3. इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन भारत की एक नामी सरकारी पेट्रोल कंपनी है जिसका हेडक्वार्टर दिल्ली में स्थित है। यह फॉर्च्यून ग्लोबल 500 (2021) के 212वें स्थान के साथ ही दुनिया की सबसे बड़ी ऑयल कॉर्पोरेशन कंपनियों में से एक है।
वित्तीय वर्ष 2020 में इस कंपनी ने 89.7 मिलियन मेट्रिक टन की सेल के साथ, इसके साथ ही इस कंपनी ने अपने पेट्रोलियम उत्पादों के साथ ही लगभग आधे मार्केट शेयर पर अपना कब्जा जमा रखा है। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के रिफाइनरी स्ट्रेंथ की बात करें तो भारत में मौजूद 23 रिफाइनरियों में से 11 रिफाइनरी का संचालन अकेले इसी कंपनी द्वारा किया जाता है। इसके साथ ही इस कंपनी की वार्षिक रिफाइनिंग क्षमता 80.2 मिलियन मेट्रिक टन (MMT) की है। आपको यह जानकर आश्चर्य होगा की इस कंपनी की रिफाइनिंग क्षमता भारत के कुल रिफाइनिंग क्षमता के करीब 32% का हिस्सा है।
हाल ही में, इस कंपनी ने वित्तिय वर्ष 2020-21 में ₹21,762 करोड़ के मुनाफे के साथ ही इस कंपनी ने सबसे अधिक वार्षिक लाभ कमाने वाली कंपनियों में अपने नाम को दर्ज़ किया था। अगर इसके सब्सिडियरी कंपनियों की बात करें तो की मॉरीशस, श्रीलंका और मिडिल ईस्ट में आपको इसकी सब्सिडियरी कंपनियां देखने को मिल जाएंगी।
मौजूदा संजय में कंपनी के कई प्रोजेक्ट चल रहे हैं। उनमें से एक प्रोजेक्ट में इस कंपनी को अपने मथुरा रिफाइनरी में भारत का पहला ग्रीन हाइड्रोजन प्लांट का निर्माण करवाना भी शामिल है।
इसके कुछ अन्य प्रोजेक्ट निम्नलिखित है:
प्रदीप हैदराबाद पाइपलाइन प्रोजेक्ट
प्रदीप-हल्दिया-दुर्गापुर LPG पाइपलाइन का एक्सटेंशन और पटना - मुजफ्फरपुर तक का इसका एक्सटेंशन।
प्रदीप -सोमनाथपुर-हल्दिया पाइपलाइन प्रोजेक्ट
मुख्य हाइलाइट्स
मार्केट कैपिटल: ₹106,003 करोड़
एवरेज एनुअल टर्नओवर: ₹382608.33 करोड़
कर्मचारियों की संख्या: 33,500
4. रिलायंस पेट्रोलियम लिमिटेड
यह कंपनी भारत की सबसे बड़ी प्राइवेट-ओनड पेट्रोल कंपनी है जिसका हेडक्वार्टर गुजरात के अहमदाबाद शहर में स्थित है। यह अपने पेरेंट कंपनी, रिलायंस इंडस्ट्रीज की एक सब्सिडियरी कंपनी है। आपको जानकर आश्चर्य होगा की इस कंपनी के पास दुनिया की सबसे बड़ी रिफाइनरी है, जिसकी दैनिक क्रूड ऑयल उत्पादन क्षमता 1,240,000 बैरल प्रति दिन की है।
संक्षेप में, यह कंपनी जामनगर के अंदर दो रिफाइनरियों का संचालन करती है, जिसकी वार्षिक उत्पादन क्षमता 68.2 मिलियन मेट्रिक टन की है। FY2020 के दौरान, इस कंपनी का कुल थ्रूपुट 342 किलोलीटर प्रति माह था। उस वर्ष इस कंपनी द्वारा कमाए गए मुनाफे की राशि भारत में मौजूद अन्य पब्लिक-सेक्टर पेट्रोल पंप कंपनियों की तुलना में दोगुनी ज्यादा थी।
रिलायंस इंडस्ट्रीज ने बहुत से आने वाले प्रोजेक्ट हैं, जिनमे से एक अबू धाबी नेशनल ऑयल कंपनी के साथ किया गया एक एग्रीमेंट भी शामिल है। यह कंपनी अभी रुवैस में एक नए पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स के निर्माण से लगी हुई है।
मुख्य हाइलाइट्स
मार्केट कैपिटल: ₹58,928 करोड़
एवरेज एनुअल टर्नओवर: ₹3702 करोड़
कर्मचारियों की संख्या: 70,000+
5. केयर्न इंडिया
वेदांता लिमिटेड की सब्सिडियरी कंपनी केयर्न इंडिया एक प्राइवेट ऑयल और गैस कंपनी है जिसका हेडक्वार्टर हरियाणा के गुड़गांव शहर में स्थित है। डोमेस्टिक क्रूड आयल के उत्पादन में इस कंपनी का कुल योगदान आज की समय में 54 अरब बैरल का है।