डिजिट इंश्योरेंस करें

फ्यूल बचाने के लिए टॉप 10 टिप्स

हर कोई पेट्रोल या डीजल के भारी बिल से खुद को बचाना चाहता है। हालाँकि, आज के समय में भारत में फ्यूल के बढ़ते हुए कीमत को ध्यान में रखते हुए ऐसा कर पाना काफी मुश्किल होता जा रहा है।

जैसा की आपको पता ही है कि हमारे देश में पेट्रोल की कीमत अब तक के अपने सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच चुकी हैं, इसलिए अब हमें फ्यूल को बचाने के कुछ उपयोगी उपायों के बारे में जानना आवश्यक हो गया है, आज के इस लेख में हम आपको उन उपायों के बारे में एक विस्तृत जानकारी प्रदान करने की कोशिश करेंगे, जिनका उपयोग कर आप अधिक से अधिक फ्यूल बचाने में सक्षम हो पाएंगे। 

तो चलिए अब साथ मिलकर हम अपने इस सफर की शुरुआत करते हैं। 

फ्यूल बचाने का सबसे अच्छे टिप्स कौन से हैं?

आज के समय अगर कोई फ्यूल की बचत करना चाहता है तो उसके फ्यूल का एफिशिएंट होना बेहद ज़रूरी है। यही कारण है की आज के समय अधिकांश लोग ऐसे वाहनों को खरीदना पसंद कर रहे हैं जिनमें फ्यूल का इस्तेमाल कम से कम होता है। इन चीज़ों को ध्यान ध्यान में रखते हुए ही हम आपके लिए कुछ ऐसे टिप्स लेकर आये हैं, जिनका इस्तेमाल कर आप अधिक से अधिक फ्यूल की बचत कर पाएंगे। 

1. कार को लंबे समय तक बेवजह चालू न छोड़ें

इंजन का बेवजह चालू रखने की वजह से भी फ्यूल की खपत होती रहती है। इसलिए आपको क्रासिंग, रेड लाइट, और ट्रैफिक जाम जैसी स्थिति में अपने वाहन के इंजन को बंद करने की समझदारी दिखानी चाहिए। इसके साथ ही वाहन को चालू करते समय उतने ही फ्यूल की खपत होती है, जितना इंजन को बेवजह चालू रखने से होती है, इसलिए पेट्रोल की बचत करने के लिए आपको अपने वाहन के इंजन को बंद ही रखना चाहिए।

2. अपने वाहन को मेंटेन रखें

अपने वाहन को अच्छे से मेंटेन करना आपके फ्यूल को बचाने के लिए उपयोगी साबित हो सकता है। इसलिए, आपको अपने वाहन के पहियों को ठीक से अलाइन करके रखना चाहिए, इसके अलावा आपको अपने वाहन के एयर फिल्टर को भी साफ रखने की कोशिश करनी चाहिए और इसके साथ ही आपको हाई क्वालिटी एनर्जी कंज़र्विंग ऑयल का भी उपयोग करना चाहिए। इस तरह से आप अपने वाहन को मेंटेन रख कर फ्यूल की बचत कर सकते हैं।

3. एग्रेसिव ड्राइव करने से बचें

यदि आप जाम वाले सड़क में तेज़ी से गाड़ी चलाने में असमर्थ हैं, तो ऐसे में आप अपने फ्यूल की बचत कर सकते हैं। वाहन को तेजी से स्टार्ट करने से, ट्रेफिक में आते जाते रहने से, और अधिक एक्सेलरेशन के कारण भी आपके वाहन के फ्यूल अधिक खर्च हो सकता है। इसलिए आपको ड्राइव करने के उन तरीकों को सिंखना चाहिए जिनकी सहायता से आप अधिक से अधिक फ्यूल की बचत कर सकें।

4. हाईवे में होने पर क्रूज कंट्रोल पर भरोसा करें

हाईवे पर ड्राइव करते समय आपको बिना किसी कारण के गाड़ी के स्पीड को बदलने से बचना चाहिए, क्यूंकि ऐसा करने से आपका वाहन अधिक फ्यूल की खपत करता है। इसलिए ऐसे में आपको अपने वाहन के क्रूज कंट्रोल का इस्तेमाल करना चाहिए। 

इसके अलावा, किसी भी चढ़ाव की तरफ ड्राइव करते समय आपको अपने पैर को गैस पर रखने से बचना चाहिए क्यूंकि आपका इंजन पहले से ही बहुत अधिक फ्यूल की खपत कर रहा होता है। फ्यूल की बचत करने के लिए आपको अपने वाहन के स्पीड को बदलने की बजाय, एक ही नॉर्मल स्पीड से ड्राइव करने की कोशिश करनी चाहिए।

5. कारपूल

पेट्रोल की बचत करने के लिए हम आपको नियमित रूप से कारपूल का इस्तेमाल करने की सलाह देंगे। आपको अपने सहकर्मियों और मित्रों को शामिल कर एक ऐसे रूट का चयन करना चाहिए, जिससे आप सभी को किसी न किसी रूप से लाभ मिल सके।

6. अपने वाहन के एरोडायनामिक्स में सुधार करें

यदि आप गाड़ी चलाते समय फ्यूल की खपत को कम करना चाहते है, तो ऐसे में आपको अपने वहान के एयर ड्रैग को सही करनी की कोशिश करनी चाहिए । हाईवे पर तेज़ स्पीड में ड्राइव करते समय आपको अपने वाहन के खिड़कियों को नीचे रखना चाहिए क्यूंकि इन्हे खुला रखने से आपके वाहन का एयरोडायनेमिक ड्रैग काफी अधिक बढ़ जाता है। 

जिसके, परिणाम स्वरूप आपके वाहन में फ्यूल की एफिशिएंसी 10% से काम होती हुई दिख सकती है। इसलिए बेहतर फ्यूल एफिशिएंसी के लिए आपको ऐसे मौकों पर अपने वाहन के सभी खिड़कियों को बंद रखने की कोशिश करनी चाहिए।

7. जरूरत पड़ने पर एयर कॉन का इस्तेमाल करें

एयर कॉन्स यकीनन ही फ्यूल के ड्रेन होने का सबसे बड़ा कारण है। फ्यूल की बचत करने के लिए आपको एयर कॉन का इस्तेमाल केवल ज़रूरत पड़ने पर ही करना चाहिए। ऐसा करने से आपके वाहन के फ्यूल की खपत में 5-20% तक की कमी देखी जा सकती है। इसके अलावा, अपने वाहन के फ्यूल को एभापोरेट होने से बचाने के लिए आपको हमेशा ही अपने वाहन को किसी छाँव वाले स्थान पर ही खड़ा करना चाहिए।

8. स्पिड लिमिट का ध्यान रखें

गाड़ी चलते समय आपको अपने वाहन के स्पीड लिमिट को भी ध्यान में रखना चाहिए, यदि हम 65 मील प्रति घंटे की रफ़्तार से चलते हुए वाहन की तुलना 55 मील प्रति घंटे की रफ़्तार से चलते हुए गाड़ी से करे तो हमे इसमें 10-15% फ्यूल की बचत देखने को मिलती है।

9. प्रेशर को सही रखने के लिए टायरों में हवा भरकर रखें

आपको हमेशा ही अपने वाहन के टायर का प्रेशर रिकमेंडेड लेवल पर रखने की कोशिश करनी चाहिए। ऐसा करना आपके वाहन के लिए एक फ्यूल-सेविंग बूस्टर साबित हो सकता है।

10. वाहन के ट्रंक को हल्का रखें

यदि आप अपने वाहन में ज्यादा वज़न नहीं डालते हैं तो आपको अपने वाहन में एक अच्छा माइलेज देखने को मिल सकता है। यह फ्यूल बचाने कि एक बहुत पुरानी तरकीब है जिसका इस्तेमाल फ्यूल की बचत करने के लिए किया जाता है, इसलिए आपको इस बात को ध्यान में रखना चाहिए की आप जितना अधिक वजन अपने वाहन में रखेंगे, आपके वाहन द्वारा उतने ही अधिक फ्यूल का खपत देखने को मिलेगा। 

 

अगर निष्कर्ष निकालें तो, इन निफ्टी फ्यूल बचाने के तरीकों का इस्तेमाल कर आप अपने वाहन के फ्यूल की खपत को कम कर सकते हैं और साथ ही अपने पेट्रोल और डीजल के बिलों से बच सकते हैं!

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

ड्राइविंग करते समय सबसे अधिक फ्यूल की बचत कैसे करें?

ड्राइविंग करते समय फ्यूल बचने के लिए आपको एक समान स्पीड से ड्राइव करने के साथ ही आवश्यकता अनुसार गियर बदलने की भी ज़रूरत पड़ सकती हैं। इसके अलावा, आपको इंजन के सुस्ती और लम्बे ट्रैफिक से भी बचने की कोशिश करनी चाहिए।

गाड़ी चलाते समय फ्यूल बचाने के लिए सबसे अच्छी स्पिड क्या है?

एनर्जी सेविंग ट्रस्ट के अनुसार, फ्यूल बचाने की सबसे अच्छी स्पीड 55-65 mph मानी जाती है।

पेट्रोल और डीजल कारों में फ्यूल के खपत को कैसे कम करें?

निचे हमने आपको एक सूचि दी है जिसमें हमने आपको यह बताया है की की वाहन चलाते समय पेट्रोल और डीजल की बचत किस प्रकार की जा सकती है -

  • मेनुफेक्चर द्वारा बताये ग्रेड में इंजन ऑयल को बदलें।
  • टायरों में सही ढंग से हवा भरवाएं, और अगर ज्यादा नहीं तो उतना ही भरवाए जितने की आपके वाहन को आवश्यकता हो। इस तरह से आप अधिक से अधिक फ्यूल बचने में सक्षम हो पाएंगे। 
  • अपने वाहन के एयर फिल्टर को हमेशा अच्छी स्थिति में रखने का प्रयास करें। 
  • इसके साथ ही आपको अपने वाहन के फ्यूल और इग्निशन सिस्टम को भी अच्छी स्थिति में रखने की कोशिश करनी चाहिए। 

बाइक चलाते समय पेट्रोल की बचत कैसे करें?

आपको अपनी बाइक के लिए सही टायर प्रेशर, उचित मेन्टेन्स और सर्विस को बनाए रखने की आवश्यकता पड़ेगी, और इसके साथ ही आपको फ्यूल के खपत को कम करने के लिए भी बाइक चलाते समय क्लच ओवरराइड से बचने की कोशिश करनी चाहिए।