसकी रिफाइनरी है जिस कारण यह कंपनी पुरे भारत में 7 ओनसोर और ऑफशोर रिफाइनरियों की मालिक भी है। इसके साथ ही नागार्जुन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड में भी इस कंपनी की हिस्सेदारी है। इन सबके साथ ही इस कंपनी की वार्षिक उत्पादन क्षमता 6 मिलियन टन की है। डोमेस्टिक सीमा के बाहर भी इस कंपनी के 2 रिफाइनरी ब्लॉक हैं जिसकी एक सूची को हमने आपके साथ नीचे साझा किया है:

  • तंजानिया

  • इंडोनेशिया

  • मध्य एशिया

मुख्य हाइलाइट्स

  • मार्केट कैपिटल: ₹15000 लाख

  • एवरेज एनुअल टर्नओवर: ₹ 100 - 500 करोड़

  • कर्मचारियों की संख्या: 11-50

10. अडानी वेलस्पन एक्सप्लोरेशन लिमिटेड

यह भारत की लीडिंग प्राइवेट-ओनड पेट्रोल कंपनियों में से एक है। इस कंपनी के निम्नलिखित स्थानों पर 4 रिफाइनरी ब्लॉक मौजूद हैं:

  • मुंबई

  • कच्छ

मुख्य हाइलाइट्स

  • मार्केट कैपिटल: ₹5000.0 लाख

  • एवरेज एनुअल टर्नओवर: ₹1 करोड़

  • कर्मचारियों की संख्या: NA

इस प्रकार, ये इंडियन आयल और गैस सेक्टर के 10 प्रमुख खिलाड़ियों की सूची समाप्त होती है। भारत में ये प्रमुख पेट्रोल पंप कंपनियां न केवल बिजनेस ओपरेशन में शामिल हैं। लेकिन ये युवा भारतीयों को भी अपनी आजीविका को कमाने के लिए रोजगार के अवसर प्रदान करती हैं।

भारत में शीर्ष 10 पेट्रोल कंपनियों के सारांश को आप नीचे दिए गए टेबल से प्राप्त कर सकते हैं -

पेट्रोल कंपनियां मार्केट कैपिटल
ONGC ₹149,642 करोड़
भारत पेट्रोलियम ₹107,984 करोड़
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ₹106,003 करोड़
रिलायंस पेट्रोलियम लिमिटेड ₹58,928 करोड़
केयर्न इंडिया ₹53,529 करोड़
हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन ₹38,279 करोड़
एस्सार ऑयल लिमिटेड ₹38,138 करोड़
ऑयल इंडिया लिमिटेड ₹20,565 करोड़
टाटा पेट्रोडाइन ₹15000 लाख
अडानी वेलस्पन एक्सप्लोरेशन लिमिटेड ₹5000.0 लाख

*Sorting is based on the market capital of each petrol company in India.

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

भारत में कितनी पेट्रोल मौजूद उपलब्ध हैं?

भारत में पेट्रोल के लगभग 64,600 फ्यूल खुदरा विक्रेता मौजूद हैं। पब्लिक सेक्टर की कंपनियां जैसे HPCL, BPCL आदि उनमें से अधिकांश को ओप्रेट करती हैं।

भारत की सबसे बड़ी पेट्रोलियम कंपनी कौन सी है?

ONGC, जिसे महारत्न कहा जाता है, भारत की सबसे बड़ी पेट्रोलियम कंपनी है।

भारत में कुल कितनी फ्यूल रिफाइनरी हैं?

भारत 18 पब्लिक सेक्टर और 5 प्राइवेट सेक्टर और जोइंट सेक्टर की रिफाइनरियों का मालिक है।