डिजिट इंश्योरेंस करें

आधार कार्ड से जुड़ी धोखाधड़ी: बचने के उपाय और ध्यान रखी जाने वाली बातें

आधार कार्ड धारक बनकर उनकी बायोमेट्रिक या जनसांख्यिकीय जानकारी को बदलने या बदलने की कोशिश करना आधार कार्ड की धोखाधड़ी से जुड़ा अपराध माना जाता है।

इनसे बचने के तरीकों और इस बारे में ज्यादा जानने के लिए पढ़ना जारी रखें।

आधार कार्ड से जुड़ी धोखाधड़ी से बचने के तरीके क्या हैं?

इनसे निम्न तरीकों से बचा जा सकता है:

ओटीपी शेयर करने में सावधानी बरतना

केवल आपके आधार कार्ड नंबर की जानकारी होने भर से आधार से जुड़ी जानकारी के दुरुपयोग के कई मामले सामने आ चुके हैं। हालांकि सुरक्षित रास्ता अपनाते हुए किसी को भी आधार कार्ड नंबर देने से पहले पूछताछ जरूर करें।

आधार नंबर का दुरुपयोग ज्यादातर बार तब होता है जब लोग अपने मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी पर मिले ओटीपी को साझा करते हैं। इसलिए किसी को भी अपना ओटीपी देने से पहले अतिरिक्त सावधानी जरूर बरतें।

बायोमेट्रिक जानकारियों को लॉक करना

आपके आधार में बायोमेट्रिक जानकारियां फिंगरप्रिंट स्कैन, रेटिनल स्कैन और फेशियल इमेज होती हैं। ये बायोमेट्रिक जानकारियां बैंक खाते और मोबाइल नंबर वगैरह से जुड़ी होती हैं।

आधार का इस्तेमाल करके आधार-इनैबल्ड पेमेंट सिस्टम और बैंक के लेन-देन होना आजकल संभव हो गया है। इसलिए ये जरूरी है कि दुरुपयोग को रोकने के लिए बायोमेट्रिक जानकारियों को लॉक कर दिया जाए।

पब्लिक कंप्यूटर पर आधार की डाउनलोडिंग

अगर आप पब्लिक कंप्यूटर पर आधार डाउनलोड कर रहे हैं, तो अपनी डाउनलोड की हुई फाइल कंप्यूटर और इसके रीसायकिल बिन से भी ध्यान से डिलीट कर दें।

आधार कार्ड से जुड़ी धोखाधड़ी के बढ़ते मामलों के चलते ऊपर बताई गई सावधानियों को ध्यान में रखना और उसी के हिसाब से काम करना जरूरी है।

आधार कार्ड डाटा के गलत इस्तेमाल को रोकने के लिए इन बड़ी सावधानियों के अलावा आप कुछ अन्य तरीके भी अपना सकते हैं। ये निम्न हैं:

  • मास्क्ड आधार कार्ड का इस्तेमाल एक विकल्प है

  • आगे किसी भी तरह के भ्रम रोकने के लिए मोबाइल नंबर अपडेट करना

  • आधार कार्ड की ऑथेंटिकेशन हिस्ट्री की बीच-बीच में जांच करना

  • लेने से पहले आधार कार्ड की जानकारियों को  जांचना

आधार कार्ड धोखाधड़ी से जुड़े अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

आधार कार्ड से जुड़ी धोखाधड़ी की रिपोर्ट मैं कैसे कर सकता हूं?

आधार कार्ड धारक यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट के 'शिकायत दर्ज करें' सेक्शन में शिकायत दर्ज करा सकते हैं। आधार सेवाओं से जुड़ी शिकायत और सवालों के लिए help@uidai.gov.in पर ईमेल भी भेजी जा सकती है।

क्या चुराए गए आधार कार्ड का दुरुपयोग किया जा सकता है?

चुराए हुए आधार कार्ड के दुरुपयोग की संभावना बहुत कम होती है क्योंकि सिर्फ आधार नंबर का दुरुपयोग करना आसान नहीं होता है।

कैसे पहचानें कि मेरे आधार कार्ड का दुरुपयोग हो रहा है या नहीं?

आप यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट या एम आधार ऐप पर अपनी हिस्ट्री में ये जांच कर सकते हैं।