6000+ Cashless
Network Garages
Zero Paperwork
Required
24*7 Claims
Support
I agree to the Terms & Conditions
सपोर्ट
closeहमारा वॉट्स्ऐप नंबर सिर्फ चैट करने के लिए हैं, इस नंबर पर कॉल ना करे|
6000+ Cashless
Network Garages
Zero Paperwork
Required
24*7 Claims
Support
I agree to the Terms & Conditions
ड्राइवरों के लिए टायर का पंक्चर होना भले ही आम हो, लेकिन कई बार यह उनके लिए मुश्किलें खड़ी कर देता है। इस समस्या की सबसे आम वजह सड़क पर चलते समय टायर के नीचे कोई छोटी कील या नुकीले पत्थर का आ जाना होता है। पंक्चर हुए टायर से कार चलाने के लिए रिम को नुकसान पहुंचता है, साथ ही दुर्घटना भी हो सकती है।
अगर किसी को मामूली जानकारी भी है, तो टायर का पंक्चर ठीक करना कोई मुश्किल काम नहीं है। इसे आसानी से किया जा सकता है। कारों में स्पेयर व्हील से लेकर टायर बदलने के लिए हर जरूरी चीज होती है। हालांकि, बहुत से लोग यह नहीं जानते कि पंक्चर टायर को खुद कैसे ठीक किया जाए या भविष्य में कार को पंक्चर होने से कैसे रोका जाए।
पंक्चर को ठीक करवाने के लिए हमेशा गैराज जाने की जरूरत नहीं होती। अगर आप टायर को खुद से ठीक करते हैं, तो इससे आपका समय बचेगा और परेशानी भी कम होगी। साथ ही, आप खुद को मुश्किल स्थिति से भी बाहर निकाल पाएंगे। इसलिए, जब भी आप किसी हाईवे या दूर की जगहों पर जाएं, तो अपने वाहन में कार रिपेयर किट ले जाना न भूलें। यदि आप कहीं बीच रास्ते में फंस जाते हैं तो इससे आपको पंक्चर टायर को ठीक करने में मदद मिलेगी।
टायर दो तरह के होते हैं, ट्यूब वाले और ट्यूबलेस। ट्यूब वाले टायर में वाल्व के साथ ट्यूब होती है जिसमें हवा भरी जाती है। जब टायर पंक्चर होता है, तो तेज़ी से हवा निकलती है और इस वजह से कार का संतुलन बिगड़ जाता है।
जैसा कि नाम से ही पता चलता है, ट्यूबलेस टायर में कोई ट्यूब नहीं होती है। इसमें हवा पहियों और टायरों के रिम के बीच भरी होती है। अगर यह पंक्चर हो जाए तो टायर से हवा धीरे-धीरे निकलती है और ड्राइवर का कार की गति पर नियंत्रण बरकरार रहता है.
ट्यूबलेस टायर को खुद से ठीक करने के तरीके निम्न हैं -
टायर को ठीक करने के लिए सबसे पहला कदम, पंक्चर किस जगह पर हुआ है यह पता लगाना है। इसके लिए आपको टायर की जांच बाहर से अच्छी तरह से करनी होगी। पंक्चर की सही जगह का पता लगाने के लिए निम्न बातों का ध्यान रखें-
वाहन को जैक करने से पहले टायर को निकालने के लिए लूग या इम्पैक्ट रिंच से नट को खोलें. यदि आप पहिये को एक्सल से जुड़े रहने के दौरान हटाते हैं, तो यह खतरनाक हो सकता है।
कार के पहियों को जमीन से ऊपर उठाने के लिए लकड़ी, धातु या जैक स्टैंड के ब्लॉक का उपयोग कर सकते हैं। हाइड्रोलिक जैक भी कार के पहियों को ऊपर उठाने का अच्छा ऑप्शन है लेकिन इसके लिए आपको कठोर सतह की जरूरत होगी। जब आपको सुनिश्चित हो जाए कि कार ठीक से ऊपर उठ गई है और किसी को चोट नहीं पहुंचाएगी, तो आप व्हील को
व्हील को लग नट से हटाएं और फिर व्हीलबेस से अलग करें। पंक्चर वाली जगह को साफ
आखिर में अपनी कार को सही तरह से चलाने के लिए टायरों में उचित हवा भरें। पहियों को लगाकर जैक को फर्श से हटा दें। इसके बाद नट को सही तरह से लगाकर कस दें।
कार के टायर को पंक्चर होने से बचाने के लिए अपनाएं यह सरल उपाय:-
पंक्चर ठीक करना आपको थका सकता है। यदि आप पंक्चर वाली कार ड्राइव करते हैं, तो यह आपके लिए असुरक्षित है। इस गाइड से आप जानिए कि टायर पंक्चर हो जाए तो क्या करें और कैसे ठीक करें ताकि आपका सफर सुरक्षित रहे। इसके साथ ही आपको यह भी पता होना चाहिए कि पंक्चर टायर को ठीक करना स्थायी समाधान नहीं है। इसे किसी प्रोफेशनल से एक बार जरूर चेक करवा लें। हालांकि, टायर पंक्चर को ठीक करने वाले आवश्यक उपकरण को अपने साथ रखें ताकि जरूरत पड़ने पर अपनी समझ के अनुसार आप इनका इस्तेमाल कर सकें।