Work
in spare time
Earn
side income
FREE
training by Digit
आप ऑनलाइन इंश्योरेंस कैसे बेच सकते हैं?
आज के टाइम में, बहुत से लोग कुछ अतिरिक्त आय के लिए अल्टीमेट करियर ऑप्शन और पार्ट टाइम जॉब्स की तलाश कर रहे हैं। इसके सबसे अच्छे तरीकों में से एक है, ऑनलाइन इंश्योरेंस बेचना।
भारत में, इंश्योरेंस बेचने के दो ही मुख्य तरीके हैं:
1. इंश्योरेंस एडवाइज़र
एक इंश्योरेंस एडवाइज़र वह होता है जो किसी पर्टिकुलर इंश्योरेंस कंपनी के साथ रजिस्टर्ड होता है और कस्टमर्स को इंश्योरेंस पॉलिसी बेचने, क्लेम करने आदि में मदद करने के लिए उनसे जुड़ जाता है। IRDAI की तय गाइडलाइन के अनुसार, आपको इसके लिए लाइसेंस हासिल करने और एडवाइज़र बनने के लिए एक ट्रेनिंग प्रोग्राम पूरा करना होगा और एक एग्जाम देना होगा।
2. प्वाइंट ऑफ सेल पर्सन (POSP)
POSP पॉलिसी इंश्योरेंस एडवाइज़र्स के लिए IRDAI द्वारा 2015 में बनाया गया एक नए प्रकार का लाइसेंस है। इसके लिए आपको तय ट्रेनिंग प्रोग्राम करना है और ऑनलाइन एक्सामिनेशन्स पास करना है, इसके बाद आप लाइफ इंश्योरेंस और जनरल इंश्योरेंस दोनों कैटेगरी (मोटर इंश्योरेंस, हेल्थ इंश्योरेंस, ट्रेवल इंश्योरेंस, और बहुत सी ) में कई इंश्योरेंस कंपनियों की पॉलिसियां बेच सकते हैं।
इस तरह, आप कस्टमर्स को ऑप्शंस की लम्बी चौड़ी रेंज और कई कंपनियों के तरह-तरह के इंश्योरेंस प्लान्स ऑफर कर सकते हैं, ताकि वह अपने लिए सबसे बेहतर प्रोडक्ट चुन सकें। आप कई कंपनियों की पॉलिसी बेचने के लिए किसी इंश्योरेंस इंटरमीडिएटर या ब्रोकर के साथ काम कर सकते हैं या किसी एक कंपनी से जुड़ कर भी काम कर सकते हैं। इस प्रकार, ट्रेडिशनल इंश्योरेंस एडवाइज़र के मुकाबले यहां आपको ज्यादा ऑप्शंस मिलते हैं।
इंश्योरेंस पीओएसपी (POSP) कैसे बनें
जैसे हमने देखा, POSP (प्वाइंट ऑफ सेल्स पर्सन) वह होता है जो लाइफ़ इंश्योरेंस, मोटर इंश्योरेंस, हेल्थ इंश्योरेंस और दूसरी इन जैसी कैटेगरी में कई कंपनियों के इंश्योरेंस प्रोडक्ट्स को बेचने के लिए सर्टिफाइड होता है।
POSP बनने के लिए, आपको केवल आईआरडीएआई द्वारा तय मिनिमम एजुकेशनल क़्वालिफ़िकेशन पूरी करनी होगी और एक मैंडेटरी ट्रेनिंग कोर्स पूरा करना होगा।
- POSP बनने के लिए आवश्यक योग्यता: इंश्योरेंस एजेंट बनने के लिए कुछ बेसिक आवश्यकताएं होना जरूरी हैं। आपकी उम्र कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए और क्लास 10 पास होना चाहिए। आपके पास वैलिड आधार कार्ड और पैन कार्ड और आपके नाम पर बैंक अकाउंट भी होना चाहिए।
- पीओएसपी बनने की प्रक्रिया: पीओएसपी के रूप में शुरुआत करने के लिए, आपको एक विशेष कंपनी, या एक इंश्योरेंस इंटरमीडिएटर के साथ एनरोल होना होगा, और फिर आईआरडीएआई द्वारा तय 15 घंटे की मैंडेटरी ट्रेनिंग पूरी करनी होगी। जब आप ट्रेनिंग पूरा कर लेते हैं और तय एग्जाम पास कर लेते हैं, तो आपको इंश्योरेंस पॉलिसी बेचने का लाइसेंस मिल जाएगा (पीओएसपी गाइडलाइन के अनुसार)।
इसलिए, जो कोई भी इन बेसिक क्राइटेरिया को पूरा करता है, वह पीओएसपी बनने के लिए एनरोल हो सकता है। और चूंकि आप इंश्योरेंस पॉलिसियों को ऑनलाइन बेचने और इश्यू करने में सक्षम हो जाते, इसलिए अब आपको नौकरी के लिए बस एक स्मार्टफोन या लैपटॉप और एक अच्छा इंटरनेट कनेक्शन चाहिए।
इसमें आप ऑनलाइन चैनल जैसे Google लिस्टिंग, वेबसाइट क्रिएशन, अन्य ऑनलाइन चैनल जैसे Google, Facebook पेज,ऐड, ईमेल, SMS, WhatsApp आदि और बहुत सी चीजें सेट कर लें । सभी के बारे में थोड़ी- थोड़ी डिटेल आपकी बहुत मदद करेगी ।