फोर्ड इंडेवर इंश्योरेंस

फोर्ड इंडेवर कार इंश्योरेंस की क़ीमत तुरंत जांचें

Third-party premium has changed from 1st June. Renew now

फोर्ड इंडेवर इंश्योरेंस खरीदें या रिन्यू करें

भारत के ऑफ-रोड क्रूजर फोर्ड इंडेवर को बहुत पसंद करते हैं। कार में बड़े डायमेंशन, ऑटोमेटिक पॉवरट्रेन हैं जो एडवेंचर ट्रैक पर हटकर ड्राइविंग करने का अनुभव देते हैं। नई इंडेवर को एडवांस सेंसर टेक्नोलॉजी के साथ डिजाइन किया गया है। इसके साथ लेटेस्ट टेरेन मैनेजमेंट सिस्टम ट्रेक्शन और स्टेबिलिटी को बढ़ाता है, जिससे किसी भी तरह की सर्फेस को आसानी से हैंडल किया जा सकता है।

अगर आप फोर्ड इंडेवर खरीदने या चलाने की योजना बना रहे हैं तो आपके वाहन के सड़कों पर कानूनी तौर पर रहने के लिए आपको फोर्ड इंडेवर इंश्योरेंस ले लेना चाहिए। ऐसा न कर पाने पर आपको भारी दंड देना पड़ सकता है।

हालांकि, कुछ ऐसी कंपनी हैं जो भारत में कार इंश्योरेंस का विस्तार करती हैं। इतने व्यापक विकल्पों के बीच सही इंश्योरेंस चुनना कठिन हो सकता है। इसलिए सही निर्णय लेने के लिए ऐसे कार इंश्योरेंस के फीचर और फायदों को ध्यान से देखा जाना चाहिए।

फोर्ड इंडेवर इंश्योरेंस कीमत

रजिस्ट्रेशन तारीख प्रीमियम (ओन डैमेज ओनली पॉलिसी के लिए)
जून -2021 25,413
जून -2020 22,236
जून-2019 20,421

**डिसक्लेमर - फोर्ड इंडेवर 3.2 टाइटेनियम प्लस 4x4 (AT) डीजल 3198.0की प्रीमियम गणना की गई, इसमें जीएसटी शामिल नहीं है

शहर-बंगलुरु, वाहन रजिस्ट्रेशन माह- जून, एनसीबी-0%, ऐड-ऑन नहीं, पॉलिसी समाप्त नहीं हुई है, और आईडीवी-सबसे कम उपलब्ध। प्रीमियम गणना मार्च-2022 में की गई है। अपने वाहन की जानकारी दर्ज करके कृपया फाइनल प्रीमियम जांचें।

फोर्ड इंडेवर कार इंश्योरेंस में क्या कवर होता है

डिजिट का फोर्ड इंडेवर कार इंश्योरेंस आपको क्यों खरीदना चाहिए?

फोर्ड इंडेवर के लिए कार इंश्योरेंस प्लान

थर्ड-पार्टी कॉम्प्रेहेंसिव

दुर्घटना के चलते अपनी ही कार को हुआ नुकसान

×

आग की वजह से अपनी कार को हुए नुकसान

×

प्राकृतिक आपदा के चलते अपनी कार को हुए नुकसान

×

थर्ड-पार्टी वाहन को हुए नुकसान

×

थर्ड-पार्टी संपत्ति को हुए नुकसान

×

पर्सनल एक्सीडेंट कवर

×

थर्ड-पार्टी व्यक्ति को चोट/मृत्यु

×

आपकी कार की चोरी

×

डोरस्टेप पिक-अप और ड्रॉप

×

अपना आईडीवी कस्टमाइज करें

×

कस्टमाइज ऐड-ऑन के लिए अतिरिक्त सुरक्षा

×
Get Quote Get Quote

कॉम्प्रेहेंसिव और थर्ड-पार्टी इंश्योरेंस के बीच अंतर के बारे में ज्यादा जानें

क्लेम कैसे फाइल करें

आपके कार इंश्योरेंस प्लान खरीदने और रिन्यू करने के बाद, आप चिंतामुक्त रहते हैं क्योंकि हमारे पास 3-स्टेप वाली पूरी तरह से डिजिटल क्लेम प्रक्रिया है!

चरण 1

1800-258-5956 पर कॉल करें। कोई फॉर्म भरने की जरूरत नहीं है

चरण 2

अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर पर सेल्फ-इंस्पेक्शन का लिंक पाएं। अपने स्मार्ट फोन से वाहन को हुए नुकसान की बताई गई स्टेप बाय स्टेप प्रक्रिया से तस्वीरें लें।

चरण 3

अपनी पसंद के हिसाब से मरम्मत का तरीका जैसे रीइंबर्समेंट या हमारे गैरेज नेटवर्क के माध्यम से कैशलेस का चुनाव करें।

डिजिट इंश्योरेंस क्लेम कितनी जल्दी सैटल हो जाते हैं? अपनी इंश्योरेंस कंपनी बदलते हुए यह पहला सवाल आपके मन में आना चाहिए। अच्छी बात है कि आप यह कर रहे हैं! डिजिट का क्लेम रिपोर्ट कार्ड पढ़िए

फोर्ड इंडेवर इंश्योरेंस के लिए डिजिट क्यों चुनें

फोर्ड इंडेवर इंश्योरेंस की कीमत देखते हुए आपको कुछ अन्य जरूरी फैक्टर जैसे आईडीवी, कम सैटलमेंट रेशियो, नो-क्लेम बोनस आदि के बारे में भी जानना चाहिए।

डिजिट इंश्योरेंस कंपनी ने अपने कार इंश्योरेंस में ऐड-ऑन फायदों की संख्या बढ़ाई है।

चलिए नजर डाले हैं!

1. प्रोडक्ट की बड़ी रेंज

आप डिजिट के फोर्ड इंडेवर कार इंश्योरेंस में से चुनाव कर सकते हैं, जैसे -

  • थर्ड-पार्टी इंश्योरेंस

थर्ड-पार्टी इंश्योरेंस के अंर्तगत, दुर्घटना में आपकी कार से थर्ड-पार्टी व्यक्ति, संपत्ति या वाहन को होने वाले नुकसान को कवर करने के लिए डिजिट फाइनेंशियल मदद करेगा। इसके अतिरिक्त, डिजिट दुर्घटना से जुड़े मुकदमेबजी वाले मामलों का भी ध्यान रखेगा।

  • कॉम्प्रेहेंसिव कार इंश्योरेंस

फोर्ड इंडेवर के लिए डिजिट का कॉम्प्रेहेंसिव इंश्योरेंस थर्ड-पार्टी इंश्योरेंस और ओन डैमेज दोनों के लिए पूरी कवरेज ऑफर करेगा। इसके साथ पॉलिसी होल्डर को दुर्घटना की वजह से मृत्यु या अपंगता के मामले में पर्सनल एक्सीडेंट कवर भी मिल सकता है।

2. अतिरिक्त फायदे

फोर्ड इंडेवर के लिए डिजिट कार इंश्योरेंस का चुनाव करके, आप कई अतिरिक्त फायदे भी ले सकते हैं जैसे:

  • रोडसाइड असिस्टेंस
  • कंज्यूमेबल कवर
  • जीरो डेप्रिसिएशन कवर
  • रिटर्न टू इंवॉइस कवर
  • इंजिन प्रोटेक्शन कवर

3. कैशलेस गैरेज का बड़ा नेटवर्क

डिजिट के पास पूरे भारत में करीब 6000+ नेटवर्क हैं। आप इनमें से किसी भी वर्कशॉप से प्रोफेशनल रिपेयर सर्विस ले सकते हैं। ज्यादा सुविधा के लिए कैशलेस पेमेंट फैसिलिटी भी ली जा सकती है।

4. सुपर-फास्ट क्लेम

डिजिट में हाई क्लेम सैटलमेंट रेशियो है। प्राइवेट कार के लिए कंपनी ने करीब 96% क्लेम सैटल कर दिए हैं। ऐसा तेज और आसान 3 स्टेप क्लेम फाइलिंग ऑप्शन की वजह से है।

  • चरण 1 - सेल्फ-इंस्पेक्शन लिंक पाने के लिए अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से 1800 258 5956 डायल करें
  • चरण 2 - निर्देशों का पालन करें और कार के नुकसानों की तस्वीरें दिए गए लिंक पर सबमिट करें।
  • चरण 3 - कैशलेस या रीइंबर्समेंट में से मरम्मत का अपना पसंदीदा तरीका चुनें।

5. आईडीवी कस्टमाइजेशन

डिजिट आपको आईडीवी कस्टमाइज करने की अनुमति देता है। आईडीवी सीधे तौर पर कार इंश्योरेंस प्रीमियम और क्लेम की राशि को प्रभावित करता है। इसलिए अगर आपकी कार चोरी हो जाती है या इसको नुकसान हो जाता है तो अधिकतम फाइनेंशियल कवरेज के लिए आप फोर्ड इंडेवर इंश्योरेंस कीमत के लिए हायर आईडीवी चुन सकते हैं।

6. आसान ऑनलाइन प्रक्रिया

डिजिट के साथ आप कुछ ही मिनटों में ऑनलाइन फोर्ड इंडेवर इंश्योरेंस खरीद या रिन्यू करा सकते हैं। यह आपको थकाऊ और डॉक्युमेंटेशन की भारी प्रक्रिया से बचाएगा। आप सही चुनाव करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर पॉलिसी के ज्यादा विकल्पों और कीमत के बारे में पूरी जानकरी ले सकते हैं।

इसके अतिरिक्त, डिजिट इमर्जेंसी के दौरान 6-महीने की वारंटी के साथ 24x7 कस्टमर सपोर्ट और डोरस्टेप पिकअप, मरम्मत और ड्रॉप की सुविधा भी देता है।

फोर्ड इंडेवर के लिए कार इंश्योरेंस खरीदना क्यों जरूरी है?

फोर्ड इंडेवर एक महंगी कार है, इसलिए जरूरी है कि कार इंश्योरेंस के साथ इसकी रक्षा की जाए। चलिए संक्षेप में जानते हैं कि कार इंश्योरेंस कैसे मददगार हो सकता है।

  • कानूनी कम्प्लायंट: भारतीय सड़कों पर बिना कार इंश्योरेंस के चलना अवैधानिक है। कम से कम थर्ड पार्टी कार इंश्योरेंस के साथ आपको ₹2000 के जुर्माने और/या 3 महीने की कैद से छुटकारा मिल सकता है।
  • फाइनेंशियल लायबिलिटी: दुर्घटना, चोरी, प्राकृतिक आपदा, बर्बरता, दंगों आदि की वजह से आपकी कार को नुकसान हो सकता है। ऐसे मामलों में मरम्मत की भारी लागत को इंश्योरर की ओर से रीइंबर्स किया जा सकता है।
  • थर्ड-पार्टी लायबिलिटी: दुर्घटना में अगर आप किसी व्यक्ति या उनकी संपत्ति को नुकसान/चोट पहुंचाने के लिए जिम्मेदार हैं तो थर्ड-पार्टी लायबिलिटी इंश्योरेंस आपकी रक्षा करेगा। ऐसी परिस्थितियों में इंश्योरेंस आपको और आपकी जेब की रक्षा करेगा।
  • कॉम्प्रेहेंसिव कवर: कॉम्प्रेहेंसिव कवर ​हमेशा बेस्ट होता है क्योंकि यह सिर्फ प्रभावित पार्टी को ही नहीं बल्कि आप और आपकी फोर्ड इंडेवर को भी सुरक्षा कवच देता है। कॉम्प्रेहेंसिव कवर उन सभी नुकसानों को कवर करता है जो उन फैक्टर की वजह से हुए जो आपके कंट्रोल में नहीं थे, जैसे आग, चोरी, मानव निर्मित/प्राकृतिक आपदाएं, बर्बरता, प्रकृति/मौसम की वजह से, जानवर आदि। कवरेज को बढ़ाने के लिए ऐड-ऑन भी खरीदे जा सकते हैं।

फोर्ड इंडेवर के बारे में और जानें

फुल साइज एसयूवी सेगमेंट में भारतीय कार खरीदारों के लिए फोर्ड इंडेवर हमेशा ही पॉपुलर ऑप्शन रहा है। भारत में 2016 में लांच के बाद से ही इसने लोगों के दिल जीते हैं। यह फोर्ड का बड़ा प्रोडक्ट रहा है। बाजार में मौजूद बड़ी कारों जैसे टोयोटा फॉर्चुनर, महिंद्रा अल्ट्रस आदि से प्रतियोगिता के लिए इस कार में हाल ही में फेसलिफ्ट किया गया है।

यह कार 28.19-32.97 लाख (एक्स-शोरूम) की रेंज में आती है।

आपको फोर्ड इंडेवर क्यों खरीदनी चाहिए

  • सड़क पर मौजूदगी: भारत में, लोग कार को इसके आकार से जज करते हैं। जब आप फोर्ड इंडेवर में होते हैं तो ट्रैफिक आपको सड़क पर चलने की जगह देता है। यह हैंडसम एसयूवी हेड-टर्नर है। यह आकर्षक, बोल्ड और कवच से सुरक्षित होने जैसी है। इसका 18-इंच डायमंड-कट एलॉय किसी भी टेरेन के लिए तैयार है। एलॉय व्हील का डुअल-टोन कलर, कार को खास बनाता है। इस कार को सड़कों पर राज करने के लिए ही तैयार किया गया है। इंडेवर के साथ सड़क पर आपसे कोई पंगा तो नहीं लेगा।
  • इंटीरियर: जिस पल आप कार में जाते हैं और दरवाजा बंद करते हैं तो दरवाजा बंद होने की मजबूत आवाज आपको कार की बिल्ड क्वालिटी के बारे में बता देगी। डैशबोर्ड को सफाई से बनाया गया है और इसमें सबकुछ आसानी से हाथ में आ जाता है। सीट को ऐसे बनाया गया है कि इनमें घंटों गुजारे जा सकते हैं। इसकी एम्बिएंट लाइट किसी का भी मूड अच्छा कर सकती है।
  • पैसेंजर कंफर्ट: पैसेंजर रो की सीट अच्छी पैडेड हैं। इंडेवर केबिन इस सेगमेंट के दूसरे प्रतियोगियों की तुलना में कैसे अलग हो जाते हैं? इसके पैनारोमिक सनरूफ की वजह से। यह केबिन को अच्छा और हवादार बना देता है।
  • फीचर: एंडेवर 6 एयरबैग, ड्राइवर की सीट मेमोरी, हवादार सामने की सीटें, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और रियर पार्किंग कैमरा, जेस्चर-नियंत्रित हैंड्स-फ्री बूट रिलीज और कई अन्य चीजों के साथ यह खुद को अलग कर लेती है। सेगमेंट में यह अकेली कार है जो ऑटो पार्किंग ऑप्शन के साथ आती है, यह गाड़ी को निर्धारित पार्किंग स्थान पर ले जा सकता है। यह फीचर इस विशाल कार को ड्राइव करना आसान बना देता है।
  • ड्राइव: इंडेवर दो डीजल इंजिन ऑप्शन के साथ उपलब्ध है। एक 2.2 लीटर और दूसरा 3.2 लीटर का है। दोनों मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन मिल जाता है। इंडेवर 3.2 में क्लास बेस्ट एक्सलरेशन है। इंजिन रिफाइनमेंट अच्छा है, हर RPMs पर पावर का अच्छा एक्सेस भी मिलता है। यह कार चलाने के लिए पूरी तरह से तैयार लगती है।
  • ऑफरोडिंग: फोर्ड इंडेवर ऑफ-रोडिंग में पहाड़ी बकरी जैसा महसूस होता है। टेरेन मैनेजमेंट सिस्टम कार को बड़ी आसानी से दिक्कत से निकाल लाता है।

फोर्ड इंडेवर के वैरिएंट

वैरिएंट का नाम वैरिएंट की कीमत (मुंबई में, अलग-अलग शहरों में अलग हो सकता है)
2.0l टाईटेनियम प्लस 4x2 AT ₹ 33.8 लाख
इंडेवर 2.0l टाईटेनियम प्लस 4x4 AT ₹ 35.6 लाख
इंडेवर 2.0l स्पोर्ट 4x4 AT ₹ 36.25 लाख

भारत में फोर्ड इंडेवर कार इंश्योरेंस से जुड़े अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

क्या डिजिट थर्ड-पार्टी पॉलिसीहोल्डर के लिए ऑन कवर भी देता है?

नहीं, थर्ड-पार्टी पॉलिसी के मामले में अपने खुद के वाहन को हुए नुकसान के लिए डिजिट की ओर से कवर नहीं दिया जाएगा।

डिजिट कितना नो क्लेम बोनस ऑफर करता है?

क्लेम-फ्री सालों की संख्या के आधार पर डिजिट आने वाले प्रीमियम पर 50% तक की छूट ऑफर करता है।