6000+ Cashless
Network Garages
Zero Paperwork
Required
24*7 Claims
Support
I agree to the Terms & Conditions
6000+ Cashless
Network Garages
Zero Paperwork
Required
24*7 Claims
Support
I agree to the Terms & Conditions
बिस्वास को ध्यान में रखते हुए आप अपनी कार ड्राइव कर रहे हैं और अचानक से आपको अपने वाहन के डैशबोर्ड में लाइट जलती हुई नजर आती है। एक संकेत कार इंजिन को दिखाता है और इस संकेत के आगे 'चेक' या 'चेक इंजिन' भी नजर आ सकता है। यही चेक इंजिन लाइट है
अगर आप वाहन के मालिक हैं और कभी भी ऐसी स्थिति से गुजरे हैं तो यह आर्टिकल आपकी कार की चेक इंजिन लाइट के बारे में जानकारी बटोरने में आपकी मदद करेगा।
वाहन से जुड़ी चेक इंजिन लाइट को आमतौर पर डायग्नॉस्टिक सिस्टम कहा जाता है। तकनीकी प्रगति के साथ अब कम्प्यूटर वाहन की परफॉर्मेंस देखने के साथ इंजन की गति, इग्निशन टाइमिंग और ईंधन मिश्रण को नियंत्रित कर सकते हैं।
हालांकि, जब इलेक्ट्रोनिक-कंट्रोल सिस्टम में किसी ऐसी दिक्कत से इसका सामना होता है जिसको सुधारा नहीं जा सकता है, तो यह पीली चेतावनी वाली लाइट में बदल जाती है। इसको 'सर्विस इंजिन सून' या 'चेक इंजिन' या 'चेक पॉवरट्रेन' का नाम दिया जाता है। अगर नहीं तो इंजिन की फोटो दिख सकती है, इसमें 'चेक' लिखा होगा। आधुनिक वाहनों में इसको चेक इंजिन लाइट या मेलफंक्शन इंडिकेटर लाइट कहा जाता है।
हर आधुनिक चार-पहिया वाहन के डैशबोर्ड या इन्स्ट्रमेंटल पैनल पर इंजिन लाइट का संकेत दिखता है।
निम्न वजहों से इंजन लाइट सिंबल फ्लैश होता है-
एक सॉलिड सीईएल का मतलब है कि वाहन के इंजिन में कोई तो परेशानी है। हालांकि, इस दिक्कत में तुरंत ध्यान देने की जरूरत बिलकुल नहीं है। लेकिन यह ध्यान रखें कि इस दिक्कत को हल करने में ज्यादा देर की जाए तो समस्या बढ़ भी सकती है।
फ्लैशिंग इंजिन लाइट इंजन की उस दिक्कत को दिखाती है जिसको तुरंत हल करने की जरूरत होती है। ऐसी परिस्थिति में, वाहन मालिक को अपनी कार तुरंत पेशेवर ऑटोमोबाइल वर्कशॉप तक ले जानी चाहिए। हालांकि, ऐसे मामले में ड्राइवर का खुद ही अपना वाहन चलाना असुरक्षित हो सकता है। अगर ऐसी परिस्थिति आती है तो उनको अपना वाहन नजदीकी ऑटोमोबाइल गैराज तक खींच कर ले जाना चाहिए।
फ्लैशिंग इंजिन लाइट का मतलब है कि इन क्षेत्रों में दिक्कत है-
ड्राइविंग करते हुए सीईएल ऑन आए तो यह दिक्कत वाली बात हो सकती है। हालांकि, परेशान होने की जरूरत नहीं है, कुछ दूर तक्क आप अपना वाहन ड्राइव कर सकते हैं। जांचें क्या वहां कोई अजीब सी आवाज आ रही है या वाहन अजीब तरह से चल रहा है। सड़क पर ज्यादा खर्चे वाली या गंभीर दिक्कतों से बचने के लिए जल्द से जल्द इंजिन के निरिक्षण के लिए अपॉइंटमेंट तय करें।
अगर आपकी चेक इंजिन लाइट ऑन हैं तो यह काम करें-
चेक इंजिन लाइट को बंद करने के कई तरीके हैं। इनमें से कुछ हैं-
इन तरीकों से कार की चेक इंजिन लाइट को रिसेट करने में मदद मिलती है। हालांकि, अगर परेशानी बनी रहती है तो पेशेवर ऑटोमोबाइल वर्कशॉप पर जाएं और जल्द से जल्द इंजिन को चेक कराएं। यह आपको बहुत सा पैसा बचाने में मदद करेगा, जिसका किसी भी तरह की सड़क पर हुई दिक्कत के चलते आपको भुगतान करना पड़ता।