Third-party premium has changed from 1st June. Renew now
टू-व्हीलर के लिए टीवीएस इंश्योरेंस खरीदें/रिन्यू करें
चलिए, टीवीएस बाइक के बारे में बात करते हैं। टीवीएस स्कूटर को पसंद किए जाने के कारण क्या हैं, टीवीएस इंश्योरेंस पॉलिसी के बारे में जानकारी और इसे कैसे चुनें कि ज्यादा से ज्यादा फायदा मिल सके।
भारत पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा टू-व्हीलर उत्पादन करने वाले देशों में से एक होने का दावा करता है। सिर्फ 2018-19 में ही भारत में 24.5 मिलियन यूनिट बेची गई थीं। साल 2018 में करीब 22 निर्माताओं के साथ देश के मोटर व्हीकल उत्पादन सेक्टर में घरेलू बिक्री औसतन 21.18 मिलियन यूनिट रही थी। (1)
इन निर्माताओं के बीच टीवीएस मोटर कंपनी भरोसे का दूसरा नाम साबित होती रही है। बाजार की तीसरी सबसे बड़ी टू-व्हीलर निर्माता कंपनी रहते हुए टीवीएस की सालाना कमाई करीब 20,158.43 करोड़ रुपए है। इन आंकड़ों के आधार पर यह कहा जा सकता है कि भारत में टीवीएस प्रॉडक्ट को लोग खूब पसंद करते हैं।
अब आपके टीवीएस प्रॉडक्ट के इंश्योरेंस के बारे में बात करते हैं। टीवीएस बाइक इंश्योरेंस आपके टीवीएस टू-व्हीलर के लिए बहुत अच्छा प्रॉडक्ट है जो सड़क पर गाड़ी चलाते हुए होने वाले आर्थिक नुकसानों से आपको बचाता है।
मोटर व्हीकल एक्ट 1988 के तहत आपके टीवीएस टू-व्हीलर के लिए एक पॉलिसी (थर्ड पार्टी लाइबिलिटी कवर) लेना अनिवार्य है। यह आपके टू-व्हीलर के साथ हुई दुर्घटना में हुए आर्थिक नुकसान को कवर करने के लिए जरूरी है।
टीवीएस बाइक इंश्योरेंस में क्या कवर होता है
क्या कवर नहीं होता है
यह जानना भी जरूरी है कि आपके टू-व्हीलर इंश्योरेंस में क्या कवर नहीं होता है, ताकि क्लेम के समय परेशानी न हो। यहां पर ऐसी कुछ स्थितियां दी गई हैं:
थर्ड पार्टी या लाइबिलिटी ओनली बाइक पॉलिसी होने की स्थिति में आपके अपने वाहन को हुए नुकसान कवर नहीं होते हैं।
आपका बाइक इंश्योरेंस आपको तब भी कवरेज नहीं देगा, जब आप नशे में या फिर बिना लाइसेंस के गाड़ी चला रहे होंगे।
अगर आपके पास लर्नर्स लाइसेंस है और आप बिना किसी वैध ड्राइविंग लाइसेंस होल्डर को बगल की सीट पर बैठाए हुए ड्राइविंग कर रहे थे।
वह नुकसान जो किसी दुर्घटना का सीधे तौर पर परिणाम नहीं होगा. उदाहरण के लिए, अगर दुर्घटना के बाद खराब वाहन को गलत तरीके से चलाया गया और इंजन खराब हो गया, तो यह भी कवर नहीं होगा.
निर्माता के ड्राइविंग मैन्युअल के हिसाब से बाढ़ में गाड़ी चलाने से मना किया गया हो, लेकिन आपने लापरवाही में ऐसा किया, तो यह नुकसान भी कवर नहीं होगा.
कुछ परिस्थितियां ऐड-ऑन में ही कवर होती हैं। अगर आपने वे ऐड-ऑन नहीं खरीदें हैं, तो ऐसी परिस्थितियां कवर नहीं होंगी।
आपको डिजिट का टीवीएस बाइक इंश्योरेंस क्यों खरीदना चाहिए?
आपकी जरूरत के हिसाब से टीवीएस टू-व्हीलर प्लान
थर्डपार्टी | कॉम्प्रिहेंसिव |
दुर्घटना के चलते आपके अपने टू-व्हीलर को हुए नुकसान |
|
आग के चलते आपकी अपनी बाइक को हुए नुकसान |
|
प्राकृतिक आपदा की वजह से आपकी बाइक को हुए नुकसान |
|
थर्ड पार्टी के वाहन को हुए नुकसान |
|
थर्ड पार्टी की संपति को हुए नुकसान |
|
व्यक्तिगत दुर्घटना कवर |
|
थर्ड पार्टी व्यक्ति की चोट/मृत्यू |
|
स्कूटर या बाइक की चोरी |
|
आईडीवी कस्टमाइज़ करें |
|
चुने गए ऐड-ऑन से ज्यादा सुरक्षा |
|
Get Quote | Get Quote |
कॉम्प्रिहेंसिव और थर्ड पार्टी टू-व्हीलर इंश्योरेंस में अंतर के बारे में ज्यादा जानें
क्लेम कैसे फ़ाइल करें?
आप टू-व्हीलर की इंश्योरेंस कराने या इसे रिन्यू कराने के बाद तनावमुक्त रह सकते हैं, क्योंकि हमारे पास है 3 स्टेप की आसान डिजिटल क्लेम प्रक्रिया!
स्टेप 1
1800-258-5956 पर कॉल करें। आपको कोई फ़ॉर्म नहीं भरना है।
स्टेप 2
सेल्फ़-इंस्पेक्शन के लिए लिंक पाएं अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर। कदम दर कदम प्रक्रिया के साथ वाहन के नुकसान को अपने स्मार्टफ़ोन से करें क्लेम।
स्टेप 3
मरम्मत का तरीका आप खुद चुनें, जैसे रिइम्बर्समेंट या हमारे नेटवर्क गैरेज से कैशलेस रिपेयर।
टीवीएस मोटर कंपनी- एक संक्षिप्त इतिहास
टीवीएस मोटर कंपनी लिमिटेड आकार और टर्न ओवर के मामले में टीवीएस ग्रुप का बड़ा हिस्सा है। इसका हेडक्वाटर चेन्नई में है और इसकी शुरुआत 1972 में सुन्दरम क्लेयटन कंपनी के साथ हुई थी। कंपनी ने जापान की बड़ी ऑटो निर्माता सुज़ुकी के साथ तकनीकी गठबंधन करके मोटरसाइकिल बनाना शुरू किया था।
सुज़ुकी से गठबंधन टूटने के बाद टीवीएस मोटर्स की अलग से शुरुआत 2001 में हुई। तब से अब तक कंपनी ने कई सारे अवार्ड पाए हैं और भारत के मोटर बाइक निर्माण के क्षेत्र में खूब नाम कमाया है-
कंपनी की ओर से हाल ही में लॉन्च की गई बाइक हैं:
- टीवीएस अपाचे आरटीआर 200
- टीवीएस अपाचे आरआर 310
- टीवीएस एक्सल 100
- टीवीएस विक्टर
इस क्षेत्र के बेहतरीन प्रॉडक्ट बनाने वाला टीवीएस एक ऐसा ब्रांड है जिसने देश में मोटरसाइकिल निर्माण का कलेवर ही बदल दिया है। इसलिए, इसकी बाइक के साथ टीवीएस बाइक इंश्योरेंस भी काफी मांग में है।
टीवीएस मोटर कंपनी इतनी लोकप्रिय क्यों है?
ब्रांड की प्रसिद्धि के पीछे कई कारण हैं, इनमें से कुछ की सूची नीचे दी गई है:
- यह ऐसी पहली कंपनी है जो देश की पहली पूरी तरह से स्वदेशी बाइक विक्टर बाजार में लेकर आई है।
- यह बजट में आने वाली कम्यूटर बाइक बनाती है जो हर दिन इस्तेमाल किए जाने के हिसाब से बेहतरीन होती हैं। जहां फ़ैंसी बाइक दिखने में अच्छी होती हैं, तो वहीं कम्यूटर बाइक काफी आसान होती हैं और आम लोगों के लिए परफ़ेक्ट व्हीकल साबित होती हैं।
- टीवीएस ने भारत की पहली इथेनॉल आधारित मोटरसाइकिल 2019 में लॉन्च की थी। फ़ॉजिल फ़्यूल की जगह इथेनॉल का इस्तेमाल पॉल्यूशन कम करने का सबसे अच्छा तरीका है। यह इस वक्त दुनिया के लिए बहुत जरूरी है।
- टीवीएस की ओर से बनाई जाने वाली बाइक हालिया तकनीक से लैस होती हैं। इनका डिजाइन स्लीक होता है और परफ़ॉर्मेंस भी बढ़िया होती है।
ये कुछ कारण हैं जिनकी वजह से टीवीएस बाइक भारतीयों के बीच इतनी लोकप्रिय है। खास तौर पर, यह उन लोगों को ज्यादा पसंद आती है जो रोजमर्रा के कामों के लिए बाइक पर निर्भर हैं।
टीवीएस टू-व्हीलर- क्या उन्हें इतना आकर्षक बनाता है?
जब भारतीय निर्माताओं की ओर से बनाई बाइक की बात आती है, तो टीवीएस की बाइक किसी से पीछे नहीं हैं।
जानिए क्यों?
- कितनी चलेगी बाइक – बाइक कितनी चलेगी, यह ज्यादातर बार इनको कैसे इस्तेमाल किया गया है, इस पर निर्भर करता है। टीवीएस टू-व्हीलर ने खुद को बाजार की सबसे मजबूत बाइक के तौर पर विकसित किया है। रखरखाव की कम लागत के साथ कम्यूटर बाइक सेगमेंट में ये बेहतरीन हैं।
- भरोसेमंद – टीवीएस बाइक अपनी विश्वसनीयता के लिए बाजार में पहचानी जाती हैं। कम्यूटर बाइक की बात करें, तो टीवीएस विक्टर ज्यादातर भारतीयों की पसंद होती है। अच्छे माइलेज और बेहतरीन इंजन वाली अपाचे सीरीज़ के साथ टीवीएस हाई एंड मार्केट पर भी कब्जा जमाए हुए है।
- आपके बजट में – कंपनी अपनी बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस के लिए जानी जाती है, फिर भी टीवीएस बाइक महंगी नहीं पड़ती हैं। कंपनी की सबसे महंगी बाइक टीवीएस अपाचे आरआर 310 की कीमत 2.28 लाख रूपए है, तो आप टीवीएस स्पोर्ट को आसानी से 40,000 रुपए में खरीद सकते हैं।
- कई तरह के प्रॉडक्ट – यह कंपनी कई तरह के प्रॉडक्ट हर साल लॉन्च करती है। टैगलाइन ‘एक वाहन सबके लिए’ (A vehicle for everyone) के साथ टीवीएस स्कूटर्स, मोटरसाइकिल और मोपेड वगैरह की बड़ी रेंज ऑफ़र करती है।
- नई तकनीक – टीवीएस उन पहले ब्रांड में से एक था जिसने मोटरसाइकिल में बीएस-वीआई नियमों का पालन किया। टीवीएस बाइक में बाजार के सबसे बेहतरीन इंजन का इस्तेमाल भी हुआ है।
लेकिन बाजार का सबसे अच्छा प्रॉडक्ट होने के बावजूद टीवीएस बाइक भारतीय सड़कों पर होने वाले खतरों से नहीं बच सकती है। राइडिंग के दौरान दुर्घटना, चोरी जैसी घटनाओं का खतरा बना ही रहता है।
इसलिए, इन घटनाओं की वजह से होने वाले आर्थिक नुकसान से बचने के लिए भी तैयारी की गई है। इसके लिए भारत में कई इंश्योरेंस कंपनियों ने टीवीएस बाइक, स्कूटर्स और मोपेड के लिए कस्टमाइज़ किए जाने वाले इंश्योरेंस लॉन्च किए हैं।
जानिए, आपके लिए टीवीएस बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी लेना क्यों जरूरी है।
आपको टीवीएस बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी क्यों चुननी चाहिए
अब आपकी टीवीएस बाइक के लिए थर्ड पार्टी लाइबिलिटी इंश्योरेंस कवर को मोटर व्हीकल एक्ट 1988 के तहत अनिवार्य बना दिया गया है, लेकिन कॉम्प्रिहेंसिव कवर लेने की सलाह ही दी जाती है, ताकि आपके टू-व्हीलर को ज्यादा बेहतर सुरक्षा मिल सके।
हमें टीवीएस इंश्योरेंस कवर क्यों खरीदना या रिन्यू करना चाहिए?
जानते हैं!
- आपके अपने वाहन को हुए नुकसान – टीवीएस बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी की सबसे अच्छी खासियत यह है कि इसमें आपके अपने वाहन को प्राकृतिक आपदा, आग या दुर्घटना के चलते हुए नुकसान भी कवर हो जाते हैं। सारी सुरक्षा रखने के बाद भी आपकी टीवीएस बाइक या स्कूटी चोरी हो जाने की संभावना बनी ही रहती है। इस स्थिति में आर्थिक नुकसान से बचने के लिए आप अपने टू-व्हीलर को कॉम्प्रिहेंसिव इंश्योरेंस से कवर कर सकते हैं।
- थर्ड पार्टी के वाहन या संपत्ति को हुए नुकसान का रिइम्बर्समेंट – यह कवर थर्ड पार्टी लाइबिलिटी और कॉम्प्रिहेंसिव बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी दोनों में ही मिल जाता है। इस तरह से आप अपने इंश्योर किए गए वाहन से थर्ड पार्टी की संपत्ति या वाहन को हुए नुकसान कवर कर सकते हैं। इन पॉलिसी में आपके वाहन से थर्ड पार्टी की व्यक्ति को लगी चोट या मृत्यु से हुए नुकसान भी कवर हो जाते हैं। इन परिस्थितियों में होने वाली कानूनी कार्यवाही के खर्च का भुगतान भी इसमें हो जाता है।
- व्यक्तिगत दुर्घटना को करें कवर – इसके साथ आपको उस परिस्थिति में भी आर्थिक नुकसान का सामना नहीं करना होगा, जब आपके टू-व्हीलर से हुई दुर्घटना में आप अपंग हो गए हों। व्यक्तिगत दुर्घटना कवर इन परिस्थितियों में मृत्यु हो जाने पर आपके परिवार को नुकसान की भरपाई भी करेगा।
- हाई इंश्योर्ड डिक्लेयर्ड वैल्यू- टीवीएस बाइक इंश्योरेंस लेने का दूसरा सबसे बड़ा फायदा यह है कि आपकी बाइक/स्कूटी चोरी या खराब हो जाने पर इसकी पूरी कीमत भी मिल सकती है। इंश्योर्ड डिक्लेयर्ड वैल्यू ऐसी स्थितियों में दी जाने वाली रकम है। ये वो राशि होती है जो आपकी टू-व्हीलर के लिए टीवीएस के बिक्री मूल्य से डेप्रिसिएशन घटाने के बाद आती है।
- अपनी इंश्योरेंस पॉलिसी से ज्यादा से ज्यादा फायदा लेने के लिए बेहतर यu है कि आप हाई और कस्टमाइज़ेबल आईडीवी वाली पॉलिसी ही चुनें।
अगर आप टीवीएस बाइक इंश्योरेंस रिन्यूअल कराना चाहते हैं और अपनी इंश्योरेंस देने वाली कंपनी भी बदलना चाहते हैं, तो ऐड-ऑन और राइडर्स जैसे अहम बिंदुओं की तुलना करना जरूरी हो जाता है।
अब जब आप जानते हैं कि टीवीएस बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी अहम हैं, तो इस समय योग्य कंपनी का चुनाव ही करें।
क्या आपने डिजिट इंश्योरेंस के बारे में सोचा है?
अपने टीवीएस टू-व्हीलर इंश्योरेंस के लिए आपको क्यों डिजिट का चुनाव करना चाहिए?
भारत में प्रतिष्ठित इंश्योरेंस कंपनी होने के साथ आपकी टीवीएस टू-व्हीलर के लिए डिजिट की ओर से मिलने वाली इंश्योरेंस पॉलिसी में कई फायदे होते हैं।
इनमें से कुछ ये हैं:
- नेटवर्क गैरेज की बड़ी तादाद - डिजिट टीवीएस टू-व्हीलर इंश्योरेंस कवर के साथ कैशलेस रिपेयर की सुविधा देता है। इस सुविधा के साथ आप बिना किसी तरह का भुगतान करके, नेटवर्क गैरेज में से किसी पर भी अपनी टू-व्हीलर ठीक करा सकते हैं। डिजिट के पास 1000 के करीब नेटवर्क गैरेज हैं जिसके साथ आपकी गाड़ी की कैशलेस मरम्मत और आसान हो जाती है।
- टू-व्हीलर इंश्योरेंस पॉलिसी के विकल्प - डिजिट के साथ आप अपनी टीवीएस बाइक को नीचे दी गई इंश्योरेंस पॉलिसी के साथ इंश्योर कर सकते हैं। ये हैं:
- थर्ड पार्टी टू-व्हीलर इंश्योरेंस - इस पॉलिसी में इंश्योर की गई वाहन की वजह से थर्ड पार्टी की संपत्ति, वाहन को हुए नुकसान के साथ-साथ व्यक्ति की चोट या मृत्यु कवर की जाती है।
- कॉम्प्रिहेंसिव टू-व्हीलर इंश्योरेंस - इस इंश्योरेंस कवर में थर्ड पार्टी लाइबिलिटी के साथ आपके अपने वाहन को प्राकृतिक आपदा, दुर्घटना वगैरह की वजह से हुए नुकसान भी कवर किए जाते हैं। ।
अगर आपने अपना टीवीएस टू-व्हीलर सितंबर, 2018 के बाद खरीदा है, तो आप ओन डैमेज कवर भी खरीद सकते हैं। इस कवर में बिना थर्ड पार्टी लाइबिलिटी कवरेज के ही कॉम्प्रिहेंसिव पॉलिसी के फायदे मिल जाते हैं। अगर आपके पास थर्ड पार्टी बाइक इंश्योरेंस कवर है, तो आप इस पॉलिसी को अकेले ही खरीद सकते हैं।
- हाई क्लेम सेटलमेंट अनुपात के साथ आसान सेटलमेंट - आम तौर पर, इंश्योरेंस पॉलिसी के लिए क्लेम करने पर कंपनी से भेजा गया एक प्रतिनिधि आपकी बाइक को देख कर क्लेम को वेरिफ़ाई करता है। लेकिन डिजिट के साथ आपको स्मार्टफ़ोन से सेल्फ़-इंस्पेक्शन की प्रक्रिया का फायदा मिलता है। इससे आपको पेपरवर्क में होने वाली परेशानी से छुटकारा मिल जाता है और काम भी जल्दी होता है।ऑनलाइन प्रक्रिया के साथ डिजिट ने क्लेम सेटलमेंट को काफी आसान बना दिया है। कंपनी सिर्फ कुछ दिनों में ही क्लेम सेटल कर देती है जो कि देश की बड़ी इंश्योरेंस कंपनियों की तुलना में बहुत कम है। कंपनी के पास हाई क्लेम सेटलमेंट रेशियो है जिसके चलते क्लेम रिजेक्ट होने की संभावना काफी कम हो जाती है।
- इंश्योरेंस खरीदने और रिन्यू कराने की आसान प्रक्रिया - अगर आप टीवीएस टू-व्हीलर या टीवीएस स्कूटी ऑनलाइन खरीदना चाहते हैं, तो डिजिट इस प्रक्रिया में आपकी पूरी मदद करेगा। पहली पॉलिसी का नो क्लेम बोनस अगली पॉलिसी में जुड़ जाएगा। इस तरह से आपको प्रीमियम पेमेंट में छूट मिल जाएगी।
- हाई इंश्योर्ड डिक्लेयर्ड वैल्यू - हम आईडीवी के बारे में पहले भी बता चुके हैं। टीवीएस बाइक इंश्योरेंस खरीदने या रिन्यू कराते समय, आपको हाई आईडीवी का चुनाव करना होगा। बाइक के पूरी तरह से नुकसान हो जाने की स्थिति में ज्यादा से ज्यादा फायदा लेने के लिए आपको ज्यादा आईडीवी का चुनाव करना होगा। डिजिट आपको जरूरत के हिसाब से टू-व्हीलर के लिए आईडीवी चुनने का मौका देता है।
- ऐड-ऑन कवर के प्रकार – डिजिट टू-व्हीलर इंश्योरेंस आपको कुछ ऐड-ऑन ऑफ़र करता है, ताकि आपकी बाइक को ज्यादा से ज्यादा सुरक्षा मिल सके। अपनी टीवीएस बाइक के लिए आप कुछ ऐसे ऐड-ऑन चुन सकते हैं-
- ज़ीरो डेप्रिसिएशन कवर
- इंजन एंड गियर प्रोटेक्शन कवर
- रिटर्न टू इनवॉइस कवर
- ब्रेकडाउन असिस्टेंस
- कंन्ज्यूमेबल कवर ये ऐड-ऑन खास हैं, क्योंकि इनके साथ आपकी बाइक/स्कूटी को मिलती है ज्यादा सुरक्षा।
- 24x7 कस्टमर सर्विस - डिजिट की टीम आपके लिए लगातार काम करती है। इसलिए, आप उसकी कस्टमर सर्विस पर कभी भी कॉल कर सकते हैं। राष्ट्रीय छुट्टियों पर भी यह सुविधा उपलब्ध रहती है।
प्रीमियम और ऐड-ऑन के साथ डिजिट इंश्योरेंस आपको टीवीएस बाइक, स्कूटर और मोपेड के लिए पूरी सुरक्षा देता है!
अभी भी इंश्योरेंस कवर लेने की चिंता में हैं?
चलिए, हम आपको बताते हैं कि आप कैसे टीवीएस टू-व्हीलर के लिए अपना प्रीमियम पेमेंट कम कर सकते हैं-
टीवीएस इंश्योरेंस पॉलिसी का प्रीमियम आप कैसे कम कर सकते हैं?
कुछ ऐसे तरीके हैं जिनके साथ आप टीवीएस टू-व्हीलर इंश्योरेंस पॉलिसी के प्रीमियम को कम कर सकते हैं। उदाहरण के लिए :
- आप वॉलेंट्री डिडक्टिबल्स ले सकते हैं जिसमें क्लेम सेटलमेंट के समय मरम्मत की कुछ कीमत आपको भी देनी पड़ सकती है।
- आपको अपनी इंश्योरेंस पॉलिसी के लिए ऐड-ऑन बहुत सतर्कता से चुनने होंगे, क्योंकि हर ऐड-ऑन के साथ आपकी प्रीमियम राशि बढ़ सकती है।
- अपनी इंश्योरेंस कंपनी की नो क्लेम बोनस पॉलिसी पर नजर डालिए और देखिए कि आपको इसके ज्यादा से ज्यादा फायदे कैसे मिल सकते हैं।
- अपनी इंश्योरेंस पॉलिसी सीधे इंश्योरेंस कंपनी से ही खरीदें। अगर आप किसी एजेंट या ब्रोकर की सेवा लेंगे, तो आपको इसके लिए अतिरिक्त फ़ीस भी देनी पड़ सकती है। इससे तो इंश्योरेंस पॉलिसी पर हुआ खर्च अपने आप ही बढ़ जाएगा।
इन टिप्स के साथ आप अपनी इंश्योरेंस पॉलिसी के लिए प्रीमियम भुगतान पर ज्यादा बचत कर पाएंगे।
अब आप अपनी टीवीएस बाइक या स्कूटर के लिए इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदने से जुड़े सारे तथ्य जान चुके हैं, अब आप अपने वाहन का इंश्योरेंस आज ही कराएं!
ऑनलाइन टीवीएस टू-व्हीलर इंश्योरेंस के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
क्या मैं अपनी टीवीएस बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी ऑनलाइन रिन्यू कर सकता हूं?
क्या टीवीएस टू-व्हीलर इंश्योरेंस पर नो क्लेम बोनस तब भी लिया जा सकता है, जब मैं इश्योरेंस देने वाली कंपनी में बदलाव करना चाहूं?
टीवीएस की बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी रिन्यू कराने के लिए मुझे कौन-कौन सी जानकारी देनी होंगी?
अपने टीवीएस बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी रिन्यू कराने के लिए आपको नीचे दी गई जानकारी देनी होगी-
- वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर
- वाहन खरीदने की तारीख और जगह
- आपका नाम
- आपका पता और संपर्क से जुड़ी जानकारी
- आपके टीवीएस टू-व्हीलर का मॉडल और मैन्युफ़ैक्चरिंग की तारीख