अब जैसा की आप समझ चुके हैं कि कार ब्रेकडाउन जैसी स्थितियों में फसने पर आपको क्या करना चाहिए, लेकिन अब शायद आप यह जानने के लिए उत्सुक होंगे की किस प्रकार आप खुद को ऐसी परिस्थितियों में पड़ने से बचा सकते हैं।
हालाँकि ऐसी स्थितियां अचानक और आकस्मिक होती है, इसलिए आपको अपनी तरफ से तैयार रहना चाहिए, ताकि आप खुद को इनमें फंसने से बचा सकें। निचे दिए गए टिप्स को फॉलो कर आप खुद को सुरक्षित रख सकते हैं।
1. एक इमरजेंसी किट हमेशा साथ रखें
ऐसी घटनाओं को रोकने तथा सावधानी बरतने के लिए, आप अपने कार के डिक्की में एक इमरजेंसी किट रखें। यह पूरी तरह आप पर निर्भर करता की आप उस किट में किन चीज़ों को रखना चाहते हैं, लेकिन सामान्य तौर पर, इस किट में आपको एक फर्स्ट ऐड बॉक्स, खराब न होने वाले खाने की चीज़ें, पानी और कार के लिए बेसिक टूल्स जैसे जम्पर केबल आदि को रखना चाहिए।
इनके साथ ही आपको इस किट में अपने कार-केयर सर्विस प्रोवाइडर और इंश्योरेंस प्रोवाइडर के नंबर को भी रखने चाहिए, जो ऐसी स्थिति में आपके काम आएंगे।
2. कार के बैटरी की स्थिति को मेंटेन रखें
अगर आपकी कार जल्दी स्टार्ट नहीं हो रही तो इसका मतलब यह हो सकता है की आपकी कार की बैटरी वीक हो चुकी है, ऐसे में आपको किसी प्रोफेशनल के पास जाकर बैटरी की हेल्थ चेक-अप करनी चाहिए। भले ही आपकी बैटरी अल्टरनेटर से चार्ज हो रही हो लेकिन इस बात की कोई गारंटी नहीं की वह बीच में किसी सफर के दौरान आपका साथ नहीं छोड़ सकती।
अपने कार की बैटरी लाइफ को बढ़ाने के लिए जब भी आप गाड़ी ना चला रहे हों तो अपनी कार के इग्निशन को बंद रखें और यदि आपने अपनी कार को कहीं पार्क किया है तो आपको कार के सभी लाइट्स को ऑफ रखना चाहिए, ताकि आपके कार की बैटरी पर अधिक जोड़ न पड़े और वो सुरक्षित रहे।
अगर आपको आपकी कार के बैटरी की वजह से किसी भी प्रकार की परेशानी हो रही हो, तो आपको उसे अनदेखा करने के बजाए, किसी प्रोफेशनल के पास जाकर बैटरी का हेल्थ चेकअप करवा लेना चाहिए।
3. कार के इंजन ऑयल को हमेशा टॉप अप रखें
अपनी कार को एक हेल्दी और लॉन्ग लाइफ देने के लिए हमेशा ही अपनी कार को हाइड्रेटेड रखें। इंजन ऑयल के नियमित इस्तेमाल से आप अपनी कार के इंजन को अधिक फ्रिक्शन द्वारा बनने वाले अधिक हीट से बचा सकते हैं, और इसके साथ ही आपकी कार के सभी पार्ट्स अच्छे के काम करेंगे जिससे आप एक अच्छी ड्राइविंग का अनुभव ले सकेंगे।
अपनी कार को समय-समय पर इंजन ऑयल से टॉप-अप करना कार की अच्छी हेल्थ को बनाये रखने के लिए काफी ज़रूरी है। यदि आपकी कार के इंजन ऑयल का लेवल घटता तो आपकी कार आपको इस बात का अलर्ट देगी, और साथ ही आपकी कार के डैशबोर्ड पर एक रेड लाइट भी देखने को मिलेगी, जिसे आपको अनदेखा नहीं करना चाहिए, वरना आप आगे किसी बड़ी समस्या में फस सकते हैं।
अगर आपको अपने डैशबोर्ड पर इंजन ऑयल वाले सेक्शन में रेड लाइट दिखती है, तो आपको किसी सुरक्षित स्थान पर जाकर इंजन आयल के लीक होने की जांच करनी चाहिए, अगर आपकी कार से इंजन ऑयल लीक कर रहा है तो आपको अपनी कार को रोक देना चाहिए, वरना आप कार ब्रेकडाउन की स्थिति में फस सकते है, जिससे आप बेवजह किसी बड़ी परेशानी में भी पड़ सकते हैं।
4. नियमित रूप से कार सर्विसिंग पर ध्यान दें
नियमित रूप से होने वाली कार सर्विसिंग आपके कार को एक हेल्दी और लॉन्ग लाइफ देती है। अगर आप ख़राब रास्तों पर ड्राइव करने के लिए मजबूर हैं तो आपको हर छह महीने में कम से कम एक बार अपने कार की सर्विसिंग करवानी चाहिए। इसके साथ ही आपको अपनी कार के पार्ट्स की जाँच भी करवानी चाहिए, और जिन पार्ट्स को बदलने की आवश्यकता है आपको उन्हें बदलवा लेना चाहिए ताकि इस कारण आपको किसी बड़ी समस्या का सामना ना करना पड़े, इसके अलावा आपको अपने कार की MOT को भी मिस करने से बचना चाहिए।
भले ही आपको कार की नियमित सर्विसिंग और कार के पार्ट्स को बदलना एक महंगा काम लग सकता है, लेकिन अगर आप इसे ठीक नहीं करते हैं तो आगे आपको यह काफी महंगा पड़ सकता है। अधिकतर जो लोग आपके कार पार्ट्स को बदलने का सुझाव देते हैं वो इस फील्ड के एक्सपर्ट होते हैं, और उनके सुझाव को मानते हुए आप अपने होने वाले नुकसान से खुद को बचा सकते हैं।
5. ख़राब रोड स्थितियों में ड्राइव करने से बचें
अच्छे से ड्राइव करके आप अपनी कार को बार-बार खराब होने से बचा सकते हैं। बेहद ठंडे मौसम या बर्फ में आपको ड्राइव करने से बचना चाहिए, क्योंकि इससे कार के टेम्परेचर में तेजी से बदलाव आता है जिसकी वजह से कार के कुछ पार्ट्स ख़राब भी हो सकते हैं, या बंद भी पड़ सकते हैं जिस कारण आप किसी बड़ी मुसीबत में फस सकते हैं।
इसके अलावा, रैश ड्राइविंग आपके कार की स्थिति को भी प्रभावित कर सकती है, और हार्ड ब्रेक लगाने की वजह से आपके ब्रेक के ब्रेक पैड ख़राब हो सकते हैं, जिनकी वजह से आगे चलकर आपके साथ कोई भरी दुर्घटना घट सकती है।
दूसरी ओर, अपने क्लच का बार-बार इस्तेमाल करने से क्लच के कुछ पार्ट्स काम करना बंद कर सकते हैं। घिसे-पिटे और क्षतिग्रस्त कार के पार्ट्स किसी भी समय आकस्मिक दुर्घटना का कारण बन सकते हैं। इसलिए इन समस्याओं से बचने के लिए आपको सही तरीके से ड्राइव करना चाहिए।
6. पानी के स्तर और टेम्परेचर को बनाए रखें
पानी के स्तर और टेम्परेचर को बनाए रखने से आप अपने कार को अचानक ब्रेकडाउन की स्थिति में जाने से बचा सकते हैं। किसी भी यात्रा को शुरू करने से पहले आपको अपनी कार के इंजन से रेडिएटर कैप को हटा देना चाहिए, और उसमें पानी को उसके मैक्सिमम लेवल तक भर देना चाहिए।
ऐसा करने से आपकी कार एक आइडियल टेम्परेचर पर रहेगी जो 90 डिग्री सेल्सियस के करीब होती है। यदि यह टेम्परेचर बढ़ने लगता है, तो आपको अपनी कार के डैशबोर्ड पर एक उठती हुई नीडल या रेड वार्निंग लाइट दिखाई देगी, जो इस बात का संकेत देती है की इंजन का टेम्परेचर बढ़ रहा है, आपको इसे अनदेखा नहीं करना चाहिए, और स्थिति को नियंत्रण में लाने का प्रयास करना चाहिए।
7. एयर फ़िल्टर को हमेशा साफ़ रखें
आपकीकार में लगा एयर फिल्टर आमतौर पर आपकी कार को अंदर से साफ़ रखने और वेंट द्वारा कार में प्रवेश करने वाले रेत और धूल के कणों को हटाने का काम करता है।
इसलिए आपको अपनी कार के एयर फिल्टर में अत्यधिक धूल के जमा नहीं होने देना चाहिए, और समय समय पर इसे साफ़ करते रहना चाहिए। यदि आपकी कार के एयर फ़िल्टर में बहुत ज्यादा गंदगी जमा हो गयी है, तो इससे उसकी परफॉरमेंस कम हो जाएगी, जो आपके सड़क सुरक्षा को कम करने का काम करेगी।
8. कार को ओवरलोडिंग से बचाएं
अपनी कार और उसके टायरों के लोड इंडेक्स को समझना आपके लिए बेहद आवश्यक है। अगर आप अपनी कार को भारी सामान जैसे किताबें, स्पेयर कार पार्ट्स, कपड़े, खाने की चीज़ें आदि से ओवरलोड कर देते हैं, तो ऐसा करके आप अपनी कार को नुकसान पहुंचा रहे हैं, जो आगे चलकर आपको अचानक से बीच में परेशानी दे सकती है। एक कोने को मोड़ते समय और ओवरलोड के साथ ब्रेकिंग करना इसके ऊपर ज्यादा दबाव डालने को दर्शाता है।
कार को ओवरलोड करने की वजह से आपकी कार के ब्रेक और सस्पेंशन पर अत्यधिक दबाव पड़ता है, जिसकी वजह से आपकी कार का फ्यूल काफी तेज़ी से खत्म होने लगता है। ऐसी स्थिति स्वाभाविक रूप से आपकी कार के पार्ट्स को भी नुकसान पहुंचाती है जो बाद में आपकी कार के अचानक ख़राब होने का कारण भी बनती है। इसलिए, आपको हमेशा अपनी कार के क्षमता के अनुसार ही उसपर भार देना चाहिए, ताकि आप अपनी कार को ख़राब होने से बचा सकें।
9. चेतावनी के संकेतों को गंभीरता से लें
अगर आप खर्च या समय की खपत के बारे में सोचकर अपनी कार द्वारा दिए गएवार्निंग साइन को अनदेखा करते हैं, तो उसे अनदेखा करने की बजाय आपको अपनी कार को सुरक्षित रखने के लिए आपको उसे ठीक करवाना चाहिए। इन्हे अनदेखा करना आगे चलकर आपको एक साधारण रिपेयर या रिप्लेसमेंट की तुलना में बहुत अधिक महंगा पड़ सकता है। उदाहरण के लिए, यह आपकी कार के खराब होने का कारण भी बन सकता है।
यदि आप अपनी कार से तेज आवाज, गंध या धुएं को निकलते हुए देखते हैं, इसके बाद थोड़ी देर में ही आपको अपनी कार के डैशबोर्ड पर अलर्ट लाइट भी दिखेगी जो इस बात का संकेत देती है की आपकी कार के कुछ पार्ट्स सही से काम नहीं कर रहे।
अगर आप ड्राइविंग करते वक़्त इन चीज़ों को नोटिस करते हैं तो, आपको कार वर्कशॉप पर जाने की बजाये किसी एक्सपर्ट को कॉल कर उनसे सलाह लेनी चाहिए।
जैसा कि आप देख सकते हैं, कि बिना किसी चेतावनी के कार ब्रेकडाउन की स्थिति कभी भी निर्मित हो सकती है, इसलिए अगर आप अपने दिमाग को शांत रखकर ऊपर दिए गए टिप्स को फॉलो करते हैं तो आपको इस परेशानी से निकलने में थोड़ी सहायता मिलेगी। हालांकि इस बात की भी कोई गारंटी नहीं है कि आप इसे नियंत्रित कर सकते हैं, लेकिन इस लेख में बताए गए टिप्स को फॉलो करके आप अपनी कार को ब्रेकडाउन की स्थिति में जाने से बचा सकते हैं।