गोल्डन वीज़ा भारत में अमीरों के बीच एक काफी लोकप्रिय वीज़ा है। यह वीज़ा उन लोगों को एक लॉन्ग टर्म रेजीडेंसी प्रदान करता है जो किसी फॉरेन देश में जाकर वहां पर सेटल होने की चाह रखते हैं।
अब अगर आप यह सोच रहे हैं की 'गोल्डन वीज़ा क्या होता है?' तो इससे सम्बंधित अन्य विषय की अधिक जानकारी को प्राप्त करने के लिए हमारे आज के इस लेख में अंत तक बने रहें।
गोल्डन वीज़ा एक ऐसा इमीग्रेशन प्रोग्राम है जो अमीर लोगों को किसी बहार के देश में किसी बड़े निवेश जैसे घर खरीदने के बदले उन्हें अपने देश का रेजिडेंस परमिट या सिटीजनशिप प्रदान करती है, तो हम कुल मिलकर ऐसा कह सकते हैं की गोल्डन वीज़ा अमीरों की चीज़ होती है।
इस इमीग्रेशन प्रोग्राम में मुख्य रूप से ऐसे व्यक्ति आवेदन करते हैं जिनके पास काफी अधिक धन-संपत्ति होती है और वे वर्तमान में या अपने रिटायरमेंट के बाद अपने पसंद के किसी भी देश में रीलोकेट होने या उस देश का रेजिडेंट बनना चाहते हैं। किसी होस्ट कंट्री का रेजिडेंट बनने के बाद, आवेदक को उस देश में रहने, वहां पर काम करने, स्टडी के साथ ही उस देश के हेल्थकेयर से सम्बंधित सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए एलिजिबल हो जाता है।
अगर आप गोल्डन वीज़ा के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपको निम्नलिखित एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को पूरा करने की आवश्यकता पड़ेगी:
आपके पास निजी तौर पर उतने पैसों का होना आवश्यक है की जिसका आप इस देश में निवेश कर उसके गोल्डन वीज़ा को प्राप्त कर सकें।
इसके अलावा आपको यह भी सिद्ध करना होगा की जिन पैसों का आप निवेश करने का जा रहें हैं वो कानून के नजर में भी सही हो।
अगर आपका कोई क्रिमिनल बैकग्राउंड है तो आपको गोल्डन को प्राप्त करने के सुनहरे सपने आपको हमेशा के लिया खोना पड़ेगा।
आपको होस्ट कंट्री के सराक द्वारा दिए गए एक न्यूनतम समय सीमा तक अपने निवेश को जारी रखने की आवश्यकता पड़ेगी।
इसके अलावा आपको कुछ ऐसे गवाहों या सबूतों को भी पेश करने की आवश्यकता पड़ सकती है जो इस बात की जानकारी प्रदान करेगा की आप उस देश में आपके परिवार को रखने की क्षमता रखते हैं, हालांकि अगर आप उस देश में लंबे समय तक नहीं भी रहना चाहते हैं तब भी आपको इसे पेश करने की अवश्यकता पड़ेगी।
ध्यान रखने वाली बात यह है की ऊपर दिए गई चीज़ें और एलिजिबिलिटी पैरामीटर की सूची अलग अलग देशों के की अलग अलग हो सकती है।
निचे हमने कुछ ऐसे तरीकों के बारे में बताया है जिनका इस्तेमाल कर आप किसी भी देश के गोल्डन वीज़ा के लिए आवेदन कर सकते हैं:
अगर आप किसी भी देश के सिटीजनशिप को गोल्डन वीज़ा के माध्यम से प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको उस देश में किसी प्रकार की संपत्ति को खरीदने की आवश्यकता पड़ेगी। बाहर के देशों में आपको रियल एस्टेट की कीमत 15,664,767 रुपये से लेकर 156,634,990 रुपये के बीच देखने को मिल सकती है। यह सबसे आम तरीका है जिसका इस्तेमाल कर आप किसी भी देश के गोल्डन वीज़ा को प्राप्त कर सकते हैं।
आप उस देश के कंपनी के स्टॉक या शेयर में भी निवेश कर सकते हैं।
अगर आप चाहें तो आप उस देश के गवर्नमेंट बॉन्ड या पब्लिक डेब्ट इंस्ट्रूमेंट्स में भी निवेश कर सकते हैं।
आप उस देश में रोजगार के अवसरों को प्रदान कर भी गोल्डन वीज़ा प्राप्त कर सकते हैं।
आप उस देश के इनोवेटिव सइंटिफ़िक या टेक्नोलॉजिकल प्रोजेक्ट्स में भी निवेश कर बेहद सरल तरीके से उस देश के गोल्डन वीज़ा को प्राप्त कर सकते हैं।
ऊपर बताए गए तरीकों में से किसी एक तरीके से उस देश में निवेश करने के बाद, आप अपने देश में मौजूद उस देश के किसी एम्बेसी या उस देश में स्थित गवर्नमेंट अथॉरिटी में जाकर उस देश के गोल्डन वीज़ा के लिए आवेदन कर सकते हैं जिसकी आपको सिटीजनशिप चाहिए।
निचे हमने उस देशों की एक विस्तृत सूचि को आपके साथ साझा किया है जो गोल्डन वीज़ा को प्रदान करती है:
अण्टीगुआ और बारबूडा
कनाडा
ऑस्ट्रिया
एंगुइल्ला
जर्मनी
ग्रेनेडा
ग्रीस
माल्टा
आयरलैंड
पुर्तगाल
न्यू ज़ीलैण्ड
सिंगापुर
सेंट किट्स एंड नेविस
स्पेन
सेंट लुसिया
द केमन आइलैंड
स्विट्ज़रलैंड
टर्की
द यूनाइटेड किंगडम
यूनाइटेड अरब एमिरेट्स
वानातू
यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ़ अमेरिका
जी हाँ। गोल्डन वीज़ा की से आप बेहद आसानी से उस देश के सिटीजनशिप को प्राप्त कर सकते हैं जिसके गोल्डन वीज़ा के लिए आपने आवेदन किया है, बशर्ते है की अगर आप उस देश में कुछ वस्रों तक रहते हैं तभी आपको उस देश की सिटीजनशिप प्रदान की जाएगी। और यदि आप स्पेन का उदाहरण लेते हैं, तो आपको स्पेन की परमानेंट सिटीजनशिप स्टेटस को प्राप्त करने के लिए स्पेन में लगातार कम से कम 10 तक रहने के साथ ही आपके लिए स्पेनिश भाषा को सीखना भी बेहद आवश्यक है। हालाँकि, गोल्डन वीज़ा को प्राप्त करने के क्राइटेरिया अलग अलग देशों के लिए अलग अलग हो सकते हैं।
जी हाँ, आपके परिवार के लिए भी आपके साथ इस गोल्डन वीज़ा के लिए आवेदन कर उसे प्राप्त कर सकते हैं। परिवार के सदस्यों में आवेदक के बच्चे, उसका जीवनसाथी और उसके माता पिता को ही शामिल किया जाता है। आपके परिवार का हर एक सदस्य उन चीज़ों का आनंद ले सकेंगे जिसका होस्ट कंट्री में आप लुफ्त उठाएंगे।
जी नहीं, ऐसी कोई रेक्विरेमेंट नहीं है की आपने जिस प्रॉपर्टी को गोल्डन वीज़ा प्राप्त करने के लिए लिया था आपको उसमें रहना ही पड़ेगा। आप अपने गोल्डन वीज़ा को तब तक रिन्यू करा सकते हैं जब तक आप उस देश में अपने निवेश को ज़ारी रखते हैं, इसमें आपके रहने वाले प्रॉपर्टी को बेचना शामिल नहीं है। अगर आप उस देश में नहीं रह रहे हैं तो आपको साइप्रस और ग्रीस जैसे देशों में आपको अपने प्रॉपर्टी को रेंट पर लगाने की भी सुविधा मिलती है।
इसके साथ ही हमारा आज का सफर खत्म होता है, जिसमें हमने ‘गोल्डन वीज़ा क्या है’ इसके बारे में समझा है। कुल मिलाकर बोला जाए तो जिस देश द्वारा आपको परमिट प्रदान किया जाता है आप उसमें अपने पसंद के लाइफस्टाइल के साथ ही और भी अन्य हाई-क्वालिटी सुविधाओं को उस देश में प्राप्त कर सकते हैं। तो अगर आप भी गोल्डन वीज़ा के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो हमारे द्वारा दी गयी जानकारी का उपयोग करने और खुद को सभी प्रकार की चिंताओं से बचाएं।