भारत में ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएं?
आज ज्यादातर लोग ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते हैं। लेकिन दुर्भाग्यवश, ऑनलाइन पैसे कमाने के उपयुक्त तरीकों को तलाशना आसान नहीं होता है, क्योंकि इंटरनेट पर बहुत सी फ़ेक एजेंसी, स्कैम और फ्रॉड मौजूद हैं।
हालांकि, अगर आप सावधानीपूर्वक साइट की रीसर्च करके साइनअप करते हैं, तो आपको ऑनलाइन पैसे कमाने के कई तरीके पता चल सकते हैं, जिनमें से बहुत में तो आपको किसी तरह का निवेश करने की जरूरत भी नहीं पड़ने वाली है।
ऑनलाइन पैसे कमाने के 12 तरीके
1. इंश्योरेंस पीओएसपी (POSP) के तौर पर काम करें
पीओएसपी (प्वाइंट ऑफ़ सेल्स पर्सन) बनकर आप आसानी से ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं। इस तरह के इंश्योरेंस एजेंट इंश्योरेंस कंपनी के साथ काम करते हैं और उनकी इंश्योरेंस पॉलिसी बेचते हैं। इस काम के लिए आपको बस स्मार्टफ़ोन और अच्छे इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत पड़ेगी, और आप घर बैठे आसानी से यह जॉब कर सकते हैं।
इंश्योरेंस पीओएसपी बनने के लिए, आपकी आयु 18 वर्ष से ज्यादा होनी चाहिए और आपको 10वीं पास होना चाहिए, इसके साथ ही आपने आईआरडीएआई से 15 घंटों का प्रशिक्षण प्राप्त किया हो। आपकी आमदनी कमीशन के आधार पर होती है। आप जितनी ज्यादा पॉलिसी बेचते हैं, उतने ही अधिक पैसे कमा सकते हैं। पीओएसपी एजेंट बनने के स्टेप, आवश्यकताएं और नियम के बारे में यहां जानें।
2. फ़्रीलांसिंग वाले काम ढूंढें
ऑनलाइन पैसे कमाने का दूसरा सबसे अच्छा तरीका है फ्रीलांसिंग करना। जो लोग प्रोग्रामिंग, संपादन, लेखन, डिजाइनिंग वगैरह काम बेहतर ढंग से कर सकते हैं, वे Upwork, PeoplePerHour, Kool Kanya, Fiverr या Truelancer जैसे पोर्टल पर काम तलाश सकते हैं जहां कई तरह के व्यापार अपने काम के लिए फ्रीलांसर की तलाश में रहते हैं। आपको बस इनमें से एक या अधिक पोर्टल में रजिस्टर करना होगा (आम तौर पर बहुत कम कीमत पर), आप किस प्रकार का काम कर सकते हैं, इस आधार पर आप फ्रीलांसर के तौर पर ज्यादा कीमत देने वाले प्रोजेक्ट पर काम कर सकते हैं।
3. लेखन का काम करने की कोशिश करें
अगर आप अच्छा लिख सकते हैं, तो आप कंटेंट राइटिंग से ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं। बहुत सी कंपनियां इन दिनों अपने कंटेंट का काम आउटसोर्सिंग से करवाती हैं। आप ऑनलाइन काम देने वाली वेबसाइट में खुद को रजिस्टर करवा सकते हैं, जैसे, Internshala, Freelancer, Upwork और Guru। यहां आप राइटर के तौर पर अपनी प्राथमिकताएं तय कर सकते हैं और कंपनियों के लिए ब्रांड, फ़ूड, ट्रेवेल, और अन्य विषयों पर लिखकर या केवल उनके आर्टिकल का संपादन करके भुगतान प्राप्त कर सकते हैं।
4. ब्लॉगिंग शुरू कर सकते हैं
अगर आपको लिखना पसंद है लेकिन आप दूसरों के लिए कंटेंट राइटर के तौर पर काम नहीं करना चाहते हैं तो आप अपना ब्लॉग लिखना शुरू कर सकते हैं। WordPress, Medium, Weebly या Blogger जैसी ब्लॉगिंग साइट फ्री और पेड, दोनों तरह की सेवाएं देती हैं। बुक रिव्यू, फूड रेसेपी, ट्रेवेल, हस्तशिल्प वगैरह में से अपने रुझान को समझने के बाद, आप इन विषयों पर लिखना शुरू कर सकते हैं।
एक बार आपकी साइट को विजिटर मिलना शुरू हो जाएं, फिर आप विज्ञापन के जरिए पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं। आपकी साइट पर आपने वाले लोगों की संख्या और रीडरशिप के आधार पर, आप अपने एड स्पेस पर ₹2000-15,000 प्रतिमाह कमा सकते हैं।
5. अपने डिजिटल प्रोडक्ट बेचें
अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर, आप उन वस्तुओं के डिजिटल प्रोडक्ट भी बेच सकते हैं जिनके बारे में आपने लिखा है जैसे कि रेसेपी या क्राफ़्ट के इंस्ट्रक्शन। इनमें ऑडियो, वीडियो कोर्स, ई बुक, डिजाइन टेंप्लेट, प्लगइन, पीडीएफ, प्रिंट करने वाली या यूएक्स किट शामिल हैं।
आप ऐसे डाउनलोड या स्ट्रीमिंग करने वाले मीडिया को Amazon, Udemy, SkillShare या Coursera जैसी साइट पर भी बेच सकते हैं। चूंकि आपको एक ही बार अपने प्रोडक्ट को तैयार करना होता है, और आप उसे जितनी बार चाहें उतनी बार बेच सकते हैं, इसलिए आपके पास अपने अनोखे प्रोडक्ट के लिए बेहतर मार्जिन की संभावना होती है।
6. ऑनलाइन ट्रांस्लेशन का काम तलाशें
अगर आपको कई तरह की भाषाएं आती हैं, तो आप ट्रांस्लेशन का काम करके भी ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं। इस वैश्विक युग में, वॉएस मेल, पेपर, सबटाइटल वगैरह बहुत सी चीजों के ट्रांस्लेशन के लिए ट्रांस्लेटर की जरूरत पड़ती है। आपको इस तरह का काम खास ट्रांस्लेशन एजेंसी या फ्रीलांसिंग पोर्टल के माध्यम से मिल सकता है जैसे, Freelance India, Upwork या Truelancer।
आपकी आमदनी इस बात पर निर्भर करती है कि आपको कितनी भाषाएं आती हैं, और एक तरफ जहां आप भारतीय भाषाओं की जानकारी रखने भर से ठीक ठाक पैसे कमा सकते हैं, वहीं विदेशी भाषाओं (जैसे, फ़्रेंच, रशियन, स्पैनिच या जापानी) का ज्ञान होने पर आप और भी अच्छे पैसे कमा सकते हैं और आपको इनका सार्टिफिकेट भी मिल सकता है। आम तौर पर आपको प्रति शब्द के हिसाब से भुगतान प्राप्त होता है जो भाषा पर निर्भर करते हुए ₹1 से ₹4 तक हो सकता है।
7. ऐप और वेबसाइट के रिलीज होने से पहले बीटा टेस्टिंग करें
इन दिनों सबके पास स्मार्टफ़ोन और कंप्यूटर है, इसलिए ऐप और वेबसाइट को टेस्ट करके आप आसानी से ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं। ऐप डेवेलपर और कंपनियां अपने यूजर को अपने नए प्रोडक्ट की वजह से परेशान नहीं करना चाहती हैं, इसलिए वे ऐसे यूजर नियुक्त करती हैं जो ‘बीटा टेस्टिंग’ कर सकें। BetaTesting, Tester Work,
Test.io या TryMyUI जैसी साइट्स इस तरह के काम देती हैं।
आपको बस इन साइट या ऐप को टेस्ट करके अपना अनुभव बताना होता है, या फिर ऐसी कमियों को पहचानना होता है जिन्हें ऐप या वेबसाइट के लोगों तक पहुंचने से पहले ठीक किया जा सके। बीटा टेस्ट किए जाने वाले प्रोडक्ट और इस प्रक्रिया में आपके अनुभव के आधार पर आप हर बार ₹1000 से ₹3000 तक कमा सकते हैं।
8. ट्रेवेल एजेंट के तौर पर काम करें
ट्रेवेल एजेंट या ट्रेवेल प्लानर बनने की ओर ज्यादा लोगों का ध्यान नहीं है लेकिन इस जॉब से ऑनलाइन अच्छा पैसा कमा सकते हैं। अब ट्रेवेल बुकिंग ऑनलाइन की जा सकती है, इसलिए यह उन लोगों के लिए थोड़ा मुशकिल हो सकता है जो अपने काम में व्यस्त रहते हैं या फिर इंटरनेट की बहुत ज्यादा समझ नहीं रखते। इसलिए ऐसे बहुत से लोग हैं जो अपने इस काम के लिए ट्रेवेल एजेंट की तलाश में रहते हैं।
आप Upwork, AvantStay या Hopper जैसी साइट्स के साथ काम कर सकते हैं या फिर सेल्फ़ इम्पलॉएड ट्रेवेल एजेंट भी बन सकते हैं। दोनों ही सूरत में, आपकी कमाई आपके क्लांइट या कंपनी के आधार पर होगी जिनके लिए आप काम करेंगे।
9. डेटा एंट्री जॉब तलाशें
डेटा एंट्री जॉब घर बैठे पैसे कमाने का एक और अच्छा विकल्प है। इस तरह की जॉब ऑनलाइन कंप्यूटर के माध्यम से की जा सकती है, आपको इसके लिए बस एक्सेल और माइक्रोसॉफ्ट टूल की जानकारी होनी चाहिए। आपको एक भरोसेमंद साइट पर रजिस्टर करना होगा जैसे Axion Data Entry Services, Data Plus, Freelancer या Guru। इसके बाद आप दुनिया भर से डेटा एंट्री जॉब प्राप्त करना शुरू कर देंगे। वे आपको डेटा सोर्स का लिंक या ईमेल और उससे संबंधित निर्देश भेजेंगे। इस तरह की जॉब से आप प्रति घंटा ₹300 से ₹1500 तक कमा सकते हैं (अपनी जानकारी उन तक ट्रांस्फर करने से पहले जान लें कि वे कितने भरोसेमंद हैं।)
10. ऑनलाइन ट्यूशन पढ़ाएं
अगर किसी विषय पर आपके पास पर्याप्त ज्ञान है, या आप कॉलेज छात्र हैं, तो आप ऑनलाइन ट्यूशन पढ़ाकर पैसे कमा सकते हैं। हर वर्ग के छात्रों को तमाम विषय जैसे, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान, इतिहास यहां तक कि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए ऑनलाइन ट्यूटर की तलाश रहती है। आप कौन सा विषय पढ़ाते हैं और आपके अनुभव के आधार पर आप प्रति घंटा ₹ 200 से ₹500 तक कमा सकते हैं।
आप Udemy या Coursera जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का चुनाव करके साइनअप कर सकते हैं, या फिर आप अपने सोशल सर्किल में भी लोगों तक अपनी पहुंच बना सकते हैं।
11. स्टॉक में निवेश करें
बहुत से लोग स्टॉक मार्केट में पैसे लगाने से बचते हैं, लेकिन ऑनलाइन पैसे कमाने का यह एक बेहतरीन तरीका है। जब आप स्टॉक में निवेश करते हैं, तो आप बस एक कंपनी के शेयर खरीदते हैं, और जब उस कंपनी के शेयर की कीमत बढ़ जाती है, तो आपको कंपनी उसका डिविडेंट देती है।
एक तरफ जहां स्टॉक जोखिम से भरे हो सकते हैं (कंपनी जब अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाती, तो शेयर की कीमत घट सकती है), लेकिन आप अपने पोर्टफोलियो को बेहतर बनाकर इस जोखिम को कम कर सकते हैं। कई लाभकारी शेयर होने पर, आप ऑनलाइन काम करते हुए अच्छा डिविडेंट कमा सकते हैं।
12. खुद के लिए एफिलिएट मार्केटिंग का काम तलाशें
एफिलिएट मार्केटिंग ऑनलाइन पैसे कमाने का एक और अच्छा तरीका है। अगर आपके पास किसी सोशल मीडिया वेबसाइट, ब्लॉग पर अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है या आपकी मेल लिस्ट बहुत लंबी है, तो यह तरीका बहुत अच्छा काम करता है, और आप बिना किसी निवेश के ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं।
एफिलिएट मार्केटिंग में आप किसी ब्रांड या कंपनी जैसे एमेजन के एफिलिएट बन जाते हैं, और आप उनके प्रोडक्ट को अपने फॉलोअर या रीडर में प्रोमोट करने लगते हैं साथ ही आपको अपनी साइट पर उस प्रोडक्ट का लिंक भी देना होता है। इसके बाद आपको कमीशन मिलना शुरू हो जाता है। जितने ज्यादा लोग आपका दिया लिंक इस्तेमाल करते सामान खरीदते हैं, आपको उतनी ज्यादा कमाई होती है।
बीते कुछ वर्षों में हम सबका जीवन बहुत ज्यादा प्रभावित हुआ है, लेकिन आपने यह भी देखा होगा कि इस दौरान कितने ही लोग अपनी हॉबी के जरिए ऑनलाइन पैसे कमाने लगे।
जो लोग ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते हैं, उनके लिए ढेरों विकल्प हैं। आप आसानी से अपनी पसंद और ज्ञान के अनुसार काम ढूंढ सकते हैं, और अपने खाली समय में ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं। ये स्टूडेंट, होम मेकर, रिटायर हो चुके लोग, और जिनके पास पहले से ही जॉब उपलब्ध है, उनके लिए ऑनलाइन पैसे कमाने का बेहतरीन विकल्प है।
फ्रॉड वेबसाइट और कंपनियों से सावधान रहें।
- रजिस्टर करने से पहले साइट को अच्छे से देखें, लोगों के रिव्यू और कमेंट पढ़ें।
- अगर किसी वेबसाइट में ज्यादा देर तक काम करने की बात कही जाती है, लेकिन आपको इसका उपयुक्त भुगतान नहीं करते तो उन्हें नजरअंदाज करना बेहतर है।
- अपनी निजी जानकारी ऑनलाइन शेयर करने से पहले, थोड़ी सावधानी बरतें।
- और किसी भी कॉन्ट्रैक्ट को साइन करने से पहले उसे अच्छी तरह पढ़ें।