6000+ Cashless
Network Garages
Zero Paperwork
Required
24*7 Claims
Support
I agree to the Terms & Conditions
सपोर्ट
closeहमारा वॉट्स्ऐप नंबर सिर्फ चैट करने के लिए हैं, इस नंबर पर कॉल ना करे|
6000+ Cashless
Network Garages
Zero Paperwork
Required
24*7 Claims
Support
I agree to the Terms & Conditions
कार की बैटरी के तापमान में काफी उतार-चढ़ाव होता है, जिसकी वजह से कभी ऐसा भी हो सकता है कि बैटरी एकदम से खराब हो जाए। ऐसा ना हो, इसके लिए ठीक से बैटरी हेल्थ का ध्यान रखना बहुत जरूरी हो जाता है। यहां हम आपको कुछ ऐसी टिप्स बता रहे हैं जिससे आपकी कार बैटरी लम्बे समय तक अच्छी कंडीशन में काम कर सकती है।
कार कितना लम्बा चलेगी कहीं-न-कहीं यह उसकी बैटरी निर्धारित करती है। किसी भी वाहन को चलाते समय उसका इंजन काफी गरमी छोड़ता है जिससे उसकी बैटरी की क्षमता तेजी से कम होने की संभावना रहती है। यही कारण है कि ठंडी जगह पर कार की बैटरी गर्म जगहों की तुलना में दोगुना चलती है। इसके साथ ही अगर आपने कार को लम्बे समय तक ऑन छोड़ दिया है तो बैटरी का चार्ज कम या खत्म हो जाता है।
इन बातों को ध्यान में रखने से आपकी कार की बैटरी लम्बे समय तक अच्छे से चलती रहेगी। अब यह समझने के लिए कि किस तरह आपकी कार की बैटरी हेल्थ को ठीक रखा जाए, इन टिप्स को फॉलो करें:
अपनी कार की बैटरी को ठीक रखने की सबसे बुनियादी सलाह यह है कि उसे गंदा होने से बचाएं। अगर आपकी कार की बैटरी पर धूल जमी रहेगी तो इससे बैटरी जल्दी ड्रेन होगी। इसके अलावा, इससे शार्ट सर्किट होने का खतरा भी हो सकता है जिससे बैटरी पूरी तरह से खराब हो सकती है। इसलिए, रोजाना या थोड़े-थोड़े अंतराल में अपनी कार बैटरी को ब्रश से क्लीन करते रहें।
आप किसी भी कार की बैटरी को रोजाना चार्ज कर के उसे लम्बे समय तक चला सकते हैं। लम्बे समय तक बैटरी को इस्तेमाल न करने पर इसकी पावर तेजी से खत्म होती है। इसका सॉल्यूशन आसान है- अपनी कार को थोड़े-थोड़े समय में चलाते रहें। आपकी गाड़ी इग्निशन के लिए बैटरी का इस्तेमाल करती है जिससे बैटरी खुद-ब-खुद इंजन की मदद से रिचार्ज होती है। इसलिए यह सलाह दी जाती है कि कार को कम से कम हफ्ते में एक बार जरूर चलाएं।
लम्बे समय तक तेज हीट में रहने से कार की बैटरी लाइफ बहुत तेजी से कम हो सकती है और उसके अंदर मौजूद फ्लूइड उड़ सकता है। इसी के साथ, ड्राइव करते समय भी इंजन हीट जनरेट करता है। इससे कार की बैटरी को नुकसान पहुंच सकता है। इसका मतलब है कि गर्मियों में हीट एक्सपोजर अपने-आप बढ़ जाता है। इसलिए यह जरूरी है कि आप अपनी कार को किसी बंद पार्किंग यानी छत के नीचे खड़ी करें। अगर ऐसा ना हो पाए तो किसी पेड़ या छांव में गाडी को खड़ी करें।
आपकी कार की बैटरी लाइफ तब भी कम होती है जब लम्बे समय तक या तो उसे चार्ज न किया जाए या आधा चार्ज किया जाए। इसलिए आपको कम से कम महीने में एक बार वॉल्टमीटर से बैटरी वोल्टेज को चेक कर लेना चाहिए। कार की बैटरी को कम से कम 12.7 वोल्टस या उससे ऊपर चार्ज रखें। इससे कार की बैटरी हेल्थ सही रहेगी।
अगर आपको चार्ज 12.5 के करीब या इससे कम मिलता है तो आपको इसे तुरंत रिचार्ज करना चाहिए क्योंकि इससे यह जल्दी खत्म हो जाएगी। इसलिए अपनी कार बैटरी को अच्छी कंडीशन में रखने के लिए समय-समय पर बैटरी वोल्टेज को चेक करना, सबसे जरूरी टिप्स में से एक है।
एक और अहम टिप बैटरी लोड टेस्ट करना है जिससे कार बैटरी की सेंसिटिविटी का पता लगाया जा सके। आमतौर पर मैकेनिक बैटरी कंडीशन और उसकी वोल्टेज को चेक करता है। ऐसी सर्विस लेना फायदेमंद हो सकता है। इससे यह सुनिश्चित हो जाता है कि उतरते-चढ़ते तापमान में भी डिवाइस ठीक से काम कर रही है या नहीं।
कार बैटरी में आरओ या डिस्टिल्ड वॉटर डालने से वो ठीक से काम करती है। डिस्टिल्ड वॉटर कार बैटरी में डालने से इसकी लाइफ बढ़ती है। बहुत ज्यादा टेम्पेरेचर गर्मियों में कार बैटरी में से जरूरी फ्लूइड उड़ा कर बैटरी को नुकसान पंहुचा सकता है। इसलिए ओवरहीटिंग से होने वाले सेल डैमेज से बचने के लिए मिनरल वॉटर का इस्तेमाल करना चाहिए।
अगर आप कार बैटरी को अच्छी कंडीशन में रखने की टिप्स देख रहे हैं तो इसके अधिक इस्तेमाल से होने वाले नुकसान के बारे में भी जान लें। कार का इंजन न चलने पर कार बैटरी अधिकतर जल्दी डिस्चार्ज हो जाती हैं। उदाहरण के लिए- इंटरनल म्यूजिक सिस्टम या लाइट्स तेजी से पावर को खत्म कर सकती हैं, जिससे बैटरी की ओवरऑल हेल्थ पर असर पड़ता है। इसलिए जब आप कार न चला रहे हों या कार से बाहर हो तो म्यूजिक सिस्टम और लाइट्स को बंद कर देना चाहिए।
कार बैटरी के प्रोटेक्शन को ध्यान में रखते हुए इंसुलेटेड कवर्स का इस्तेमाल करें। जैसे-जैसे कार कंपनियां नए कार मॉडल्स में फ्यूल एफिशिएंसी और ऐरोडायनामिक्स पर काम कर रही हैं, वैसे-वैसे इसके हुड में जगह कम होती जा रही है। इससे इंजन का एयरफ्लो बढ़ता है, जिससे कार बैटरी हीट में ज्यादा रहती है और उनकी उम्र घट जाती है। तेज गर्मी या सर्दी से बैटरी को बचाने के लिए इन्सुलेशन कवर लगाना चाहिए।
कार की बैटरी लगभग 3 से 6 सालों तक चलती है। हालांकि, कुछ ऐसे कारण होते हैं जिससे इसकी लाइफ कम हो सकती है।
तापमान: कार बैटरीज ठंडे तापमान में ज्यादा लंबी चलती हैं। वहीं, बैटरीज गर्म तापमान में ज्यादा एक्टिव हो जाती हैं और इसलिए ज्यादा काम में आती हैं। इसके अलावा, बहुत ज्यादा हीट से बैटरी का फ्लूइड उड़ भी सकता है। इसलिए गर्मी या ज्यादा तापमान बैटरी हेल्थ के लिए गलत हो सकता है।
चार्जिंग रूटीन: हर बैटरी चार्जिंग रूटीन के हिसाब से काम करती है। गलत चार्जिंग सिस्टम कार चलते समय बैटरी को खत्म कर सकता है। इसी के साथ, बैटरी तब बहुत तेजी से ड्रेन होती है जब अल्टरनेटर ठीक से वोल्टेज नहीं दे पाता। लाइट या म्यूजिक सिस्टम ऑन छोड़ देने पर भी बैटरी जल्दी ड्रेन हो जाती है।
धूल और ग्रीज: जब लम्बे समय तक बैटरी को चार्ज नहीं किया जाता, तो इससे बैटरी की लाइफ को नुकसान पहुचता है। बैटरी कार का इंटरनल पार्ट होती है इसलिए उस पर धूल या ग्री आसानी से जम सकती है। इससे बैटरी की पावर खत्म होती है और उस पर लगी धूल या जंग से पावर फ्लो कम हो जाता है। इससे बैटरी खराब होने की संभावना भी रहती है।
अल्टरनेटर डायोड: अल्टरनेटर में खराब डायोड बैटरी परफॉरमेंस को काफी कम कर सकता है। ठीक डायोड करंट फ्लो को एक ही दिशा में जाने में मदद करता है। हालांकि, अगर डायोड डिफेक्टिव है तो वो सर्किट फंक्शन्स को कार इंजन बंद होने पर भी चार्ज करता रहेगा। इससे कार बैटरी आपने-आप ही खत्म हो जाएगी।
अब आप खुद ही देख सकते हैं कि इस आर्टिकल में आपको कार बैटरी हेल्थ को अच्छी कंडीशन में रखने की सभी बड़ी टिप्स मिल गई हैं। आपकी कार बैटरी को कई चीजें नुकसान पंहुचा सकती हैं और कार को लम्बे समय तक चलाने के लिए इसको ठीक रखना भी जरूरी है। इन टिप्स को फॉलो कर के आप अपनी कार की बैटरी लाइफ को बेहतर कर सकते हैं और उसे रिपेयर करवाने से भी बच सकते हैं।