हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी ऑनलाइन

डिजिट हेल्थ इंश्योरेंस चुनें

हेल्थ इंश्योरेंस में डोमिसिलियरी हॉस्पिटलाईजेशन से क्या मतलब है?

होम हॉस्पिटलाइजेशन के तौर पर भी पहचाने जाने वाले डोमिसिलियरी हॉस्पिटलाईजेशन को तब अपनाया जाता है जब आपकी किसी खास बीमारी का इलाज अस्पताल की बजाए घर पर ही कराया जाए।

ये आमतौर पर तब होता है जब कोई अस्पताल तक ना जा पाए या फिर अस्पताल में बेड मौजूद न हों। अगर ये फायदा आपकी हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी में शामिल है या आपने डोमिसिलियरी हॉस्पिटलाईजेशन का ऐड-ऑन चुना है तो इस स्थिति में मेडिकल से जुड़े सभी खर्चे हेल्थ इंश्योरेंस करने वाली कंपनी ही कवर करती है।

डोमिसिलियरी हॉस्पिटलाईजेशन में किस तरह की कवरेज शामिल होती है?

डोमिसिलियरी हॉस्पिटलाईजेशन के फायदे क्या हैं?

डिजिट हेल्थ इंश्योरेंस के साथ डोमिसिलियरी हॉस्पिटलाईजेशन में क्या कवर होता है?

डिजिट में बुजुर्गों के लिए ख़रीदे गए सभी हेल्थ इंश्योरेंस प्लान में डोमिसिलियरी हॉस्पिटलाईजेशन को फायदे की तरह शामिल किया गया है। इसमें खासतौर पर क्या कवर किया गया है, यहां बताया गया है: 

  • घर पर हुए चोट या बीमारी के इलाज के सभी मेडिकल खर्चे जिसमें अन्यथा अस्पताल में भर्ती करने की जरूरत थी।

 

बुजुर्गों के लिए डिजिट के हेल्थ इंश्योरेंस के साथ किन परिस्थितियों में किसी को डोमिसिलियरी हॉस्पिटलाईजेशन की सुविधा मिल सकती है?

पारदर्शिता हमारे मूल्यों में से एक है😊इसलिए, हम चाहते हैं कि आप उन परिस्थितियों को जानें, जिनके तहत घर पर इलाज कराने की सुविधा कवर होंगे:

  • अगर मरीज की स्थिति ऐसी है कि वह अस्पताल नहीं जा सकता है या अस्पताल के बेड मौजूद नहीं हैं।

  • अगर जरूरी मेडिकल ट्रीटमेंट कम से कम 3 दिन के लिए चले। 

डिजिट इंश्योरेंस के साथ डोमिसिलियरी हॉस्पिटलाईजेशन में क्या कवर नहीं होता है?

  • घर पर हुए इलाज के लिए निम्न कारणों से क्लेम कवर नहीं होते हैं:
  • दमा

  • ब्रोंकाइटिस

  • टॉन्सिल्लितिस

  • लैरींगाइटिस और फारीगाइटिस सहित ऊपरी सांस नली में संक्रमण 

  • खांसी और सर्दी

  • इंफ्लूएंजा

  • आर्थराइटिस

  • गाउट और गठिया

  • क्रोनिक नेफ्रैटिस 

  • नेफ्रैटिस सिंड्रोम

  • डायरिया

  • गैस्ट्रोएंटेराइटिस, डायबिटीज मेलिटस और इन्सिपिडस, मिर्गी, उच्च रक्तचाप, सभी प्रकार के मनोरोग या मनोदैहिक विकार, अज्ञात मूल के पाइरेक्सिया के साथ सभी तरह की पेचिश। 

डोमिसिलियरी हॉस्पिटलाईजेशन से जुड़े अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

क्या डोमिसिलियरी हॉस्पिटलाईजेशन कराने को कोई भी चुन सकता है?

ये प्राथमिक तौर पर आपके प्लान के प्रकार और हेल्थ इंश्योरेंस करने वाली कंपनी पर निर्भर होगा। डिजिट में, बुजुर्गों के लिए हेल्थ इंश्योरेंस प्लान में घर पर इलाज कराने की सुविधा ऑफर की जाती है।

डोमिसिलियरी हॉस्पिटलाईजेशन में किस तरह के इलाज कवर किए जाते हैं?

ये भी इंश्योरेंस करने वाली कंपनियों पर निर्भर करेगा। हालांकि, इंश्योरेंस देने वाली कंपनी की तरफ से खास बताए गए इलाज को छोड़कर डोमिसिलियरी हॉस्पिटलाईजेशन में आमतौर पर सभी तरह के इलाज कवर होते हैं।

क्या डोमिसिलियरी हॉस्पिटलाईजेशन के लिए कोई वेटिंग पीरियड भी होता है?

नहीं, डोमिसिलियरी हॉस्पिटलाईजेशन के लिए आमतौर पर कोई वेटिंग पीरियड नहीं होता है।

डोमिसिलियरी हॉस्पिटलाईजेशन की सुविधा मैं कितने दिनों के लिए ले सकता हूं?

डिजिट में, डोमिसिलियरी हॉस्पिटलाईजेशन की सुविधा में कम से कम 3 दिनों का इलाज कराया जा सकता है।

क्या डोमिसिलियरी हॉस्पिटलाईजेशन बुजुर्गों के लिए ही लागू होता है?

हालांकि, ये हर इंश्योरेंस कंपनी में और प्लान के हिसाब से अलग-अलग होगा, डिजिट सहित ज्यादातर इंश्योरेंस कंपनी इसको बुजुर्गों के लिए फायदे के तौर पर ऑफर करती हैं।