कोलकाता में ड्राइविंग लाइसेंस
कोलकाता में ड्राइविंग लाइसेंस के लिए कैसे आवेदन करें?
कोलकाता शहर में आज भी परिवहन के पुराने साधन देखे जा सकते हैं जैसे पुराना स्कूल रिक्शा जिसे हाथ से खींचा जाता है। लेकिन समय बदलने के साथ, सड़कें तमाम तरह की कारों और दो पहिया वाहनों के साथ अन्य तरह के वाहनों से भरती जा रही है। रीजनल ट्रांस्पोर्ट ऑफ़िस सुरक्षित सार्वजनिक परिवहन प्रणाली की व्यवस्था करता है। अगर आप कोलकाता में रहते हैं और बाइक चलाना चाहते हैं, या कार चलाना चाहते हैं, तो मोटर वाहन अधिनियम, 1988 के तहत सबसे पहले आपको ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना जरूरी है।
कोलकाता में ड्राइविंग लाइसेंस का आवेदन करने की पात्रता
अगर आप गियर वाला वाहन चलाना चाहते हैं तो आपकी उम्र कम से कम 18 साल होनी चाहिए।
बिना गियर वाला वाहन चलाने के लिए आपकी उम्र न्यूनतम 16 साल होनी चाहिए।
व्यावसायिक वाहन चलाने के लिए आपकी उम्र न्यूनतम 20 साल होनी चाहिए।
आपको अपने शहर के ट्रैफ़िक नियमों की बखूबी जानकारी होनी चाहिए।
आपको सबसे पहले आवेदन करना होता है और आपके पास वैध लर्नर लाइसेंस होना चाहिए, जिसके बाद आपको ड्राइवर लाइसेंस मिलता है (हां, अगर आप टेस्ट पास करते हैं तब)
कोलकाता में जारी होने वाले ड्राइविंग लाइसेंस के प्रकार
ड्राइविंग लाइसेंस के प्रकारों को नीचे दी श्रेणियों में बांटा जा सकता है:
- हल्के मोटर वाहनों के लिए ड्राइविंग लाइसेंस जिनमें 50सीसी इंजन से ज्यादा वाले दो पहिया वाहन और सभी मोटर वाले चार पहिया वाहन शामिल हैं।
- 50सीसी से कम इंजन वाले ऑटोमेटिक दोपहिया वाहनों के लिए ड्राइविंग लाइसेंस।
- व्यावसायिक वाहनों के लिए ड्राइविंग लाइसेंस।
कोलकाता में ड्राइविंग लाइसेंस के आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज
आपको नीचे दिए दस्तावेज कोलकाता में सड़क परिवहन अधिकारियों को दिखाने होते हैं। वे इन दस्तावेजों की पुष्टी करने के बाद आपका लाइसेंस स्वीकृत करते हैं।
ऑनलाइन और ऑफ़ालाइन उपलब्ध ड्राइविंग लाइसेंस आवेदन फ़ॉर्म 4
लर्नर लाइसेंस के लिए 6 पासपोर्ट साइज फ़ोटो और पर्मानेंट डीएल के लिए 1 पासपोर्ट साइज फ़ोटो।
पता प्रमाण जैसे राशन कार्ड, वोटर आईडी, पासपोर्ट की कॉपी, या कम से कम 6 महीने पूरानी एलआईसी पॉलिसी।
उम्र प्रमाण जैसे शैक्षणिक प्रमाणपत्र, जन्म प्रमाणपत्र या दसवीं की मार्कशीट
वैध लर्नर लाइसेंस की कॉपी।
पैन कार्ड की कॉपी।
शुल्क भुगतान की रसीद।
कोलकाता में ड्राइविंग लाइसेंस के आवेदन की प्रक्रिया
ड्राइविंग लाइसेंस के आवेदन की प्रक्रिया को दो चरणों में बांटा गया है:
लर्नर लाइसेंस और
ड्राइविंग लाइसेंस
लर्नर लाइसेंस के आवेदन के चरण
सड़क परिवहन मंत्रालय की वेबसाइट पर जाएं और "ऑनलाइन सेवाएं" पर क्लिक करें और फिर ड्रॉप डाउन लिस्ट से "ड्राइविंग लाइसेंस संबंधी सेवाएं" चुनें। इसके बाद राज्य के तौर पर "पश्चिम बंगाल" चुनें। आपको एक फ़ॉर्म प्राप्त होगा जिसे सभी सही जानकारी भरकर मांगे गए दस्तावेजों के साथ जमां कर दें। एक वेब एप्लिकेशन नंबर मिलता है जिसे आपको भविष्य में इस्तेमाल के लिए लिख लेना चाहिए।
आपके पास आरटीओ जाकर लर्नर लाइसेंस के आवेदन का विकल्प भी होता है। यह फ़ॉर्म भरने के बाद, आप ऑफ़लाइन या ऑनलाइन तरीके से 151/- रुपए और टेस्ट के लिए 50/- रुपए शुल्क भर सकते हैं।
इसके बाद आरटीओ के अधिकारी आपको टेस्ट के लिए स्लॉट देंगे जिसमें ट्रैफ़िक नियमों से संबंधित आपकी समझ को परखा जाता है। अगर आप टेस्ट पास कर जाते हैं, तो आपको तुरंत ही लर्नर लाइसेंस मिल जाता है। लेकिन अगर आप फ़ेल हो जाते हैं, तो आपको फिर से आवेदन करके टेस्ट देना होता है।
इसके बाद आप डीएल बनवाने के लिए ड्राइविंग टेस्ट का स्लॉट बुक करवा सकते हैं।
पर्मानेंट ड्राइविंग लाइसेंस के चरण
पर्मानेंट ड्राइविंग लाइसेंस के लिए, आपको बुक किए गए स्लॉट की तारीख पर जाकर ड्राइविंग टेस्ट देना होता है। लर्नर लाइसेंस प्राप्त करने के 30 दिन बाद आप आपका स्लॉट शेड्यूल किया जाता है। यह टेस्ट मोटर वाहन इंस्पेक्टर की उपस्थिति में होता है। टेस्ट में जाते समय आपको अपना वाहन और लर्नर लाइसेंस अपने साथ रखना होता है।
अगर मोटर वाहन इंस्पेक्टर आपके प्रदर्शन से संतुष्ट हो जाता है, तो आपको बायोमेट्रिक के लिए भेज दिया जाता है।
200/- रुपए का शुल्क भुगतान करें।
इसके बाद आपको पर्मानेंट ड्राइविंग लाइसेंस दे दिया जाता है।
कोलकाता में ड्राइविंग लाइसेंस के आवेदन का स्टेटस देखें
ड्राइविंग लाइसेंस के आवेदन का स्टेटस देखने के लिए https://parivahan.gov.in/parivahan/ वेबसाइट पर जाएं और अपने राज्य का नाम भरें। इसके बाद आपको आवेदन के स्टेटस से संबंधित जानकारी भरनी होती है। स्टेटस देखने के लिए आपको बस अपना आवेदन नंबर और जन्मतिथि भरनी होती है।
ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त करने के सुझाव
कुछ ऐसे सुझाव हैं जो ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त करने की आपकी संभावना बढ़ा सकते हैं। टेस्ट में जाते समय इन बातों का ख्याल रखें।
आप किस प्रकार का वाहन चलाना चाहते हैं इस बात पर निर्भर करते हुए आपको अपना वाहन 'एस' या 'एच' आकार में चलाना होता है। इसलिए पहले से ही इसका अभ्यास करते रहें।
ड्राइविंग टेस्ट में आत्मविश्वास के साथ जाएं।
शराब पीकर टेस्ट में न जाएं।
ट्रैफ़िक सिग्नल का ध्यान रखें।
साइड मिरर और इंडीकेटर का इस्तेमाल आपके लिए मददगार होगा।
वाहन ड्राइविंग के समय बीच में ही बंद न हो जाए, इसलिए आहिस्ता से गियर बदलें।
कोलकाता में डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस के लिए कैसे आवेदन करें?
अगर आपका असल ड्राइविंग लाइसेंस खो गया है तो आपको डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना पड़ता है। यह बेहद जरूरी होता है क्योंकि बिना वैध लाइसेंस के आपको सड़क पर वाहन चलाने की अनुमति नहीं होती है।
इसलिए, अगर आपका डीएल चोरी हो गया है या खो गया है, तो आपको सबसे पहले डुप्लीकेट लाइसेंस के लिए आवेदन करना चाहिए। लेकिन एफ़.आई.आर दर्ज कराना और आरटीओ में शिकायत दर्ज कराना न भूलें। आपके पास यह लिखित तौर पर होना चाहिए और जरूरी दस्तावेज के तौर पर आपके पास एफ़ीडेविड होना चाहिए।
डुप्लीकेट लाइसेंस के लिए जरूरी दस्तावेज:
सही से भरा और हस्ताक्षर किया आवेदन फ़ॉर्म
शिकायत, एफ़.आई.आर, और एफ़िडेविट की कॉपी
2 पासपोर्ट साइज़ फ़ोटो
पता प्रमाण
डुप्लीकेट लाइसेंस के लिए 200/- शुल्क की रसीद
फ़ॉर्म 1ए स्वास्थ्य प्रमाणपत्र
डुप्लीकेट लाइसेंस के आवेदन के चरण:
डुप्लीकेट लाइसेंस के लिए आवेदन फ़ॉर्म भरें। आप ऑनलाइन parivahan.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। डुप्लीकेट लाइसेंस के आवेदन का फ़ॉर्म कोलकाता रीजनल ट्रांस्पोट ऑफ़िस की वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है।
शुल्क के साथ सभी दस्तावेज जमां करें।
इन दस्तावेजों को अधिकारियों द्वारा पुष्ट किया जाता है। अगर वे आपका आवेदन स्वीकार करते हैं, तो आपको कुछ ही दिनों में डीएल मिल जाएगा।
याद रखें कि डुप्लीकेट लाइसेंस का आवेदन 6 महीनों के भीतर ही किया जाना चाहिए।
कोलकाता में ड्राइविंग लाइसेंस के रिन्यूअल के लिए कैसे आवेदन करें?
आपको अपने लाइसेंस को समय रहते रिन्यू कराना चाहिए। आम तौर पर, ड्राइविंग लाइसेंस 20 सालों या 50 वर्ष की आयु में जो पहले हो, तक के लिए वैध होता है। व्यावसायिक वाहनों के लिए जारी किया जाने वाला ड्राइविंग लाइसेंस 3 सालों के लिए वैध होता है।
ड्राइविंग लाइसेंस को रिन्यू कराने के लिए जरूरी दस्तावेज:
वैधता समाप्त हुए ड्राइविंग लाइसेंस की कॉपी
अगर ड्राइवर की उम्र 40 साल से ज्यादा है तो स्वास्थ्य प्रमाणपत्र।
आवेदन फ़ॉर्म 9
2 पासपोर्ट साइज़ फ़ोटो
उम्र प्रमाण और पता प्रमाण की खुद से सत्यापित कॉपी
250/- रुपए का आवेदन शुल्क और रसीद।
फ़ॉर्म 1 और अगर उम्र 50 साल से ज्यादा है तो स्वास्थ्य प्रमाण के तौर पर फ़ॉर्म 1ए।
ड्राइविंग लाइसेंस को रिन्यू कराने के आवेदन के चरण:
लाइसेंस रिन्यू कराने के लिए, आपको आरटीओ वेबसाइट पर जाना होगा। रिन्यू का आवेदन करने के लिए टैब दबाएं।
रिन्यू करने का आवेदन करें और 250/- रुपए शुल्क का भुगतान करें।
जरूरी दस्तावेज जमां करें ताकि अधिकारी आपके आवेदन की प्रक्रिया जल्द शुरू कर सकें। वैधता समाप्त हुए लाइसेंस की कॉपी के साथ बाकी सभी दस्तावेज वही होंगे जो नए लाइसेंस के आवेदन में लगते हैं।
कोलकाता में अंतर्राष्ट्रीय ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त करने की प्रक्रिया
अगर आप विदेश में गाड़ी चलाना चाहते हैं तो आपके पास आईडीएल होना चाहिए। आईडीएल प्राप्त करने के लिए, अपने नजदीकी आरटीओ पर जाएं और जरूरी दस्तावेज जमां करें। आरटीओ आपसे कुछ दस्तावेज मांगेगा लेकिन आईडीएल हमेशा ही आपके असली ड्राइविंग लाइसेंस के साथ काम करेगा।
भारत की सीमा के भीतर या बाहर गाड़ी चलाते समय आपका उचित व्यवहार करना बेहद जरूरी है ताकि आप किसी तरह के जुर्माने या चालान से बचे रहें। यहां बताया गया है कि आप क्या कर सकते हैं:
ट्रैफ़िक नियमों का सख्ती से पालन करें।
सीट बेल्ट पहनें।
जल्दी न मचाएं या सिग्नल न तोड़ें।
शराब पीकर गाड़ी चलाने से बचें।
कोलकाता में आरटीओ कार्यालय जहां आप ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन कर सकते हैं
बरसात आरटीओ: बरसात कोलकाता पश्चिम बंगाल। 700124
अलीपुर आरटीओ: 25, बेल्वेडेरे रोड, अलीपुर, कोलकाता, पश्चिम बंगाल, 700027
सड़क परिवहन निगम, एंटली, कोलकाता, पश्चिम बंगाल, 700014
सड़क परिवहन निगम, 17, ताराचंद दत्ता स्ट्रीट, बड़ाबाजार, कोलकाता, पश्चिम बंगाल, 700073