हीरो प्लेज़र इंश्योरेंस

हीरो प्लेज़र इंश्योरेंस पॉलिसी की शुरूआत सिर्फ़ ₹752 से होती है। अपनी डिजिट पॉलिसी को रिन्यू कराएं

Third-party premium has changed from 1st June. Renew now

source

हीरो प्लेज़र सबसे ज़्यादा पसंद किए जाने वाले बजट फ़्रेंडली विकल्पों में से है। बाइक को खरीदने के बाद सबसे पहला काम आपको जो करना चाहिए, वह है इसके लिए टू-व्हीलर इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदना। अपनी हीरो प्लेज़र इंश्योरेंस पॉलिसी से मिलने वाले फ़ायदों के बारे में ज़रूर जानें।

शुरूआत में इसे हीरो होंडा ने बनाया था, फिलहाल इसके राइट हीरो मोटरकॉप के पास हैं क्योंकि यह इसकी मेन्युफ़ेक्चरिंग करने वाली एकमात्र कंपनी है। 2013 की शुरूआत में आई रिपोर्ट के मुताबिक़, हर महीने करीब 40,000 स्कूटी बिक रही थी। यह हल्का और आरामदायक टू-व्हीलर है जो यंग राइडर को ख़ासतौर पर महिलाओं को काफ़ी पसंद आता है।

यह रोज़ाना सफर का पक्का साथी है इसलिए यह ज़रूरी है कि इस टू-व्हीलर का हम पूरा ख्याल रखें। इसके लिए हीरो प्लेज़र इंश्योरेंस पॉलिसी को लेना चाहिए। मोटर व्हीकल एक्ट ऑफ़ 1988 के तहत थर्ड-पार्टी लायबिलिटी पॉलिसी लेना ज़रूरी है लेकिन ज़्यादा सुरक्षा के लिए कॉम्प्रिहेंसिव टू-व्हीलर इंश्योरेंस पॉलिसी लेना सही रहता है।

लेकिन पहले इस स्कूटी की कुछ ख़ासियतों पर नजर डालते हैं।

हीरो प्लेज़र इंश्योरेंस में क्या कवर होता है?

डिजिट का हीरो प्लेज़र इंश्योरेंस क्यों खरीदना चाहिए?

हीरो प्लेज़र के लिए मौजूद इंश्योरेंस प्लान के प्रकार

थर्ड पार्टी कॉम्प्रिहेंसिव

दुर्घटना की वजह से अपने खुद के टू-व्हीलर को हुआ नुकसान/क्षति

×

आगजनी की वजह से अपने टू-व्हीलर को हुआ नुकसान/क्षति

×

प्राकृतिक आपदा के चलते अपने टू-व्हीलर को हुआ नुकसान/क्षति

×

थर्ड पार्टी वाहन को हुआ नुकसान

×

थर्ड पार्टी की प्रॉपर्टी को हुआ नुकसान

×

व्यक्तिगत दुर्घटना कवर

×

थर्ड पार्टी व्यक्ति को चोट/उसकी मृत्यु

×

आपकी स्कूटर या बाइक की चोरी

×

अपनी आईडीवी कस्टमाइज़ करने की सुविधा

×

कस्टमाइज़ किए गए ऐड-ऑन के साथ अतिरिक्त सुरक्षा

×
Get Quote Get Quote

 कॉम्प्रिहेंसिव और थर्ड पार्टी टू व्हीलर इंश्योरेंस में अंतर के बारे में और ज़्यादा जानें

क्लेम कैसे फ़ाइल करें?

हमारे टू-व्हीलर इंश्योरेंस प्लान को खरीदने या रिन्यू कराने के बाद आप सुकून से रह सकते हैं क्योंकि हमारे यहां क्लेम की प्रक्रिया 3 स्टेप में और पूरी तरह से डिजिटल तरीके से होती है!

स्टेप 1

सिर्फ़ 1800-258-5956 पर कॉल करें। आपको कोई फ़ॉर्म नहीं भरना है।

स्टेप 2

आपको अपने रजिस्टर किए गए मोबाइल नंबर पर सेल्फ़-इंस्पेक्शन का लिंक मिलेगा। बताई गई प्रक्रिया के अनुसार वाहन को हुए नुकसान की अपने स्मार्टफ़ोन से फ़ोटो क्लिक करें।

स्टेप 3

हमारे नेटवर्क गैराज में रिपेयर के लिए अपनी पसंद के तरीके जैसे रिइंबर्समेंट या कैशलेस को चुनें।

डिजिट इंश्योरेंस क्लेम का सैटलमेंट कितनी जल्दी होता है? अपनी इंश्योरेंस कंपनी स्विच करते समय सबसे पहले दिमाग में यही सवाल आता है। आप सही सोच रहे हैं! Read Digit’s Claims Report Card

हीरो प्लेज़र की संक्षिप्त जानकारी

हीरो प्लेज़र भीड़-भाड़ वाली भारतीय सड़कों के लिए बेहतरीन टू-व्हीलर है। ऑटोमेटेड गियर की सुविधा से तंग गलियों में भी ड्राइविंग आसान हो जाती है। हीरो प्लेज़र में एक्स्लरेशन भी काफ़ी अच्छा है।

  • इसमें 102 सीसी का डिसप्लेसमेंट इंजन है।
  • 6.90 बीएचपी की पॉवर के साथ स्कूटी 7000 आरपीएम तक पहुंच सकती है।
  • ज़्यादा से ज़्यादा माइलेज 65 किमी/लीटर होने की बात कही गई है लेकिन सड़कों की स्थिति और दूसरे फ़ैक्टर के हिसाब से यह 63 किमी/लीटर का माइलेज तो देती ही है।

माइलेज के मामले में यह बाइक काफ़ी सही है। स्कूटी में सेल्फ स्टार्ट का फ़ीचर है जिसके साथ यह स्कूटी राइडर के लिए काफ़ी सुविधाजनक हो जाती है। इसके अतिरिक्त, कार्बोरेटर आधारित इग्नीशन इसको सबसे ज़ोरदार और विश्वसनीय स्कूटी बना देता है।

हीरो प्लेज़र में कई सारे वेरिएंट आते हैं जो ना सिर्फ़ कई रंगों में आते हैं बल्कि इसमें यूनीक अलॉय व्हील भी हैं।

क्योंकि यह नियमित तौर पर इस्तेमाल होने वाली मशीन है इसलिए यह ज़रूरी है कि हीरो प्लेज़र इंश्योरेंस की क़ीमत के साथ साथ इंश्योरेंस कंपनी की ओर से पॉलिसी के साथ दिए जाने वाले अतिरिक्त फ़ीचर के बारे में भी जान लिया जाए।

इस मामले में डिजिट, अपनी कॉम्प्रिहेंसिव तरीके से बनाई गई पॉलिसी के साथ आपके लिए काफ़ी मददग़ार होगा!

हीरो प्लेज़र स्कूटी इंश्योरेंस के लिए डिजिट का ही चुनाव क्यों करें?

भारत की महत्वपूर्ण इंश्योरेंस कंपनी होने के नाते डिजिट कुछ ख़ास ऑफ़र देता है, जो हमें सबसे अलग बनाते हैं।

अगर आप राइडर हैं और स्कूटी के लिए हीरो प्लेज़र इंश्योरेंस कवर देख रहे हैं तो डिजिट की ओर से मिलने वाली पॉलिसी की ख़ासियतें जान लीजिए-

वेरिफ़िकेशन की सुविधा के साथ क्लेम फ़ाइल करने में आसानी - ज़्यादातर इंश्योरेंस क्लेम फ़ाइल करना कठिन प्रक्रिया होती है जिसमें आपका बहुत समय खराब हो जाता है। डिजिट की ओर से ऑफ़र की जाने वाली प्लेज़र इंश्योरेंस पॉलिसी में क्लेम फ़ाइल करने की प्रक्रिया काफ़ी आसान है। इसमें स्मार्टफ़ोन इनेबल्ड सेल्फ-इंस्पेक्शन की सुविधा भी मिलती है, जिसमें काफ़ी समय बच जाता है। इसमें तुरंत वेरिफ़िकेशन की प्रक्रिया भी है। डिजिट ने हमेशा अपने क्लेम को जल्दी सैटल किया है। इसके साथ आपके क्लेम अप्रूवल की संभावना भी बढ़ जाती है।

बहुत सारी पॉलिसी में से चुनने का मौका – डिजिट में आपको हीरो प्लेज़र के लिए पॉलिसी के कई सारे विकल्प मिलते हैं, जिनमें से आप अपनी ज़रूरत के मुताबिक़ बेस्ट प्लान चुन सकते हैं। इसके साथ आपको उन पॉलिसी के बारे में भी जान लेना चाहिए जो आपको ऑफ़र की जा रही हैं।

  • थर्ड-पार्टी टू-व्हीलर लायबिलिटी इंश्योरेंस पॉलिसी:  यह पॉलिसी हीरो प्लेज़र को ड्राइव करते हुए होने वाली दुर्घटना की वजह से पैदा हुई लायबिलिटी से आपको कवर करती है। यह पॉलिसी कानूनी तौर पर भी ज़रूरी है। अगर आप इस पॉलिसी के बिना ड्राइव करते पाए जाते हैं तो आप पर ₹2000 का जुर्माना भी लग सकता है। यह गलती दुबारा होने पर यह जुर्माना ₹4000 भी हो सकता है। थर्ड पार्टी लायबिलिटी हीरो प्लेज़र इंश्योरेंस पॉलिसी में आपके वाहन की वजह से किसी दूसरे व्यक्ति, उसकी प्रॉपर्टी और वाहन को हुए नुकसान को कवर किया जाता है। हालांकि आपकी अपनी स्कूटी को हुआ नुकसान इस पॉलिसी में कवर नहीं होता है।
  • कॉम्प्रिहेंसिव टू-व्हीलर इंश्योरेंस पॉलिसी : इस पॉलिसी में थर्ड पार्टी लायबिलिटी और आपके नुकसान, दोनों कवर होते हैं। प्राकृतिक आपदा जैसे बाढ़, भूकंप, आगजनी, चोरी वगैरह की वजह से स्कूटी को हुए नुकसान भी इस पॉलिसी में कवर किए जाते हैं।  

अगर आपने अपनी हीरो प्लेज़र सितंबर, 2018 के बाद खरीदी है तो आप अपने वाहन के लिए सिर्फ़ ओन डैमेज कवर भी ले सकते हैं। ध्यान दें कि आप ओन डैमेज प्लेज़र इंश्योरेंस पॉलिसी तभी ले सकते हैं जब आपके पास पहले से ही थर्ड-पार्टी लायबिलिटी कवर हो।

अलग अलग ऐड-ऑन के साथ पूरी सुरक्षा - डिजिट कुछ ऐड-ऑन के विकल्प भी देता है। जिन्हें आप हीरो प्लेज़र कॉम्प्रिहेंसिव इंश्योरेंस पॉलिसी के साथ खरीद सकते हैं। आपको अपनी राइडिंग हैबिट और अन्य बातों को ध्यान में रखते अपनी ज़रूरतों के मुताबिक़ ऐड-ऑन कवर खरीदना चाहिए। डिजिट की ओर से ऑफ़र किए जाने वाले कुछ ऐड-ऑन इस प्रकार हैं:

  • ज़ीरो डेप्रिसिएशन कवर
  • रिटर्न टू इनवॉइस कवर
  • इंजन और गियर प्रोटेक्शन कवर 
  • कंज्यूमेबल कवर
  • ब्रेकडाउन असिस्टेंस
  • आईडीवी को कस्टमाइज़ करें – इंश्योर्ड डिक्लेयर्ड वैल्यू यानी आईडीवी वह एकमुश्त अमाउंट होती है जो इंश्योरेंस कंपनी आपको तब देती है जब आपकी स्कूटी चोरी हो जाए या फिर इसका इतना नुकसान हो जाए कि यह रिपेयर भी ना हो पाए। इस अमाउंट से आपको अपनी स्कूटी को रिप्लेस करने में मदद मिलती है। इसलिए डिजिट आपको अपनी ज़रूरत के मुताबिक़ आईडीवी को कस्टमाइज़ करने की सुविधा देता है। यह ध्यान रखा जाना चाहिए कि प्लेज़र स्कूटी इंश्योरेंस की क़ीमत आपके द्वारा अपनी पॉलिसी के लिए चुने जाने वाले आईडीवी के हिसाब से अलग अलग रहती है।
  • बिना परेशानी के नेटवर्क गैराज में कैशलेस रिपेयर- नियमित तौर पर इस्तेमाल होने वाला वाहन होने के कारण आपके हीरो प्लेज़र के जल्दी से जल्दी रिपेयर होने का विकल्प होना काफ़ी अहमियत रखता है। नेटवर्क गैराज में बिना किसी परेशानी के स्कूटी जल्दी रिपेयर हो जाती है। अगर किसी दुर्घटना में आपकी स्कूटी को नुकसान हुआ है तो आप इसे पूरे भारत में फैले 2900 से ज़्यादा नेटवर्क गैराज में से किसी में भी रिपेयर करा सकते हैं। इसके अतिरिक्त, आपको किसी तरह का पेमेंट करने की ज़रूरत भी नहीं है क्योंकि इन नेटवर्क रिपेयर सेंटर में कैशलेस सर्विस मिलती है।
  • 24X7 कस्टमर सर्विस की सुविधा–इंश्योरेंस पॉलिसी की ज़रूरत इमरजेंसी के समय ही होती है। इसलिए यह ज़रूरी हो जाता है कि आप इंश्योरेंस कंपनी को कभी भी संपर्क कर सकें। इसलिए डिजिट में चौबीस घंटे ही नहीं पूरे हफ़्ते हर समय  कस्टमर सर्विस की सुविधा मौजूद रहती है। फिर चाहे आपको हीरो प्लेज़र इंश्योरेंस पॉलिसी के बारे में कुछ जानना हो या फिर क्लेम फ़ाइल करना हो, हमारी कस्टमर सर्विस मदद के लिए हमेशा तैयार रहती है।
  • नो क्लेम बोनस के साथ कॉस्ट में कमी –हालांकि उम्मीद की जाती है कि आप सेफ़ ड्राइवर हो परंतु हो सकता है किसी दूसरे की गलती के कारण आप दुर्घटनाग्रस्त हो जाएं। ऐसे में आपको अपनी टू-व्हीलर इंश्योरेंस पॉलिसी के लिए क्लेम करने की ज़रूरत नहीं है। अगर आप हीरो प्लेज़र स्कूटी इंश्योरेंस पॉलिसी का पूरे साल कोई आर्थिक फ़ायदा नहीं लेते हैं तो आपको बोनस के रूप में रिवॉर्ड भी मिलता है। इस बोनस से इंश्योरेंस रिन्यूवल के समय मदद मिलती है और इसके चलते प्रीमियम की अमाउंट कुछ कम हो जाती है।
  • ऑनलाइन मौजूदगी और आसानी से रिन्यूवल -सही इंश्योरेंस पॉलिसी लेने के लिए, पॉलिसी का आसानी से ऑनलाइन मिलना काफ़ी मददग़ार होता है। वहीं दूसरी ओर आप कई सारे विकल्पों की तुलना करके बेस्ट का चुनाव भी आसानी से कर पाते हैं। इसके साथ ही यहां पर त्वरित प्रक्रिया होने के कारण समय भी बचता है। ऑनलाइन हीरो प्लेज़र इंश्योरेंस रिन्यूवल कराने के लिए आपको बस अकाउंट में लॉग इन करना होता है और पेमेंट करने पर प्रक्रिया पूरी हो जाती है।

डिजिट इंश्योरेंस में, मिलने वाले कई फ़ायदों के साथ सुविधा तो मिलती ही है आपकी हीरो प्लेज़र को पूरी सुरक्षा भी मिल जाती है। लेकिन आपको अपनी इंश्योरेंस पॉलिसी जितना जल्दी हो सके खरीद लेनी चाहिए। यह सुरक्षा के साथ साथ कानूनी तौर पर भी ज़रूरी है।

हीरो प्लेज़र- वैरिएंट और एक्स-शोरूम क़ीमत

वैरिएंट एक्स-शोरूम क़ीमत (शहर के हिसाब से बदल सकती है)
प्लेज़र सेल्फ स्टार्ट, 63 केएमपीएल, 102 सीसी ₹ 45,100
प्लेज़र सेल्फ ड्रम एलॉय, 63 केएमपीएल, 102 सीसी ₹ 47,100

भारत में हीरो प्लेज़र स्कूटी इंश्योरेंस पॉलिसी के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

अपनी हीरो प्लेज़र स्कूटी पुरानी होने के साथ ही क्या मैं हर साल अपना आईडीवी (IDV) फ़िक्स रख सकता हूं?

हां, आप हर साल अपना आईडीवी (IDV) फ़िक्स रख सकते हैं। लेकिन आपको यह पता होना चाहिए कि ऐसा करने से आपका प्रीमियम बढ़ जाएगा। ऐसा स्कूटी के डेप्रिसिएशन की वजह से होता है जिसके कारण आईडीवी कम हो जाता है। लेकिन इसके चलते आपका प्रीमियम बढ़ जाएगा।

अगर मेरी हीरो प्लेज़र स्कूटी काफ़ी पुरानी हो चुकी है तो क्या कॉम्प्रिहेंसिव इंश्योरेंस पॉलिसी ली जानी चाहिए?

अगर आपकी स्कूटी पुरानी है तो हमेशा कॉम्प्रिहेंसिव इंश्योरेंस पॉलिसी लेने की सलाह ही दी जाती है। आपकी स्कूटी कभी भी खराब हो सकती है। यह पॉलिसी दुर्घटना या प्राकृतिक आपदा की वजह से गाड़ी को हुए नुकसान को भी कवर करती है।

क्या मैं थर्ड पार्टी लायबिलिटी हीरो प्लेज़र इंश्योरेंस पॉलिसी पर ऐड-ऑन कवर का फ़ायदा ले सकता हूं?

नहीं, ऐड-ऑन कवर सिर्फ़ कॉम्प्रिहेंसिव इंश्योरेंस पॉलिसी के साथ ही मिलते हैं।