भारत में घर से काम करते हुए पैसे कैसे कमाएं?
बहुत से लोग अभी भी कोरोना का असर महसूस कर रहे हैं। कुछ लोग घर में की जाने वाली एक्टिविटी की तलाश कर सकते हैं, तो कुछ लोग ये भी सोच सकते हैं कि पैसे कैसे कमाए जाएं। इन दोनों को क्यों न आपस में मिला दिया जाए?
ये सुनने में जितना आसान लग रहा है, उतना ही है भी। ऐसे बहुत से तरीके हैं, जिनके साथ आप घर से ही पैसे कमा सकते हैं। कई ऐसे तरीके भी हैं, जिनमें पैसे निवेश करने की जरूरत भी नहीं होती है। इंटरनेट पर ऐसी बहुत सी ऑनलाइन और ऑफलाइन जॉब हैं, जिनके साथ आप बिना निवेश किए घर से ही पैसे कमा सकते हैं।
घर से पैसे कमाने के 15 तरीके
1. इंश्योरेंस पीओएसपी बनें
घर से पैसे कमाने के सबसे अच्छे तरीकों में शीर्ष पर आता है पीओएसपी (पॉइंट ऑफ़ सेल्सपर्सन) का काम। पीओएसपी एक तरह का इंश्योरेंस एजेंट होता है, जो ग्राहकों को इंश्योरेंस पॉलिसी बेचने के लिए इंश्योरेंस कंपनी के साथ काम करता है। इसमें किसी भी तरह का निवेश और समय सीमा नहीं होती है। इसके साथ आप घर से ही ऑनलाइन काम भी कर सकते हैं।
इसके लिए आपको सिर्फ 18 साल की उम्र से ज्यादा का होने के साथ दसवीं पास भी होना चाहिए। इसके बाद आप आईआरडीएआई की ओर से ऑफर की जाने वाली 15 घंटे की अनिवार्य ट्रेनिंग पूरी करके लाइसेंस पा सकते हैं। और क्योंकि आपकी कमाई कमीशन पर आधारित होगी, आप जितनी ज्यादा पॉलिसी बेचेंगे, उतनी ही तेजी से आपकी कमाई भी बढ़ेगी।
2. कंपनियों को परामर्श दें
अगर आपको हेल्थकेयर, बिजनेस, आईटी और ऐसे ही दूसरे प्रोफेशनल क्षेत्रों का अनुभव है, तो आप पेशेवर लोगों और कंपनियों को परामर्श देने का काम कर सकते हैं। आप उनको अपनी सेवाएं पार्ट टाइम, फुल टाइम या फिर कांट्रेक्ट के आधार पर भी दे सकते हैं। आप इस तरह की नौकरियों को जॉब साइट जैसे Upwork, LinkedIn वगैरह में ढूंढ सकते हैं। अनुभव और काम के क्षेत्र के आधार पर आप अच्छे पेमेंट वाली कंसलटेंसी जॉब पा सकते हैं।
3. छात्रों को ट्यूशन पढ़ाएं
कॉलेज स्टूडेंट या किसी खास क्षेत्र में जानकारी वालों के लिए आप ऑनलाइन ट्यूटर बन सकते हैं। स्कूल से कॉलेज तक के बहुत से स्टूडेंट अंग्रेजी, गणित, विज्ञान और इतिहास के साथ संगीत और क्राफ्ट के लिए भी टीचर की तलाश में रहते हैं। इनमें से कई प्रतियोगी परीक्षाओं में मदद के लिए भी टीचर ढूंढते हैं। वो विषय जो आप पढ़ाते हैं उस क्षेत्र में आपकी विशेषज्ञता के मुताबिक प्रति घंटे की दर निर्धारित की जा सकती है। ऐसा करके आप ₹200–500 प्रति घंटे तक कमा सकते हैं।
आप ऑनलाइन ट्युटरिंग प्लेटफ़ॉर्म जैसे उडेमी या कोर्सएरा के साथ साइन अप भी कर सकते हैं। या फिर आप फेसबुक और व्हाट्सएप के अपने सोशल सर्किल पर ऐसे लोगों को ढूंढ सकते हैं जिनको ट्युटरिंग क्लास की जरूरत हो।
4. फ्रीलांसर के तौर पर काम करें
फ्रीलांस काम करना घर से पैसे कमाने का एक और पॉपुलर तरीका है। अगर आप राइटिंग, प्रोग्रामिंग, एडिटिंग, डिजाइनिंग या किसी दूसरे स्किल में अच्छे हैं, तो आप ऐसे बिजनेस ढूंढ सकते हैं जिनमें फ्रीलांसर के साथ काम किया जाता हो। आप ऐसे कनेक्शन अपवर्क, पीपलपरआर, फीवर या ट्रूलांसर जैसे पोर्टल पर ढूंढ सकते हैं।
इन पोर्टल पर रजिस्टर करते हुए आपको ऑफर हुए काम के आधार पर कुछ फीस भी भरनी पड़ सकती है। फ्रीलांसर के तौर पर आपको जल्द ही ज्यादा पेमेंट वाले काम भी मिल सकते हैं।
5. ब्लॉगिंग शुरू करें
अगर आप घर से काम करके पैसे कमाने की सोच रहे हैं, तो आप ब्लॉग भी शुरू कर सकते हैं। सिर्फ ब्लॉगिंग साइट जैसे Wordpress, Medium, Weebly या Blogger पर साइन अप कीजिए। इसके बाद आपको अपनी रूचि के क्षेत्र जैसे फ़ूड और रेसिपी, बुक रिव्यू, ट्रेवल आर्ट और क्राफ्ट वगैरह की पहचान करनी होगी।
एक बार जब आपके ब्लॉग पर विजिटर्स के माध्यम से ट्रैफिक आने लगेगा। आप विज्ञापन के माध्यम से पैसे कमा सकते हैं। इस ट्रैफिक, रीडरशिप के आधार पर एड स्पेस के लिए आप ₹2,000-15,000 प्रति महीने तक कमा सकते हैं। इसके अतिरिक्त, आप अपने ब्लॉग पर रेसिपी या क्राफ्ट के लिए निर्देश जैसी चीज़ों की ई-बुक या खास पीडीएफ भी बेच सकते हैं।
6. स्टॉक में निवेश करें
स्टॉक मार्केट में निवेश करके समय के साथ अच्छी कमाई की जा सकती है। जब आप स्टॉक मार्केट में निवेश करते हैं, तो आप कंपनी के शेयर खरीद रहे होते हैं। जब इन शेयर की वैल्यू बढ़ती है, तो आपको कंपनी की ओर से डिविडेंट दिया जाता है। फायदा देने वाले शेयर ज्यादा डिविडेंट देते हैं और ये घर से पैसे कमाने का अच्छा तरीका हो सकते हैं।
याद रखिए स्टॉक मार्केट में निवेश हमेशा ही जोखिम भरा होता है। ऐसा इसलिए है क्योंकि जब कंपनियों का कारोबार अच्छा नहीं चल रहा होता है, तो शेयर की कीमत कम हो सकती है। लेकिन आप इस जोखिम को पोर्टफोलियो में विविधता लाकर कम कर सकते हैं।
7. किराए पर दी जाने वाली संपत्ति में निवेश करें
संपत्ति में निवेश घर से कमाई करने करने का एक और तरीका है। आप घर, ऑफिस, अपार्टमेंट बिल्डिंग और दूसरे तरह के रियल इस्टेट खरीदकर उन्हें किराए पर दे सकते हैं। इस तरह से आपके पास हर महीने नियम से किराए की कमाई आएगी। ये कमाई आपकी खरीदी हुई संपत्तियों की संख्या और प्रकार पर निर्भर करेगी। कमाई किराएदारों की संख्या और किराए की राशि पर भी निर्भर होगी। याद रखिए, वित्तीय जोखिम कम करने के लिए सुनिश्चित करें कि उस संपत्ति को खरीदने से पहले उसका बाजार भी हो।
8. अपने घर या कार को किराए पर दें
अगर आप अलग से संपत्ति पर निवेश नहीं कर सकते हैं, तो सिर्फ किराए पर ही दे दें। आप फिलहाल आपके पास मौजूद संपत्ति से ही कमाई कर सकते हैं। आप ऐसा रेंटल कंपनी जैसे एयरबीएनबी, ट्रिपिंग, वर्बो, 99रूम्ज वगैरह के साथ पार्टनर बनके भी कर सकते हैं।
अगर आप कुछ दिनों के लिए शहर से बाहर जा रहे हैं, तो अपनी पूरी जगह को ही आप किराए पर दे सकते हैं। एक्स्ट्रा कमाई के लिए आप खाली कमरे भी किराए पर दे सकते हैं और अपनी कार भी। आप कितना कमाएंगे, ये आपकी संपत्ति, लोकेशन और पार्टनर रेंटल कंपनी पर निर्भर करेगा।
9. घर पर बने सामान बेचें
हाथ के बने प्रोडक्ट घर से बेचना भी पैसे कमाने का एक तरीका है। इनमें रजाई, खुशबूदार मोमबत्ती, बुटीक साबुन, कैलीग्राफी, पेंटिंग, वॉल हैंगिंग, टेबल मैट और डेकोरेशन आइटम शामिल हैं।
सेलर साइट जैसे Etsy, Facebook Marketplace, Amazon, Flipkart, Ajio और Ebay पर रजिस्टर करके आपको घर पर बने प्रोडक्ट बेचने के ज्यादा मौके मिलेंगे। या फिर आप इन सामान को सीधे उन लोगों को भी बेच सकते हैं जो आपके साथ सोशल मीडिया जैसे फेसबुक और इंस्टाग्राम पर जुड़े हुए हैं। हर तरह से आपकी कमाई प्रोडक्ट की बिक्री और मार्केटिंग स्किल पर निर्भर करेगी।
10. अपने डिजिटल प्रोडक्ट बेचें
आप ऐसे प्रोडक्ट भी बना सकते हैं जो पूरी तरह से डिजिटल हों जैसे डाउनलोड या स्ट्रीम किया जा सकने वाला मीडिया। फिर इन्हें साइट जैसे Amazon, Udemy, Skillshare, Coursera या फिर अपनी वेबसाइट या ब्लॉग पर भी डिस्ट्रीब्यूट करने के साथ बेच सकते हैं।
ऑडियो और वीडियो कोर्स, ई-बुक, प्लग-इन, पीडीएफ, प्रिंटेबल या यूएक्स किट्स जैसी चीजों के साथ आपकी रूचि के हिसाब से तरह-तरह का कंटेंट शामिल किया जा सकता हैं। इस कंटेंट में रेसिपी कलेक्शन, डिजाइन टेम्पलेट या वायरफ्रेम शामिल हो सकते हैं। क्योंकि आपको प्रोडक्ट सिर्फ एक ही बार बनाना है और आप इसे कई बार ऑनलाइन बेच सकते हैं इसलिए आपको खास प्रोडक्ट के लिए अच्छा फायदा मिल सकता है।
11. फ़ूड डिलीवरी सर्विस शुरू करें
वो लोग जो कुकिंग और बेकिंग करना पसंद करते हैं, वो भी घर से पैसे कमा सकते हैं। वो फ़ूड डिलीवरी सर्विस शुरू कर सकते हैं। आप सबकुछ बना सकते हैं जैसे बेक्ड सामान और डेजर्ट से लेकर रोज के पैकेज फ़ूड। इतना ही नहीं आप खास मौकों के लिए खाने की कैटरिंग भी कर सकते हैं।
आप अपना प्रोडक्ट Zomato और Swiggy जैसे प्लेटफॉर्म पर बेच सकते हैं। या फिर इसका विज्ञापन सोशल मीडिया के साथ फेसबुक और व्हाट्सएप पर दोस्तों और परिवार के लोगों के माध्यम से भी किया जा सकता है।
12. ट्रेवल एजेंट या ट्रेवल प्लानर के तौर पर काम करें
ट्रेवल एजेंट या ट्रेवल प्लानर एक ऐसी जॉब है, जिसे हमेशा से कम आंका गया है लेकिन ये घर से काम करके पैसे कमाने का बेहतरीन तरीका है। अब ट्रेवल से जुड़ी सारी व्यवस्था और टिकट की बुकिंग तक ऑनलाइन ही हो जाती है। ये उनके लिए परेशानी की वजह बन सकते हैं जो व्यस्त रहते हैं या जिन्हें इंटरनेट की समझ नहीं है। ऐसे लोग इस काम के लिए ट्रेवल एजेंट की मदद लेते हैं।
इसलिए, अगर आप जानते हैं कि सस्ती फ्लाइट, होटल बुकिंग और अच्छी डील कैसे ढूंढी जाती हैं, तो आप Upwork, AvantStay या Hopper पर साइन कर सकते हैं। या फिर आप खुद भी ट्रेवल एजेंट के तौर पर काम कर सकते हैं। तब आपकी कमाई आपके क्लाइंट और उस कंपनी पर निर्भर करेगी, जिसके लिए आप काम करते हैं।
13. डाटा एंट्री जॉब करें
घर से पैसे कमाने की चाहत रखने वाले लोगों के लिए डाटा एंट्री एक और विकल्प है। इसमें बहुत आराम होता है और ये पार्ट-टाइम काम का अच्छा विकल्प हो सकता है। इसके लिए आपको कंप्यूटर, एक्सेल की जानकारी और माइक्रोसॉफ्ट टूल की जरूरत होगी। इसके साथ आपको सटीकता पर भी ध्यान देना होगा।
इसके बाद आप विश्वसनीय साइट जैसे Axion Data Entry Service, Data Plus, Freelancer या Guru के साथ रजिस्टर कर सकते हैं। इसके बाद आप कंपनी की ओर से डाटा एंट्री जॉब ले सकते हैं (अपनी जानकारी देने से पहले उनकी वैधता की जांच जरूर कर लें)।
14. कंटेंट राइटिंग के माध्यम से
वो लोग जो लिखने और व्याकरण में अच्छे हैं, उनके लिए पैसे कमाने का विकल्प कंटेंट राइटिंग भी है। Freelancer, Upwork, Truelancer, Fiverr और Guru जैसी साइट कई सारे मौके देती हैं। आपको करना ये है कि रजिस्टर करें और कुछ सैंपल आर्टिकल शेयर करें। इसके बाद घर से पैसे कमाने के लिए राइटिंग शुरू करें।
15.एफ़िलिएट मार्केटिंग के माध्यम से
घर बैठकर पैसे कमाने का एक तरीका सोशल मीडिया फॉलोइंग, वेबसाइट, ब्लॉग या बड़ी मेलिंग लिस्ट भी हैं। ये एफ़िलिएट मार्केटिंग के माध्यम बन सकते हैं।
एफ़िलिएट मार्केटिंग के साथ आप दिए ब्रांड या कंपनी जैसे अमेजन के साथ संबद्ध हो जाते हैं। आपको करना सिर्फ ये होता है कि उनके प्रोडक्ट को अपने फॉलोअर्स या रीडर्स के सामने प्रमोट करना होता है। आपको अपनी साइट पर प्रोडक्ट का लिंक भी जोड़ना होता है। फिर आप कमीशन के आधार पर पैसे कमाते हैं। इसके बाद जितने लोग आपका लिंक इस्तेमाल करके प्रोडक्ट खरीदते हैं, उतनी ही ज्यादा आप कमाई करते हैं।
तो, जैसा कि हम देख सकते हैं बस थोड़ा सा ज्यादा प्रोडक्टिव बनकर आप घर पर बैठे-बैठे ही पैसे कमा सकते हैं। इंटरनेट पर ऐसी बहुत सी जॉब हैं जिन्हें आप घर से और बिना निवेश किए ही कर सकते हैं। ये स्टूडेंट, गृहणी, सेवानिवृत्त लोग और उन सबके लिए अच्छा मौका है जो ज्यादा कुछ करना चाहते हैं।
और अगर ऐसा कोई भी काम आपको पसंद आ जाता है, तो ये आपके लिए वो काम होगा, जिसको करते हुए आप कमाई तो करेंगे ही, आपको मजा भी खूब आएगा।
फर्जी एजेंसी, घोटालों, धोखाधड़ी से बचने के लिए निम्न सावधानी जरूर बरतें:
- किसी भी वेबसाइट को रिसर्च करें और साइनिंग अप करने के लिए रिव्यू जरूर देख लें।
- अगर कोई साइट बेवजह व्यक्तिगत जानकारी मांगती है, तो उसे नजरअंदाज करें।
- ऐसी साइट पर भी ध्यान न दें जो ऐसा काम देती हों, जिनमें समय ज्यादा लगे लेकिन भुगतान बेहद कम मिले।
- साइन करने से पहले ऑफर किए गए कांट्रेक्ट को अच्छे से पढ़ें जरूर।