आप ऑनलाइन इंश्योरेंस कैसे बेच सकते हैं?
आज के टाइम में, बहुत से लोग कुछ अतिरिक्त आय के लिए अल्टीमेट करियर ऑप्शन और पार्ट टाइम जॉब्स की तलाश कर रहे हैं। इसके सबसे अच्छे तरीकों में से एक है, ऑनलाइन इंश्योरेंस बेचना।
भारत में, इंश्योरेंस बेचने के दो ही मुख्य तरीके हैं:
1. इंश्योरेंस एडवाइज़र
एक इंश्योरेंस एडवाइज़र वह होता है जो किसी पर्टिकुलर इंश्योरेंस कंपनी के साथ रजिस्टर्ड होता है और कस्टमर्स को इंश्योरेंस पॉलिसी बेचने, क्लेम करने आदि में मदद करने के लिए उनसे जुड़ जाता है। IRDAI की तय गाइडलाइन के अनुसार, आपको इसके लिए लाइसेंस हासिल करने और एडवाइज़र बनने के लिए एक ट्रेनिंग प्रोग्राम पूरा करना होगा और एक एग्जाम देना होगा।
2. प्वाइंट ऑफ सेल पर्सन (POSP)
POSP पॉलिसी इंश्योरेंस एडवाइज़र्स के लिए IRDAI द्वारा 2015 में बनाया गया एक नए प्रकार का लाइसेंस है। इसके लिए आपको तय ट्रेनिंग प्रोग्राम करना है और ऑनलाइन एक्सामिनेशन्स पास करना है, इसके बाद आप लाइफ इंश्योरेंस और जनरल इंश्योरेंस दोनों कैटेगरी (मोटर इंश्योरेंस, हेल्थ इंश्योरेंस, ट्रेवल इंश्योरेंस, और बहुत सी ) में कई इंश्योरेंस कंपनियों की पॉलिसियां बेच सकते हैं।
इस तरह, आप कस्टमर्स को ऑप्शंस की लम्बी चौड़ी रेंज और कई कंपनियों के तरह-तरह के इंश्योरेंस प्लान्स ऑफर कर सकते हैं, ताकि वह अपने लिए सबसे बेहतर प्रोडक्ट चुन सकें। आप कई कंपनियों की पॉलिसी बेचने के लिए किसी इंश्योरेंस इंटरमीडिएटर या ब्रोकर के साथ काम कर सकते हैं या किसी एक कंपनी से जुड़ कर भी काम कर सकते हैं। इस प्रकार, ट्रेडिशनल इंश्योरेंस एडवाइज़र के मुकाबले यहां आपको ज्यादा ऑप्शंस मिलते हैं।
इंश्योरेंस पीओएसपी (POSP) कैसे बनें
जैसे हमने देखा, POSP (प्वाइंट ऑफ सेल्स पर्सन) वह होता है जो लाइफ़ इंश्योरेंस, मोटर इंश्योरेंस, हेल्थ इंश्योरेंस और दूसरी इन जैसी कैटेगरी में कई कंपनियों के इंश्योरेंस प्रोडक्ट्स को बेचने के लिए सर्टिफाइड होता है।
POSP बनने के लिए, आपको केवल आईआरडीएआई द्वारा तय मिनिमम एजुकेशनल क़्वालिफ़िकेशन पूरी करनी होगी और एक मैंडेटरी ट्रेनिंग कोर्स पूरा करना होगा।
- POSP बनने के लिए आवश्यक योग्यता: इंश्योरेंस एजेंट बनने के लिए कुछ बेसिक आवश्यकताएं होना जरूरी हैं। आपकी उम्र कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए और क्लास 10 पास होना चाहिए। आपके पास वैलिड आधार कार्ड और पैन कार्ड और आपके नाम पर बैंक अकाउंट भी होना चाहिए।
- पीओएसपी बनने की प्रक्रिया: पीओएसपी के रूप में शुरुआत करने के लिए, आपको एक विशेष कंपनी, या एक इंश्योरेंस इंटरमीडिएटर के साथ एनरोल होना होगा, और फिर आईआरडीएआई द्वारा तय 15 घंटे की मैंडेटरी ट्रेनिंग पूरी करनी होगी। जब आप ट्रेनिंग पूरा कर लेते हैं और तय एग्जाम पास कर लेते हैं, तो आपको इंश्योरेंस पॉलिसी बेचने का लाइसेंस मिल जाएगा (पीओएसपी गाइडलाइन के अनुसार)।
इसलिए, जो कोई भी इन बेसिक क्राइटेरिया को पूरा करता है, वह पीओएसपी बनने के लिए एनरोल हो सकता है। और चूंकि आप इंश्योरेंस पॉलिसियों को ऑनलाइन बेचने और इश्यू करने में सक्षम हो जाते, इसलिए अब आपको नौकरी के लिए बस एक स्मार्टफोन या लैपटॉप और एक अच्छा इंटरनेट कनेक्शन चाहिए।
इसमें आप ऑनलाइन चैनल जैसे Google लिस्टिंग, वेबसाइट क्रिएशन, अन्य ऑनलाइन चैनल जैसे Google, Facebook पेज,ऐड, ईमेल, SMS, WhatsApp आदि और बहुत सी चीजें सेट कर लें । सभी के बारे में थोड़ी- थोड़ी डिटेल आपकी बहुत मदद करेगी ।
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
पीओएसपी (POSP) और एक सामान्य इंश्योरेंस विक्रेता के बीच क्या अंतर है?
दोनों के बीच मुख्य अंतर यह है कि इंश्योरेंस एजेंट केवल उस कंपनी के इंश्योरेंस प्लान्स को बेच सकता है जिससे वह जुड़े हुए हैं, और वह या तो लाइफ़ इंश्योरेंस बेचने का लाइसेंस ले सकते हैं या जनरल इंश्योरेंस बेचने का लाइसेंस, या दोनों लाइफ़ और जनरल इंश्योरेंस को बेचने के लिए एक कंपोज़िट लाइसेंस भी ले सकते हैं।
दूसरी ओर, एक पीओएसपी एजेंट इंश्योरेंस की ऊपर दी गई सभी कैटेगरी में और कई तरह की इंश्योरेंस कंपनियों के इंश्योरेंस प्लान्स बेच सकता है, हालांकि ऐसा करने के लिए उन्हें इंश्योरेंस इंटरमीडिएटर या ब्रोकर से जुड़ने की ज़रूरत होती है।
पीओएसपी (POSP) कौन बन सकता है?
कोई भी व्यक्ति जो बेसिक क्राइटेरिया (18 वर्ष से अधिक उम्र और दसवीं क्लास पास हो) को पूरा करता है, वह पीओएसपी बन सकता है। इस तरह, यह फ्रेशर्स के लिए एकदम सही मौका है। और, चूंकि आप इस काम को पार्ट टाइम कर सकते हैं, इसलिए यह कॉलेज स्टूडेंट, हाउस वाइफ, रिटायर लोगों और यहां तक कि उन लोगों के लिए भी एक अच्छा अवसर है, जिनके पास पहले से ही नौकरी है, लेकिन फिर भी वह और काम करना चाहते हैं।
बतौर एक पीओएसपी (POSP) आप कितना पैसे कमा सकते हैं?
बतौर एक पीओएसपी, आपकी कमाई आपके द्वारा काम के घंटों पर नहीं, बल्कि आपके द्वारा इश्यू की जाने वाली पॉलिसियों की संख्या पर निर्भर करेगी। चूंकि कोई फिक्स आय नहीं है, और कोई मैक्सिमम लिमिट भी नहीं है, ऐसे में ज़्यादा कमाई बहुत स्कोप है। देखा जाए तो, आप जितनी ज़्यादा पॉलिसी बेचते हैं, और जितने ज़्यादा रिन्यूअल आपको मिलते हैं, आप बतौर एक पीओएसपी उतना ही ज़्यादा कमा सकते हैं।
बतौर पीओएसपी (POSP) रजिस्टर होने के लिए मुझे कौन से डॉक्यूमेंट जमा करने होंगे?
पीओएसपी के रूप में रजिस्टर होने के लिए, आपको निम्नलिखित डॉक्यूमेंट की ज़रूरत होगी:
- आपका क्लास 10 (या ऊपर) पास सर्टिफिकेट की एक कॉपी
- आपके PAN कार्ड और आधार कार्ड की एक-एक कॉपी (आगे और पीछे)
- आपके नाम के साथ कैंसिल किया गया चेक
- एक फ़ोटोग्राफ़
पीओएसपी (POSP) कौन से प्रोडक्ट बेच सकता है?
जिस कंपनी के लिए वह काम करते हैं, उसके अनुसार एक पीओएसपी इंश्योरेंस की कई कैटिगरी के इंश्योरेंस प्लान बेच सकता है। इनमें लाइफ़ इंश्योरेंस, टर्म इंश्योरेंस, मोटर इंश्योरेंस, हेल्थ इंश्योरेंस, ट्रैवल इंश्योरेंस और बहुत कुछ शामिल हैं।
आप कब इंश्योरेंस बेचना शुरू कर सकते हैं?
एक बार जब आप एक इंश्योरेंस कंपनी या ब्रोकर के साथ रजिस्टर्ड हो जाते हैं, तो आप 15 घंटे की ट्रेनिंग पूरी कर सकते हैं और जरूरी एग्जाम पास कर सकते हैं। फिर आपको एक ई-सर्टिफिकेट प्राप्त होगा और आप पीओएसपी एजेंट के रूप में ऑनलाइन इंश्योरेंस बेचना शुरू कर सकते हैं।
पीओएसपी (POSP) होने के क्या फ़ायदे हैं?
पीओएसपी के रूप में ऑनलाइन इंश्योरेंस बेचने के कई फ़ायदे हैं:
- कोई फ़िक्स टाइम नहीं है - आप आसानी से अपने वर्किंग हॉर्स चुन सकते हैं और सेट कर सकते हैं और तय कर सकते हैं कि आप फुल टाइम या पार्ट टाइम काम करना चाहते हैं या नहीं।
- आप अपने खुद के बॉस बन सकते हैं - जब यह आपके लिए कन्वीनिएंट हो तब आप काम कर सकेंगे, और यह सेट कर सकेंगे कि आप कितना काम करना चाहते हैं।
- घर से काम करना पॉसिबल है - चूंकि पीओएसपी पॉलिसियों को बेचने के लिए ऑनलाइन प्रोसीजर्स का यूज़ करते हैं, वह आसानी से घर से काम कर सकते हैं, या कहीं और से भी काम कर सकते हैं।
- कमीशन सेट हैं - पीओएसपी कमीशन कमाते हैं जो रेगुलेटरी बॉडी आईआरडीएआई द्वारा सेट किए जाते हैं। इसलिए, जबकि आपको आयका एक स्टेबल फ्लो मिलने की उम्मीद है, पर यह अमाउंट आपके द्वारा जारी की जाने वाली पॉलिसिओं की संख्या पर डिपेंड करेगा।
- ज़ीरो इनवेस्टमेंट जरूरी है - जब आप बतौर पीओएसपी ज्वाइन कर लेते हैं तो किसी इनवेस्टमेंट या पेमेंट की ज़रूरत नहीं होती है। बस ज़रूरत है तो सिर्फ़ एक स्मार्टफोन, कंप्यूटर और एक इंटरनेट कनेक्शन की!